बारू, वो नेपाली कुत्ता जो इंसानों को पछाड़कर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर आया!

Tripoto
23rd Sep 2019
Photo of बारू, वो नेपाली कुत्ता जो इंसानों को पछाड़कर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर आया! 1/3 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

हड्डियाँ जमाने वाली ठंड से मुठभेड़ करके आगे बढ़ने वाले पर्वतारोहियों की दास्तान लोगों को प्रेरित कर देती हैं | रिकॉर्ड कायम करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आकर पहाड़ों की चोटियाँ नापते हैं | लेकिन एक कुत्ता भी चोटियाँ नापने के मिशन में पीछे नहीं हैं, ये जानकर आपको कैसा लगेगा ?

एक नेपाली कुत्ते ने एक अभियान दल के साथ दोस्ती कर ली और पीछे-पीछे 23,000 फीट तक हिमालय की ऊँचाई पर चढ़ गया | 23,389 फीट की ऊँचाई पर माउंट एवरेस्ट के दक्षिण में बारुन्से शिखर को नापने वाला ये पहला कुत्ता भी है और अपने आप में पहले कारनामा भी |

सिएटल के एक माउंटेन गाइड, डॉन वारगाओस्की, काठमांडू के एक समिट क्लब का नेतृत्व कर रहे थे | पीक से लौटते समय उनकी टीम की मुलाकात इस कुत्ते से हुई |

Photo of बारू, वो नेपाली कुत्ता जो इंसानों को पछाड़कर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर आया! 2/3 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कुत्ता तिब्बती मास्टिफ और हिमालयन शीपडॉग का मिक्स ब्रीड है जो मिस्टर वारगाओस्की के साथ काफ़ी घुल मिल गया था | बाद में इस कुत्ते ने तीन सप्ताह तक यात्रा में टीम के पीछे चलता रहा और 9 नवंबर, 2018 को टीम के साथ बारुन्से शिखर सम्मेलन में पहुँच गया |

हिमालयन डेटाबेस, एक संगठन जो नेपाल में चढ़ाइयों का ब्यौरा दर्ज करते हैं, इसके बीर्लिंग ने आउटसाइड मैगज़ीन को बयान दिया " नेपाल में किसी पर्वत की चोटी को फ़तह करने वालों में पहले कभी किसी कुत्ते का ज़िक्र नहीं सुना | मैं बस उम्मीद करता हूँ कि बिना परमिट के बारुन्से चढ़ने के लिए ये कुत्ता मुसीबत में ना पड़ जाए।

Photo of बारू, वो नेपाली कुत्ता जो इंसानों को पछाड़कर माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर आया! 3/3 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शेरपाओं ने भी इस कुत्ते की चढ़ने की काबिलियत को सराहा है | मौत के कई बार करीब होने के बावजूद ये कुत्ता चढ़ाई करने से पीछे नहीं हटा |

इंसानों की ही तरह कुत्ते भी पर्वतों की ऊँचाई पर थकान, सिरदर्द और उल्टी जैसी तकलीफ़ों से ग्रसित हो जाते हैं | सौभाग्य से, इस नेपाली कुत्ते की बनावट ऊँचाई पर चढ़ने के लिए सही थी |

अभियान के बेस-कैंप मैनेजर काजी शेरपा ने इस कुत्ते को गोद ले लिया है और बारुन्से चोटी के बाद इसका नाम बारू रखा है।

हमसे रोज़ यात्रा करने की प्रेरणा लें | 9599147110 नंबर को सेव करके व्हाट्स एप पर मेसेज करें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads