महाबलेश्वर क्यों जाना जब मुंबई के पास ही है शानदार ट्रेक के साथ सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल

Tripoto
Photo of महाबलेश्वर क्यों जाना जब मुंबई के पास ही है शानदार ट्रेक के साथ सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल by We The Wanderfuls

खुश रहना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता? आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जितना स्ट्रेस बढ़ता जाता हैं उतनी ही आपकी छोटी छोटी खुशियों को पाने की ख्वाइशें भी बढ़ती जाती हैं। वैसे भी स्ट्रेस को दूर भगाने का सबसे अच्छा तरीका है, प्रकृति के करीब जाना और बात अगर मौसम की करें तो बारिश के सुहाने मौसम से अच्छा और कुछ हो नहीं सकता, प्रकृति के बेहद करीब जाने के लिए।

मानसून के समय जब प्रकृति भी मानो चारों ओर की हरियाली की सच्ची खूबसूरती दिखाने के लिए अपना HD मोड ऑन कर लेती हैं तब अगर आप भीड़ से दूर घनी हरियाली से भरी जगह जहाँ खूबसूरत बहती नदियां और झरने आपका स्वागत करें, ऐसी जगह जायेंगे तो आपकी सारी नेगेटिविटी और स्ट्रेस कहाँ घूमने निकल जायेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा।

तो अगर आप मुंबई के आस पास हैं और ढूंढ रहे हैं पास की कोई शानदार सुकून भरी और प्राकृतिक खूबसूरती से भरी जगह तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए ही है। तो चलिए बताते हैं आपको इस बेहतरीन जगह के बारे में...

कैसे पहुंचे?

जेनिथ वॉटरफॉल पहुंचना बेहद आसान है। आप मुंबई से सड़क मार्ग के द्वारा खोपोली जो की करीब 73 किलोमीटर दूर है वहां आसानी से पहुँच सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप ट्रैन से खोपोली जाना चाहें तो वो भी विकल्प आपको आसानी से मिल जायेगा। खोपोली रेलवे स्टेशन से जेनिथ वॉटरफॉल ट्रेक का शुरूआती पॉइंट सिर्फ 2 किलोमीटर दूर है। आप अगर ट्रैन या बस से आएं है तो आसानी से खोपोली पहुंचकर ऑटो से इस बिंदु तक पहुँच सकते हैं। यहाँ आपको कई अन्य पर्यटकों के वाहन खड़े दिख जायेंगे। आप भी सही जगह देखकर अपना वाहन पार्क करके आगे ट्रेक पर जा सकते हैं। यहाँ से बेहतरीन प्राकृतिक नज़ारों के साथ आप ट्रेक की शुरुआत कर सकते हैं जो एक आसान ट्रेक है और इसे पूरा करने में आपको करीब 30 से 40 मिनट का समय लग सकता है।

मुंबई से जेनिथ वॉटरफॉल

Photo of ZENITH Waterfall, Khopoli by We The Wanderfuls

ट्रेक की कठिनाई का स्तर और अन्य सावधानियां

आपको बता दें कि जेनिथ वॉटरफॉल का ये पूरा ट्रेक बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों से भरा हुआ है। पूरे ट्रेक में आपको चारों ओर हरियाली और कई जल धाराएं देखने को मिलेगी। ये ट्रेक बिलकुल आसान है और इसे पूरा करने में करीब 30 मिनट से ज्यादा समय आपको नहीं लगना चाहिए।

हालाँकि आपको बता दें कि ट्रेक में आपको बहती जलधाराओं के ऊपर ही चलना पड़ेगा क्योंकि और कोई रास्ता है ही नहीं वॉटरफॉल तक जाने का तो इसलिए आप पैरों में स्पोर्ट्स शूज आदि न ही पहने तो अच्छा रहेगा। इस ट्रेक के लिए फ्लोटर्स एक अच्छा विकल्प रहेंगे। साथ ही आपको बता दें की झरने के नीचे ज्यादा आगे न जाएँ क्योंकि पानी गहरा हो सकता है इसलिए झरने पर पहुँचने के बाद बिना किसी जल्दबाज़ी के सुकून से इस खूबसूरत जगह का आनंद लीजिये।

साथ ही झरने के आस पास आपको कोई खाने पीने की जगहें नहीं मिलने वाली। बस ट्रेक की शुरुआत में जहाँ वाहन वगैरह पार्क होते हैं वहां आपको कुछ छोटी दुकानों पर चाय और भुट्टे वगैरह मिल जायेंगे तो उसी के अनुसार अपने साथ कुछ खाने पीने की चीजें जरूर साथ रखें।

टिकट और प्रवेश समय

जेनिथ वॉटरफॉल जाने के लिए आपको किसी तरह के प्रवेश शुल्क देने की जरुरत नहीं है और साथ ही ऐसा कोई प्रवेश समय भी निर्धारित नहीं है। हालाँकि बेहद तेज़ बारिश में कभी-कभी प्रसाशन द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा कारणों से इस झरने तक जाना बंद कर दिया जाता है।

झरने के पास की अन्य घूमने लायक जगहें

श्री वीरेश्वर महादेव मंदिर ( 2 KM)

इमेजिका वाटर पार्क (2 KM)

कुने वॉटरफॉल (13 KM)

तुंगरली झील (18 KM)

इसके साथ ही आप जेनिथ वॉटरफॉल से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर स्थित लोनावला में कई शानदार जगहों पर भी जा सकते हैं।

यहाँ जाने का बेस्ट समय

खोपोली और लोनावला वैसे आप साल में किसी भी समय जा सकते हैं लेकिन अगर बात करें सबसे बेस्ट समय की तो मानसून में इन जगहों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। साथ ही बारिश के मौसम में इस झरने में पानी का स्तर भी काफी ज्यादा हो जाता है और चारों ओर की हरियाली के साथ ये खूबसूरत दृश्य देखने का अलग ही मज़ा है।

इसके अलावा हो सकता है गर्मी के मौसम में ये झरना पूरी तरह सूख जाये और सर्दियों में भी हरियाली में काफी कमी आ जाती है। हालाँकि जब इस झरने में पानी सूख जाता है तब भी यहाँ कई तरह की पहाड़ी एक्टिविटीज जैसे रॉक-क्लाइम्बिंग, रैपलिंग आदि की जाती है।

तो आपकी अगली मानसून की शार्ट ट्रिप प्लान करने के लिए हमारा ये प्रयास आपको अगर अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को लाइक करना न भूलें।

साथ ही ऐसी बहुत सी जगहों के वीडियो देखने के लिए हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads