हम जब भी कहीं घूमने की प्लानिंग करते हैं, तो पहले एक बजट सेट किया जाता है। इस बजट का बड़ा हिस्सा ट्रैवल डेस्टिनेशन पर पहुंचने से जुड़े साधन जैसे टिकट या फिर पेट्रोल पर जाता है। दूसरी चीजें वहाँ जाकर रहने के इंतजामों पर खर्च हो जाती है। इन सबकी वजह से घूमने-फिरने और खाने-पीने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं और ट्रिप कंजूसी से निकालना पड़ता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो, तो टिकट और होटल की बुकिंग कराते समय पैसे बचाने की कोशिश करें। पैसे कैसे बचा सकते हैं, वो तरीके हमने आपको इस आर्टिकल बताएं हैं।
डील्स के लिए वेबसाइट पर करें साइन अप
टॉप के होटलों में न्यूजलेटर या लॉयल्टी प्रोग्राम होते हैं, जहाँ आप उनकी वेबसाइट पर जाकर डिस्काउंट और प्रोमोशनल डील्स के रूप में खरीद सकते हैं। कई होटल पर्यटकों को अन्य होटलों से बेहतर डील्स देने के लिए त्योहार के मौसम में कई अच्छे-अच्छे पैकेज निकालते हैं। आप इन डील्स का उपयोग कर सकते हैं और बदले में बार्गेनिंग के लिए भी बात कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि डील्स को देखने के लिए आपको होटलों की वेबसाइट पर साइन अप करना पड़ेगा।
डिस्काउंट के लिए होटल डेस्क पर करें कॉल
अगर आप अपने मन पसंद के होटल में ठहरना चाहते हैं, तो उनके हेल्पडेस्क पर कॉल करके उनसे डिस्काउंट या डील्स के बारे में पूछ सकते हैं। इस तरह शायद आपको और ऑफर्स की जानकारी प्राप्त हो सकती है। इस तरह न केवल होटल वाले आपके लिए एक स्पेशल पैकेज बनाकर देंगे, बल्कि आपको कई छूट भी मिल सकती है। साथ ही कॉल पर बात करने से आपसे स्टाफ चेकआउट करने, ब्रेकफास्ट और वाईफाई जैसी सुविधाओं को देने की भी बात कर सकते हैं, जो आपको ऑनलाइन बुकिंग में बिल्कुल नहीं मिलेगी।
होटल में पहले रुकने के बारे में बताएं
होटल वालों को अगर आप बता दें कि आप इस होटल में पहले भी रुके हुए हैं, तो हो सकता है कि स्टाफ आपको डिस्काउंट दे दें। ब्रांड लॉयल्टी से शायद आप कुछ पॉइंट्स जीत सकते हैं।
ऑफ-सीजन करें यात्रा
ऑफ-सीजन के दौरान होटल बुकिंग पैसे बचाने में आपकी पूरी मदद कर सकती है। यदि आपके मन में कोई ऐसा होटल है, जिसमें आप रहना पसंद करेंगे, लेकिन आपके बजट से बाहर है, तो ऑफ-सीजन के दौरान भी होटल बुक कर सकते हैं। होटल वालों के पास गेस्ट ज्यादा न आने की वजह से भी वो पर्यटकों को डिस्काउंट दे देते हैं।
वीकेंड के बजाय सप्ताह के दिनों में रहें
लोग सबसे ज्यादा वीकेंड पर घूमना पसंद करते हैं, जिस वजह से छुट्टी के दिन यहाँ रूम की बुकिंग सबसे ज्यादा रहती है। कोशिश करें की घूमने का प्लान हफ्ते के दौरान रखें, जिस वजह से इस दौरान होटल बुकिंग आपको ज्यादा महंगी नहीं पड़ेगी। अगर आप उनके साथ दो या तीन रात बुक करते हैं तो एक रात वो आपको कॉम्प्लिमेंट्री दे सकते हैं।
होटल बुकिंग ऐप्स का करें इस्तेमाल
एप्स से भी होटल बुक करने से लोगों को कई डिस्काउंट मिल जाते हैं। एप्स सबसे ज्यादा तब और काम आती हैं, जब आपको आखिरी मिनट पर रूम बुक करना होता है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।