तमिलनाडु के मेघामलई में छिपे हैं सुंदर नजारे, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है

Tripoto
Photo of तमिलनाडु के मेघामलई में छिपे हैं सुंदर नजारे, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है by Rishabh Dev

दक्षिण भारत खूबसूरत जगहों की एक खान है। बस हमें जरूरत है कि उन जगहों पर जाने की जिनके बारे में कम लोगों को पता है। आपको साउथ इंडिया की मशहूर जगहों पर जरूर जाना चाहिए लेकिन साथ ऑफबीट जगहों पर जाने के बारे में भी सोचना चाहिए। वैसे तो कई अनछुई जगहों के बारे में घूमते-घूमते पता चल जाएगा लेकिन दक्षिण भारत की एक खूबसूरत जगह पर आपको जरूर जाना चाहिए, मेघामलई

Photo of तमिलनाडु के मेघामलई में छिपे हैं सुंदर नजारे, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है 1/3 by Rishabh Dev

मेघामलई अपने हरे-भरे पहाड़ों के लिए जाना जाता है। यहाँ के पहाड़ मेघामलई के वेस्टर्न घाट रेंज में आते हैं। समुद्र तल से 1,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मेघामलई तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमिली के पास स्थित है। अगर आप भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर किसी जगह पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए तमिलनाडु का मेघामलई बिल्कुल परफेक्ट जगह है।

1. मेघामलई वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी

Photo of तमिलनाडु के मेघामलई में छिपे हैं सुंदर नजारे, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है 2/3 by Rishabh Dev

मेघामलई कुदरत की खूबसूरती का अनमोल खजाना है। इस प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाती है, मेघामलई वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी। मेघामलई 600 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। जहाँ आप घने जंगल और छिपी हुई वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस सैंक्चुरी में चारों तरफ पेड़ ही पेड़ ही है। इस जगह की सुंदरता आपको शांति और सुकून देगी। मेघामलई वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी कई जानवरों और पक्षियों का घर है।

2. मेघामलई फॉल्स

Photo of तमिलनाडु के मेघामलई में छिपे हैं सुंदर नजारे, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है 3/3 by Rishabh Dev

वाटरफॉल किसी की खूबसूरत जगह पर आकर्षण का केन्द्र होते हैं। मेघामलई वाटरफॉल को लैंड फॉल्स के नाम से भी जाना जाता है। जंगलों के बीचों बीच स्थित ये झरना वाकई खूबसूरत है। 190 फीट की ऊँचाई से गिरता ये झरना पानी की मीठा स्वर पैदा करता है। इस जगह पर आप कुछ देर बैठकर आसपास की खूबसूरत देख सकते हैं और प्रकृति के म्यूजिक को सुन सकते हैं।

3. बांध

मेघामलई 6 बांधों का घर है जो घुमक्कड़ों में काफी पॉपुलर हैं। ये डैम मेघामलई की खूबसूरती को देखने का बढ़िया मौका देते हैं। आप यहाँ से मेघामलई को अच्छी तरह से देख पाएंगे। तब आपको समझ आएगा कि तमिलनाडु की ये जगह कितनी खूबसूरत है।

4. चाय के बागान

वैसे तो मुन्नार चाय के बागानों के लिए फेमस है लेकिन मेघामलई में चाय के बागान हैं। इसके अलावा यहाँ पर कॉफी की भी पैदावार होती है। जो इस पहाड़ी जगह को और भी खूबसूरत बना देती है। आप इनके बीच टहल भी सकते हैं और यहाँ के लोगों से इस बारे में जान भी सकते हैं।

क्या करें?

1. ट्रेकिंग

अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो मेघामलई ट्रेकिंग करने का मौका देता है। आप मेघामलई के जंगलों में ट्रेकिंग कर सकते हैं। हो सकता है कि इस दौरान आपको कई छिपी हुई जगहें देखने को मिल जाएं। इस खूबसूरती के बीच ट्रेकिंग करना भी एक अलग एहसास है। इस सुंदरता को देखकर आपको खुशी बढ़ जाएगी।

2. बर्ड वॉचिंग

मेघामलई प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट जगह है। यहाँ आप बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। मेघामलई में पक्षियों की 100 प्रकार की प्रजाति पाई जाती हैं। कुछ बर्ड तो ऐसे हैं जिनके बारे में आपने सुना तक नहीं होगा। बर्ड वॉचिंग के साथ-साथ ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी एकदम परफेक्ट है। अगर आपको एडवेंचर और प्राकृतिक सौंदर्यता से प्यार है तो तमिलनाडु का मेघामलई आपके लिए ही बना है।

कैसे पहुँचे?

वायु मार्गः अगर आप फ्लाइट्स से मेघामलई जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीक मदुरई एयरपोर्ट है। मदुरै से मेघामलई 118 किमी. की दूरी पर है। आप यहाँ से गाड़ी बुक करके अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हैं।

रेल मार्गः यदि आप ट्रेन से मेघामलई जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मदुरै में है। मदुरै से आप रेंटल कार लेकर मेघामलई जा सकते हैं।

सड़क मार्गः मेघामलई तमिलनाडु के बड़े शहरों और कस्बों से कनेक्टेड है। सबसे नजदीकी शहर थेनी है। थेनी से मेघामलई लगभग 49 किमी. की दूरी पर है। तमिलनाडु के लगभग सभी शहरों से आपको मेघामलई के लिए बसें मिल जाएंगी। अगर आप खुद की गाड़ी से जा रहे हैं तब तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

कब जाएं?

तमिलनाडु का मेघामलई हर मौसम में अपनी अलग छाप छोड़ता है। वैसे तो आप कभी भी मेघामलई घूमने जा सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट टाइम मई से अक्टूबर तक का है। मानसून में ये हरी-भरी जगह और भी निखरकर आती है। इसलिए आपको एक बार मेघामलई की यात्रा जरूर करनी चाहिए।

कहाँ रूकें?

अगर आप मेघामलई में मुन्नार और उटी की तरह ही फाइव स्टार होटल और रिजॉट होंगे तो मेघामलई आपके लिए नहीं है। मेघामलई तो बिना लक्जरी के घूमने वालों के लिए है। यहाँ बहुत बड़े-बड़े होटल तो नहीं है लेकिन कई होटल और रिजॉर्ट मे आप ठहर सकते हैं। रात गुजारने के लिए मेघामलई के ये होटल खराब नहीं है।

क्या आपने तमिलनाडु के मेघामलई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads