Meghalaya Series | Northeast, India | How To Reach | Chandubi Lake | Things to Do Near Airport

Tripoto

नॉर्थईस्ट ट्रिप की ये पहली जगह है

एयरपोर्ट से ४० km दूर चाय बगान से निकलती हुई

चांदुबी लेक, कमलों से भरी, हरियाली के बीच सिर्फ ५०

रुपए में आप इस बेहतरीन लेक में बोटराइड का आनंद उठा सकते है

अगर आप गुवाहाटी रुकने वाले है तो सिटी की तरफ जाइए कामख्या देवी टेंपल घूमिए और पलटन बाजार के आस पास कोई होटल लेले, वहां से रेलवे स्टेशन, फैंसी बाजार और जी एस रोड बिल्कुल पास है जहां पर आसाम सिटी का माहोल देखा जा सकता है ..

और अगर आप उसी दिन शिलांग निकलना चाहते है तो बेहतर है सिटी के ट्रैफिक में न घुसते हुए सीधे शिलांग निकल जाए और गुवाहाटी शिलांग के रास्ते में पड़ने वाली उमियम लेक का आनंद दिन दिन में लेले

गुवाहाटी नॉर्थेस्ट का गेटवे है वहां रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट दोनो उपलब्ध है और दोनो के बाहर से ही शिलांग के लिए शेयर टैक्सी मिल जाएगी, लगभग ३ घंटे में आप शिलोंग पउच जाएंगे और वहां से अगले दिन आप की मेघालय की यात्रा शुरू हो जाएगी

How To Reach, Nearest Airport/Station

- Guwahati

How To Reach Shillong:

Guwahati - Shillong

1. Share Taxi

2. Share Bus

3. Self Drive Car From Guwahati

4. Rented Two Wheeler From Guwahati

( Solo/Duo)

5. Booked Vehicle From Guwahati - Guwahati

Which we did and booked from @discovernortheast on daily basis, reliable and very professional drivers - Bittupon now he is our friend, you will see him soon in my vlogs

Stay:

Guwahati: The Ornate (Patlan Bazaar)

Shillong: Shaurya Inn (Police Bazaar)

पुलिस बाजार और पलटन बाजार, जी एस रोड गुवाहाटी और शिलांग के मेन एरिया है जहां आपको शहर की सारी हैपनिंग मिलेगी और बाय वॉक आप एक्सप्लोर कर सकते है इसलिए बेहतर की आप इसी के आस पास होटल ले और ट्रैफिक में फसने से बचे

(I am super active on social media, checkout my stories)

Stay Tuned And Ghumte Rahiye With Ghumakkad_bandi 🛵💨

Instagram: Ghumakkad_bandi

(instagram.com/ghumakkad_bandi/)

Facebook: facebook.com/ghumakkadBandi/

Blog: ghumakkadbandi.com

YouTube: Anjali Indurkhya

(http://appopener.com/yt/xktdffm3d)

(https://www.youtube.com/c/anjaliindurkhya?sub_confirmation=1)

Any contacts given in this blog if you go there please give my reference, They will feel happy about it that I am sharing about them, that is only reason, Many Thanks !!

Watch Meghalaya series on my channel

#northeast

#discovernortheast

#Assamdiaries

#connectingnortheast

#northeastindia

Further Reads