मध्यप्रदेश में 2 महीने चलने वाला है आठवां जल महोत्सव! पानी में मौज़ मस्ती के लिए अभी बनाये प्लान

Tripoto
Photo of मध्यप्रदेश में 2 महीने चलने वाला है आठवां जल महोत्सव! पानी में मौज़ मस्ती के लिए अभी बनाये प्लान by We The Wanderfuls

भारत का हृदय कहा जाने वाला मध्यप्रदेश भारतीय पर्यटन की दुनिया में एक खास स्थान रखता है। यहाँ आपको कई तरह के बहुत से पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं चाहे वो ग्वालियर, ओरछा और महेश्वर के किले हों या फिर खजुराहो के अद्भुत वास्तुकला वाले प्राचीन मंदिर, चाहे वो सतपुड़ा और कान्हा के जंगल हों या फिर पंचमढ़ी की सुन्दर हरियाली से भरी पहाड़ियां... यहाँ आपको ये सब देखने को मिलेगा और इन्हीं के साथ पवित्र नर्मदा नदी और भोपाल की झीलें मिलकर पर्यटन की दुनिया में मध्यप्रदेश का हमेशा एक खास स्थान बनाये रखती हैं।

इसी मध्यप्रदेश में हर वर्ष दिसंबर-जनवरी के महीने में देश का सबसे बड़ा जल-महोत्सव भी आयोजित किया जाता है। इस अद्भुत जल-महोत्सव में टेंट सिटी में कुछ दिन गुजरने के साथ ही अनेक तरह के वाटर स्पोर्ट्स का आनंद आप ले सकते हैं जिस वजह से यह जगह मध्यप्रदेश का मिनी गोवा भी कहलाया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको इसी जल-महोत्सव के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं...

जल महोत्सव, हनुवंतिया

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में हनुवंतिया टापू पर हर साल करीब 2 महीने चलने वाला एक बेहद शानदार वॉटर कार्निवाल 'जल महोत्सव' आयोजित किया जाता है। मध्यप्रदेश के प्रसिद्द इंदिरा सागर बाँध के तट पर एक खूबसूरत टेंट सिटी का निर्माण किया गया है जहाँ 2 महीने तक लाखों पर्यटक इस शानदार और देश के सबसे बड़े वॉटर कार्निवाल का आनंद उठाते हैं। हनुवंतिया टापू पर लगने वाली टेंट सिटी करीब 10 एकड़ में फैली होती है जिसमें करीब 100 टेंट लग्जरी सुविधाओं के साथ आपके लिए फैमिली के साथ कुछ यादगार समय बिताने के लिए एक अद्भुत स्थान बन जाते हैं। यहाँ आप इन आरामदायक और सुन्दर दिखने वाले टेंट में झील किनारे शानदार छुट्टियां बिताने के अलावा यहाँ के स्वादिष्ठ भोजन, कई सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम, अनेक तरह के वॉटर और एयर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं।

यहाँ होने वाली रोमांचक गतिविधियां

जैसा कि हमने आपको बताया कि यहाँ टापू पर बने टेंट में रुकना ही एक खूबसूरत अनुभव रहता है जहाँ आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कुछ दिन सुकून से शहरों की भीड़-भाड़ और शोर-गुल से दूर यहाँ बिता सकते हैं। इसके अलावा भी यहाँ कई तरह के पानी वाले खेल जैसे कि जॉर्बिंग, जेट स्की, क्रूज़, स्पीड बोट, बम्पर राइड, बनाना राइड आदि का आनंद आप ले सकते हैं। इन वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा भी आप इस जल-महोत्सव में अनेक तरह की हवा वाली रोमांचक गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं जैसे कि हॉट एयर बैलून कि सवारी, लैंड पैरासेलिंग, पैरामोटर शॉर्ट फ्लाइट, पैरामोटर लॉन्ग फ्लाइट और इन सब के साथ एटीवी बाइक वगैरह का मजा भी आप इस महोत्सव में ले सकते हैं। इन सभी एक्टिविटीज करने के लिए उचित मूल्य के टिकट की व्यवस्था की जाती है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटीज का मजा ले सकें।

जल महोत्सव 2023 कब होने वाला है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि आम तौर पर हर वर्ष जल महोत्सव मुख्य तौर पर दिसंबर और जनवरी महीने में आयोजित किया जाता है जिसकी शुरुआत 25 नवंबर के आस-पास होती है। इस वर्ष भी मध्य प्रदेश पर्यटन की वेबसाइट के अनुसार जल महोत्सव के आयोजन की तारिख 25 नवंबर 2023 से 25 ​​जनवरी 2024 बताई गयी है हालाँकि यहाँ इस वर्ष विधानसभा चुनाव की वजह से इन तारीखों में कुछ बदलाव हो सकता हैं। इसकी जानकारी आप इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

यहाँ कैसे पहुंचे?

हवाई मार्ग द्वारा

अगर आप हवाई मार्ग से इस जल महोत्सव का आनंद लेने जाने चाहते हैं तो यहाँ से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुँच सकते हैं और फिर वहां से आसानी से टैक्सी वगैरह करके करीब 150 किलोमीटर दूर हनुवंतिया टापू पर पहुँच सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा

इस जल महोत्सव में पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन खंडवा रेलवे स्टेशन है जो कि हनुवंतिया टापू से करीब 50 किलोमीटर दूर है। आपको बता दें कि खंडवा जंक्शन के बड़ा स्टेशन है और यह देश के कई शहरों से अच्छी तरह से रेल मार्ग से जुड़ा है। यहाँ पहुंचकर आप टैक्सी वगैरह से आसानी से 50 किलोमीटर दूर हनुवंतिया टापू पर पहुँच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा

सड़क मार्ग से आप देश में कहीं से भी आसानी से हनुवंतिया टापू पर होने वाले इस जल-महोत्सव में पहुँच सकते हैं। यह टापू खंडवा के साथ ही भोपाल और इंदौर शहर से भी सड़क मार्ग से भी अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। हम अगर आपको सुझाव दें तो यहाँ आप टैक्सी करके या फिर खुद के वाहन के साथ जाएँ तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि हनुवंतिया टापू थोड़ा अंदर के इलाके में है और यहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इतने अच्छे विकल्प आपको नहीं मिलने वाले हैं।

तो अगर आप अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ कुछ समय सुकून से किसी आइलैंड पर एक शानदार माहौल में बिताने के साथ ही कई तरह के वॉटर और एयर स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको यहाँ जरूर जाने चाहिए। इससे जुडी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads