हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन

Tripoto
8th Sep 2022
Photo of हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन by Sachin walia
Day 1

बहुत से घुमक्कड़ी लोग कभी कहीं अच्छी और खूबसूरत जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं तो हमेशा उनके मन और मस्तिष्क पर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की हसीन वादियाँ नजर आने लगती हैं। और उनके दिमाग में घूमने के लिए इन दो राज्यों के इलावा और कोई राज्य नजर नहीं आतें हैं। ऐसा हो भी क्यूँ नहीं, क्योंकि कई घुमक्कड़ी लोग घूमने के लिए इन्हीं दो खूबसूरत जगहों को तवज्जो देता आया है। जिससे कि उन्हें अन्य दूसरे राज्यों की जानकारी नहीं हो पाती है जिससे कि बह घुमक्कड़ी लोग हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती के इलावा और भी जगह को देखने से बंचित हो जातें हैं।

आज हम आपको तमिलनाडु की ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं जो हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती के मामलें में बराबर टक्कर देता है। तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आपको बताते हैं कि तमिलनाडु की वह खूबसूरत जगह कहाँ पर मौजूद हैं।

यह खूबसूरत हिल स्टेशन नीलगिरी में मौजूद है

Photo of हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन by Sachin walia

यह हिल स्टेशन ऊटी से मात्र 1 घंटे की दूरी पर स्थित परिवार, दोस्तों और पार्टनर्स तीनों के साथ जाने के लिए एक सर्वोत्तम स्थान है। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में स्थित इस हिल स्टेशन का नाम मासिनागुडी है। जहां आपको हरे-भरे ऊँचे पहाड़ों के साथ-साथ प्रकृत्ति के खूबसूरत नजारों को करीब से निहारने का आनंद प्राप्त होगा। यहां के हरे-भरे मैदान, झरने, वादियां, पहाड़ और यहां की खूबसूरती पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस हिल स्टेशन की खूबसूरती यहाँ आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध जरूर कर देगी।

हिमाचल और उत्तराखंड की खूबसूरती के बराबर है इसकी खूबसूरती

Photo of हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन by Sachin walia

मासिनागुडी के इस हिल स्टेशन की खूबसूरती आप इसी बात से लगा सकतें हैं कि इस हिल स्टेशन में भी, वह सारी प्राकृतिक खूबसूरती मौजूद हैं जो आपको हिमाचल और उत्तराखण्ड के हिल स्टेशन में मिलती हैं। मासिनागुडी हिल स्टेशन इतना सुंदर है कि आप हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशनों को एक समय के लिए तो भूल ही जाएंगे। जी हां, यहां पर भी आपको वो सारी चीजें देखने को मिलेगीं, जो आप हर हिल स्टेशन पर खोजते हैं। मासिनागुडी के हिल स्टेशन में भी आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़, खूबसूरत वादियां, ठंडी हवाएं और हरियाली भरे मैदानों या जंगलों में सफारी का आनंद ले सकते हैं।

मासिनागुडी का वाइल्डलाइफ

Photo of हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन by Sachin walia

वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए मुदुमलाई राष्ट्रीय नाम का उद्यान मासिनागुडी से महज 16-17 किमी. की दूरी पर स्थित है। जहां आप वन्यजीव अभ्यारण्य भी देखने को मिल जाएगा। जो कि आपकी इस यात्रा को और भी मजेदार बनाने में कारगर साबित हो जाता है। वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए ये स्थान बिल्कुल बेस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है।

Photo of हिमाचल और उत्तराखण्ड की खूबसूरती को भी टक्कर देता है तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन by Sachin walia

प्रकृति की गोद में बसा यह खूबसूरत स्थान प्रकृति और वन्यजीव प्रेमियों के लिए बिल्कुल ही स्वर्ग की तरह है। यहां पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1940 में की गई थी। अब इसे बाघ अभयारण्य भी घोषित कर दिया गया है। जिससे कि घूमने बाले हर घुमक्कड़ी लोगों के लिए मासिनागुडी का हिल स्टेशन परफेक्ट बताया गया है।

मासिनागुडी कैसे पहुँचे?

मासिनागुडी हिल स्टेशन ऊटी से मात्र 70 किमी की दूरी पर स्थित है। वहीं, मैसूर से इसकी दूरी मात्र 90 किमी है।

हवाई यात्रा के लिए: मासिनागुडी से कोयम्बटूर हवाई अड्डा मात्र 150 किमी की दूरी पर है।

रेल्वे स्टेशन के लिए: मासिनागुडी से ऊटी रेल्वे स्टेशन मात्र 70 किमी की दूरी पर है।

मासिनागुडी जाने का सही समय

मासिनागुडी आप अपनी गर्लफ्रेंड या फॅमिली को घुमाने ला सकते हैं। यह हिल स्टेशन घूमने वालों के लिए एक दम परफेक्ट है। मासिनागुडी जाने का सबसे सही समय अक्टूबर से मई तक का रहता है।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएँ

क्या आपने तमिलनाडु में किसी जगह की सैर की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads