गुजरात का कंनयाकुमारी - मांडवी

Tripoto
28th Jun 2014

मांडवी गुजरात के कच्छ जिले में भुज शहर से 60 किमी दूर समुद्र किनारे बसा हुआ एक छोटा-सा शहर हैं जिसे गुजरात का कंनयाकुमारी भी कहा जाता है। मांडवी में घूमने के लिए आप मांडवी बीच, विजय विलास पैलेस और जहाज बनते हुए देख सकते हो।

Day 1

दोस्तों पंजाब के साथ-साथ अब गुजरात भी बहुत पयारा लगता हैं, कयोंकि गुजरात के राजकोट के एक होमियोपैथिक कालेज में अधयापक की नौकरी करता हूं, गुजराती शिक्षक मुझे बहुत प्रेम करते हैं, मैं भी उन्हें जी जान से पढ़ाई कराने की कोशिश करता हूँ, गुजरात यात्रा

मांडवी गुजरात के कच्छ भाग में भुज शहर से एक घंटे की दूरी पर कच्छ की खाड़ी पर एक खूबसूरत शहर है जो मांडवी बीच के लिए मशहूर हैं। यहां पर छोटे समुद्री जहाज और मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बनाए जाते हैं। विजय विलास पैलेस को देखने के बाद हम मांडवी बीच पर पहुंचे, दोस्तों हम पंजाबियों ने जिंदगी में कभी समुद्र तो देखा नहीं तो हम समुद्र देखते ही उसकी तरफ भाग लेते हैं , ऐसे ही मेरे पापा ने किया समुद्र में बहुत दूर तक चले गए, समुद्र की लहरें भी पापा को खींच कर ले गई, मनें और मम्मी ने तो शोर मचा दिया, मम्मी भी परेशान हो गए, अब पापा दिखाई भी नहीं दे रहे थे, एक तो पापा ने चिटटे रंग का कुडता पजामा पाया था और समुद्र का पानी भी सफेद था, लेकिन कुछ समय बाद पापा दिखाई दिए, समुद्र की लहरों में लेटे हुए, समुद्र की लहरें पहले पापा को साथ ले गई, समुद्र की सैर करवा कर वापिस छोड़ गई, तब जाकर हमारी जान में जान आई। यह था हमारा सफर मांडवी बीच का, सारी फैमली ने कुछ यादगार फोटोग्राफी की, बीच पर ही छल्ली खाई जिसे बहुत दोसत भुटटे भी कहते हैं। यहां बहुत अच्छा समय बिताने के बाद हम भुज की बस लेकर आगे बढ़ गए।

कैसे पहुंचे- मांडवी पहुंचने के लिए आपको पहले भुज पहुंचना होगा जो रेलमार्ग से अहमदाबाद, मुंबई आदि शहरों से जुड़ा हुआ है। मांडवी से भुज मात्र 60 किमी दूर हैं। जहां आप बस या टैक्सी से आराम से पहुंच सकते हो। मांडवी में रहने के लिए आपको रुम मिल जाऐंगे।

मांडवी बीच का नजारा

Photo of Mandvi by Dr. Yadwinder Singh

मांडवी बीच पर ऊठ

Photo of Mandvi by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads