हिमाचल प्रदेश में देखने और घूमने लायक अच्छी जगहें ना जाने कितनी ज्यादा होंगी। हमारा हमेशा से यही एक परेशानी का कारण बन जाता है कि पहले मनाली जाएं या फिर कसोल। लेकिन पूरे हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा देखे जानें वाली जगहों का नाम लिया जाए तो उसमें से मनाली और कसोल नाम लिया जाना गलत नहीं होगा।
मनाली और कसोल अपनी-अपनी जगह दोनों ही खूबसूरती के मामलें में अब्बल दर्जे में आते हैं। इसलिए अगर आप पहले मनाली जाएं या कसोल इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि यह दोनों ही जगहें खूबसूरती के लिए पर्यटकों के दिलों में बसी हुई हैं।
कभी भी किसी पर्यटक से पूछा जाए कि वो हिमाचल में कहाँ जाना पसंद करेगा तो मनाली और कसोल यह दोनों नाम पर्यटकों के जेहन में सबसे पहले आते हैं इन दोनों जगहों पर घुमक्कड़ी लोग बार बार आना भी चाहेगा।
मनाली में देखने लायक जगहें
मनाली पहुंचते ही किसी भी पर्यटक का सबसे पहले ध्यान सोलगं घाटी पर पड़ता है और ध्यान पड़ना लाजमी ही है। क्योंकि चारों तरफ ऊंची-ऊंची हरी भरी पहाड़ियों से घिरी सोलगं घाटी की खूबसूरती हर किसी के दिल को मोह लेती है
सोलंग घाटी साल भर खुली रहती है जबकि रोहतांग दर्रा साल में लगभग चार महीने खुला रहता है। मई के अंत तक रोहतांग पास भी खोल दिया जाता है। इस मौसम में तापमान 11 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहता है।
यहां आप लोकप्रिय हडिंबा मंदिर देख सकते हैं, जो देवी हिडिंबी को समर्पित है। कुल्लू स्थित बिजली महादेव मंदिर भी देखने लायक है। जहां प्राकृतिक तौर पर हर साल मंदिर को बिना नुकसान पहुंचाये हुए शिवलिंग पर आकाशीय बिजली गिरती है। जो देखने लायक है।
यहां ब्यास नदी और रायसन नदी में आप रिवर राफ्टिंग और सोलगं घाटी में आप ज़ोरबिंग, पैराग्लाइडिंग, क्वाड बाइक राइडिंग या हेलिकॉप्टर राइडिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। हवाई रोपवे को आप पूरे साल में किसी भी समय एंजॉय कर सकते हैं।
हिमाचल के मनाली में पहला flying रेस्त्रां बनाया गया है जो कि पर्यटन की दृष्टि से मनाली को और चार चांद लगाने में काफी है।
कसोल में देखने लायक जगहें
कसोल जगह अपने आप में कई कुदरती खूबसूरती संजोए हुए है। ट्रैकिंग के मामले में कसोल अब्बल दर्जे में आता है। सबसे अच्छे ट्रेक खीर गंगा और राशोल पास के आसपास हैं। राशोल पास ट्रेक से आपको खूबसूरत घाटियां और धौलाधार पर्वतमाला के सुंदर नजारे देखने को मिल जाएंगे।
चलाल गांव और तोश गांव कसोल के मुख्य आकर्षक केंद्र हैं। इन गांवों की खूबसूरती देखने लायक हैं। यहां का शांत वातावरण और कल - कल बहती हुई नदियाँ आपकी सारी थकान मिटाने के लिए काफी है। यहां की पार्वती नदी में आप रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।
कसोल में ही एक मलाणा गांव है, जिसे भारत के सबसे आखिरी गांव के रूप में जाना जाता है। मणिकरण साहिब कसोल की खूबसूरती को ऊर्जा देने का काम करता है यह कसोल का खूबसूरत मुख्य मंदिर है जहां पर्यटक दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस मंदिर में प्राकृतिक गर्म पानी का झरना बहता है। जो सभी आश्चर्यचकित कर देता है।
वैसे मनाली और कसोल के बीच में खूबसूरती की तुलना की जाए तो यह दोनों ही खूबसूरती के मामलें में बेहतरीन जगहें हैं। आप कभी हिमाचल घूमने निकलें हों तो मनाली और कसोल की खूबसूरती के दर्शन जरूर करें।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत