मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं

Tripoto
11th Jun 2022
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Day 1

हिमाचल प्रदेश में देखने और घूमने लायक अच्छी जगहें ना जाने कितनी ज्यादा होंगी। हमारा हमेशा से यही एक परेशानी का कारण बन जाता है कि पहले मनाली जाएं या फिर कसोल। लेकिन पूरे हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा देखे जानें वाली जगहों का नाम लिया जाए तो उसमें से मनाली और कसोल नाम लिया जाना गलत नहीं होगा।

मनाली और कसोल अपनी-अपनी जगह दोनों ही खूबसूरती के मामलें में अब्बल दर्जे में आते हैं। इसलिए अगर आप पहले मनाली जाएं या कसोल इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि यह दोनों ही जगहें खूबसूरती के लिए पर्यटकों के दिलों में बसी हुई हैं।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

कभी भी किसी पर्यटक से पूछा जाए कि वो हिमाचल में कहाँ जाना पसंद करेगा तो मनाली और कसोल यह दोनों नाम पर्यटकों के जेहन में सबसे पहले आते हैं इन दोनों जगहों पर घुमक्कड़ी लोग बार बार आना भी चाहेगा।

मनाली में देखने लायक जगहें

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

मनाली पहुंचते ही किसी भी पर्यटक का सबसे पहले ध्यान सोलगं घाटी पर पड़ता है और ध्यान पड़ना लाजमी ही है। क्योंकि चारों तरफ ऊंची-ऊंची हरी भरी पहाड़ियों से घिरी सोलगं घाटी की खूबसूरती हर किसी के दिल को मोह लेती है

सोलंग घाटी साल भर खुली रहती है जबकि रोहतांग दर्रा साल में लगभग चार महीने खुला रहता है। मई के अंत तक रोहतांग पास भी खोल दिया जाता है। इस मौसम में तापमान 11 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहता है।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

यहां आप लोकप्रिय हडिंबा मंदिर देख सकते हैं, जो देवी हिडिंबी को समर्पित है। कुल्लू स्थित बिजली महादेव मंदिर भी देखने लायक है। जहां प्राकृतिक तौर पर हर साल मंदिर को बिना नुकसान पहुंचाये हुए शिवलिंग पर आकाशीय बिजली गिरती है। जो देखने लायक है।

यहां ब्यास नदी और रायसन नदी में आप रिवर राफ्टिंग और सोलगं घाटी में आप ज़ोरबिंग, पैराग्लाइडिंग, क्वाड बाइक राइडिंग या हेलिकॉप्टर राइडिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। हवाई रोपवे को आप पूरे साल में किसी भी समय एंजॉय कर सकते हैं।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

हिमाचल के मनाली में पहला flying रेस्त्रां बनाया गया है जो कि पर्यटन की दृष्टि से मनाली को और चार चांद लगाने में काफी है।

कसोल में देखने लायक जगहें

कसोल जगह अपने आप में कई कुदरती खूबसूरती संजोए हुए है। ट्रैकिंग के मामले में कसोल अब्बल दर्जे में आता है। सबसे अच्छे ट्रेक खीर गंगा और राशोल पास के आसपास हैं। राशोल पास ट्रेक से आपको खूबसूरत घाटियां और धौलाधार पर्वतमाला के सुंदर नजारे देखने को मिल जाएंगे।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

चलाल गांव और तोश गांव कसोल के मुख्य आकर्षक केंद्र हैं। इन गांवों की खूबसूरती देखने लायक हैं। यहां का शांत वातावरण और कल - कल बहती हुई नदियाँ आपकी सारी थकान मिटाने के लिए काफी है। यहां की पार्वती नदी में आप रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

कसोल में ही एक मलाणा गांव है, जिसे भारत के सबसे आखिरी गांव के रूप में जाना जाता है। मणिकरण साहिब कसोल की खूबसूरती को ऊर्जा देने का काम करता है यह कसोल का खूबसूरत मुख्य मंदिर है जहां पर्यटक दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इस मंदिर में प्राकृतिक गर्म पानी का झरना बहता है। जो सभी आश्चर्यचकित कर देता है।

Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia
Photo of मनाली या कसोल: पर्यटकों के दिल में बसी ये दोनों जगहें वाकई देखने लायक हैं by Sachin walia

वैसे मनाली और कसोल के बीच में खूबसूरती की तुलना की जाए तो यह दोनों ही खूबसूरती के मामलें में बेहतरीन जगहें हैं। आप कभी हिमाचल घूमने निकलें हों तो मनाली और कसोल की खूबसूरती के दर्शन जरूर करें।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।

जय भारत

Further Reads