मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला

Tripoto
Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

हमारे देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पर्यटकों का स्वर्ग भी कहा जाता है। यहाँ चारों तरफ फैली प्राकृतिक खूबसूरती देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों को यहाँ खींच लाती है। हिमाचल प्रदेश प्रकृति प्रेमियों के लिए तो धरती पर मौजूद स्वर्ग से कम नहीं है लेकिन इसके साथ ही इस अद्भुत प्रदेश को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है जिसकी वजह यहाँ मौजूद अनेकों प्राचीन और धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण स्थानों का होना है।

हिमाचल प्रदेश की तरह ही प्रदेश में स्थित देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक मनाली में प्राकृतिक सुंदरता तो आपको हर जगह भरपूर देखने को मिलेगी लेकिन इसके साथ ही मनाली के आस-पास भी ऐसे कई सैंकड़ों वर्ष पुराने मंदिर हैं जो की धार्मिक दृष्टि से तो बेहद महत्वपूर्ण स्थान हैं ही साथ ही ये मंदिर पौराणिक सुन्दर वास्तुकला के भी शानदार नमूने हैं। साथ ही इनके आस-पास का खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारा भी आपके मन को शांति और सुकून से भर देगा। ऐसे ही एक बेहद प्राचीन मंदिर के बारे के हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं जिसे आपको अपनी अगली मनाली यात्रा में जरूर शामिल करना चाहिए।

गौरी शंकर मंदिर

Photo of Dashal Mahadev temple, Hallan-i by We The Wanderfuls

गौरी शंकर मंदिर, दशाल गाँव- मनाली

जिस मंदिर की हम इस लेख में बात कर रहे हैं वो मनाली से करीब 14 किलोमीटर दूर दशाल गाँव में स्थित है। यह मंदिर 11वीं-12वीं शताब्दी का बताया जाता है और इस मंदिर को आप करीब पुराने समय की सुन्दर वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना भी समझ सकते हैं। यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान शंकर को समर्पित है। मंदिर के दरवाजे, स्तम्भों, शिखर, और दीवारों पर बेहद सुन्दर नक्काशी की गयी हैं और ये बात भी इस मंदिर को अपने आप में बेहद खास बनाती है।

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

मंदिर के दरवाजे पर ऊपर गणेश जी की प्रतिमा बनायीं गयी है और साथ ही गंगा और यमुना की प्रतिमा भी आपको गर्भगृह में प्रवेश से पहले मंदिर के द्वार पर दिखेगी। द्वार के सरदल पर पर नवग्रह विभूषित हैं। साथ ही मंदिर के स्तम्भों पर भगवान विष्णु, ब्रह्म के साथ गन्धर्वों और संगीतकारों की कलाकृतियां चित्रित की गए हैं। इस तरह से गर्भगृह में भी बेहद शानदार नक्काशी की गयी हैं जिन्हे देखते हुए आपके मन में ग्यारहवीं सदी की इस सुन्दर वास्तुकला के लिए प्रेम जरूर जागृत हो जायेगा।

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

हरियाली ओढ़ी पहाड़ियों और खेतों से घिरा है दशाल गाँव

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह अद्भुत मंदिर मनाली शहर के करीब दशाल गाँव में स्थित है। आपको बता दें कि मुख्य सड़क से जब आप दशाल गाँव की तरफ बढ़ते हैं तो अचानक ही आप एक सुकून भरी और प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर जगह पहुँच जाते हैं। मंदिर तक पहुँचने के रास्ते में आपको पारम्परिक हिमाचली जीवनशैली के साथ ही अनेकों फल और सब्जियों के खेती देखने को मिलेगी साथ ही रास्ते में कई सैंकड़ों वर्ष पुराने लकड़ी के घर और मंदिर भी देखने को मिलेंगे। इस सुन्दर गाँव की खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं यहाँ चारों तरफ के खूबसूरत नज़ारे। दशाल गाँव में गौरी शंकर मंदिर के पीछे आपको घनी हरियाली की चादर ओढ़ी पहाड़ियां दिखेंगी और सामने खेतों की हरियाली के साथ दूर दिखते हरे-भरे पहाड़ और बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां। यकीन मानिये भोलेनाथ के आशीर्वाद के साथ बेहद सुकून और शांति से कुछ देर बैठने के लिए इससे बेहतर जगह आपको कहीं और नहीं मिलेगी।

दशाल गाँव में की जाने वाली खेती

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

लकड़ी के वर्षों पुराने घर

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

मंदिर के सामने ही है सनी देओल का आलिशान बंगला

दशाल गाँव की प्राकृतिक खूबसूरती और यहाँ भगवान शंकर की कृपा से जो सकारात्मक ऊर्जा यहाँ चारों तरफ फैली है शायद उसी से मंत्रमुग्ध होकर बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल ने भी यहाँ अपना स्थायी निवास बनाने की सोची होगी। जी हाँ आपको बता दें कि यहाँ मंदिर के सामने ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का आलिशान बंगला है। मंदिर से ही आपको बंगले की झलक दिख जाती है और थोड़ा आगे जाकर आपको घर के सामने बना सुन्दर बगीचा और बंगले का पूरा खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। बंगले की खूबसूरती तो अपनी जगह है लेकिन इसकी लोकेशन उससे भी अधिक लाजवाब है। बैकग्राउंड में दिखती बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियां और चारों तरफ की घनी हरियाली से भरी वादियां इस स्थान को किसी भी प्रकृति प्रेमी के रहने के लिए का एक उत्तम स्थान बनाता है।

सनी देओल का आलिशान बंगला

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

मंदिर के सामने दीखता सुन्दर प्राकृतिक दृश्य

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

कैसे पहुंचे?

दशाल गाँव में स्थित इस मंदिर पहुंचना बेहद आसान है जिसके लिए आप पहले देश के किसी भी हिस्से से बेहद लोकप्रिय हिल स्टेशन मनाली पहुँच सकते हैं। मनाली पहुंचकर आप मनाली-नग्गर रोड पर मॉल रोड से करीब 14 किलोमीटर की दुरी पर स्थित दशाल गाँव तक पहुँच सकते हैं। मनाली से नग्गर की तरफ जाते समय बांयी तरफ दशाल गाँव की ओर जाती एक छोटी सड़क मिलेगी। मुख्य सड़क से करीब आधे से एक किलोमीटर की दुरी पर दशाल गाँव से गुजरते हुए आप गौरी शंकर मंदिर पहुँच जायेंगे। आप चाहें तो नग्गर रोड पर ही अपना वाहन पार्क कर सकते हैं क्योंकि दशाल गाँव की सड़क की चौड़ाई इतनी अधिक नहीं है और साथ ही दशाल गाँव की खूबसूरती का आनंद आपको पैदल इस रास्ते को पार करने में अधिक आने वाला है।

दशाल गाँव में बहती एक जलधारा से खेलती हमारी बेटी इहाना

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

तो मनाली के बेहद करीब अगर आप बाकी के भीड़ भरे स्थानों से दूर भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के साथ बेहद सुकून से प्राकृतिक खूबसूरत वादियों के बीच कुछ समय बिताना चाहते हैं तो आपको दशाल गाँव में स्थित गौरीशंकर मंदिर जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

मंदिर के सामने बैठने का सुन्दर स्थान

Photo of मनाली के खूबसूरत गाँव छिपा है 1000 साल पुराना शिव मंदिर जिसके बगल में है सनी देओल का आलिशान बंगला by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads