दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है!

Tripoto
Photo of मनाली, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

मनाली में लोग आते हैं अपने सुकून की छुट्टियाँ बिताने के लिए। वहीं अगर इस माहौल में ढेर सारे लोग आ जाएँ, तो कैसा लगेगा। तो किसी ऐसी जगह का रुख़ करें जहाँ पर लोग थोड़े कम हों ताकि रहने का आनन्द आप जमकर उठा सकें। द लॉस्ट ट्राइब हॉस्टल इसी जगह का नाम है।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

ट्रैवलर स्तुति अशोक गुप्ता और उनके तीन साथी प्रणय गोहिल, अर्जुनराज नादर और एलेक्ज़ेंडर इस हॉस्टल के मालिक हैं। इस हॉस्टल को घुमक्कड़ों की सुविधा के हिसाब से ही डिज़ाइन किया गया है। स्तुति कहती हैं, “हमारा हॉस्टल ऐसी जगह है, जिसमें दूर का आया हुआ मुसाफ़िर भी अपना घर तलाश सके।”

द लॉस्ट ट्राइब हॉस्टल

किसके लिए है बेस्ट

Photo of द लॉस्ट तरिबे होस्तेल्स, Jagatsukh, Himachal Pradesh, India by Manglam Bhaarat

ठेठ घुमक्कड़ों के लिए, ऐसे लोग जो थोड़ी शान्ति चाहते हैं। बजट ट्रैवलर्स को तो इस जगह से प्यार ही हो जाएगा, और ढेर सारे क्यूट पपी आपका दिल जीत लेंगे।

इसके साथ ही हॉस्टल हर साल अपना आर्ट फ़ेस्टिवल भी आयोजित करता है। तो आर्टिस्टों के लिए तो यह जगह जन्नत है।

प्रॉपर्टी के बारे में

यह हॉस्टल जगतसुख नाम के गाँव में बना है, जो कि मनाली से 6 किमी0 दूर है। यहाँ 60 बेड और एक प्राइवेट रूम है। यह भारत का अकेला ऐसा हॉस्टल है, जहाँ आपको कैप्सूल बेड मिलेंगे। हर कैप्सूल बेड में लाइट और चार्जिंग प्वॉइंट की सुविधा है। ये सारे कैप्सूल बेड लकड़ी की फ़्रेमिंग में आते हैं, जिससे सर्दियों के मौसम में भी आपको रहने में कोई दिक्कत नहीं होती।

श्रेयः बुकिंग

Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat
Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

इसके चारों मालिकों से पूछिए तो अपनी प्रसिद्धि के राज़ के बारे में वो बताते हैं कि उनके यहाँ ट्रैवलर्स का ख़ूब ख़्याल रखा जाता है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता। इस हॉस्टल के साथ हर आर्टिस्ट, म्यूज़ीशियन या फिर कोई आम आदमी भी अच्छी तरह जुड़ पाता है। यहाँ आने वाले लोग अलग-अलग भाषाएँ जानते हैं, कई सारी संस्कृतियों से आते हैं और कई बार तो आपको दूसरे देशों के भी लोग मिल जाएँगे। यही सारी छोटी छोटी बातें इस हॉस्टल को दूसरों से अलग और बेहतर बनाती हैं। एक और बात भी है, जो बहुत अलग है, वो है यहाँ के मेहमान, काम करने वाले, वॉलंटियर और फ़ाउण्डर, सबके साथ समान व्यवहार। कहने में ये बात जितनी छोटी लगे, लेकिन इसका असर बहुत गंभीर है।

कई बार तो यहाँ रुकने वाले महीनों रुककर जाते हैं। अगर आप यहाँ काफ़ी ज़्यादा समय तक रुकते हैं, तो आपके लिए स्पेशल टी-शर्ट आपके नाम के साथ गिफ़्ट की जाती है। ऐसी बहुत बड़ी ट्रैवलर कम्युनिटी है जो इस टी-शर्ट पाकर ट्राइब मेंबर बन चुकी है।

इसके साथ ही अपने ट्रैवलर्स को साथ जोड़े रखने के लिए कुछ कुछ महीनों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। अभी तक द लॉस्ट ट्राइब इसके चार संस्करण निकाल चुका है, जो हर साल मनाली में आयोजित किये जाते हैं।

श्रेयः बुकिंग

Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

श्रेयः बुकिंग

Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

ज़ायका

किचन में यहाँ ब्रेकफ़ास्ट, लंच और डिनर, तीनों की ही सुविधा उपलब्ध है जिसके लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होते हैं। यहाँ पर आपको वेज और नॉन वेज, दोनों ही क़िस्म का खाना मिल जाएगा।

इसके अलावा जो लोग मनाली की गलियों का स्वाद चखना चाहते हैं, उनके लिए भी कोई मनाही नहीं है, कई सारे कैफ़े हैं जहाँ आप अपनी पसन्द का खाना खा सकते हैं।

क़ीमत

सीज़न के हिसाब से एक कैप्सूल बेड की रेंज ₹300 से ₹500 के बीच होती है। इसके अलावा फ़्लैश सेल भी होती रहती है, जहाँ आप दो दिनों तक सिर्फ़ ₹99 में रह सकते हैं, जिसमें ब्रेकफ़ास्ट भी जुड़ा हुआ है।

जाने का सही समय

सर्दियों के मौसम में हवा से टपकती बर्फ़ की फुहारों का आनन्द लेना हो तो दिसम्बर से जनवरी का समय बेस्ट है। वहीं गर्मियों में अपने दोस्तों के साथ निकलना हो तो मार्च से जून का समय बेस्ट है।

Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat
Photo of दिल्ली के पास और मनाली से सिर्फ 6 कि.मी. दूर, ये हॉस्टल हर मुसाफिर के लिए परफेक्ट है! by Manglam Bhaarat

नज़दीक में घूमने के लिए

जगतसुख गाँव में ही और इसके अलावा मनाली में घूमने की ढेरों जगहें है, जहाँ आपको एक बार तो ज़रूर आना चाहिए।

एडवेंचरः इस हॉस्टल में कई लोग एक दिन के छोटे ट्रेक पर जाते हैं। सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है वॉटरफ़ॉल ट्रेक, जहाँ के लिए हर दिन कई मुसाफ़िर आपको मिल ही जाएँगे। इसके अलावा यहाँ से आप माउण्टेन बाइकिंग, राफ़्टिंग, कैंपिंग और पैराग्लाइडिंग के पैकेज भी बुक कर सकते हैं।

कला और संस्कृतिः जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया, यहाँ पर द लॉस्ट ट्राइब नाम का एक मेला लगता है, जहाँ दूसरे देशों से भी आर्टिस्ट आते हैं। इसमें पेंटिंग, डांसिंग और म्यूज़िक के कई कार्यक्रम होते हैं।

दर्शनीय स्थलः ट्रेकिंग और हाइकिंग के अलावा कई सारे गाँव और क़स्बे हैं, जहाँ पर आपको हिमाचल की ज़िन्दगी बख़ूबी देखने को मिलेगी। सबसे नज़दीक की जगह तो मनाली ही है। इसके अलावा कई कैफ़े और पर्यटकों के लिए विशेष जगहें हैं, जहाँ पर आप सुबह से शाम तक अपनी मस्त ज़िन्दगी गुज़ार सकते हैं।

कैसे पहुँचें

हवाई मार्गः सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा भुंतर है, जो कि मनाली से 49 किमी0 और जगतसुख से 51 किमी0 दूर है।

ट्रेन मार्गः सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर है, जो यहाँ से 160 किमी0 दूर है। मनाली के लिए वहाँ से बस टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।

सड़क मार्गः मॉल रोड बस स्टैण्ड यहाँ के सबसे नज़दीकी बस या टैक्सी स्टैण्ड है। वहाँ से यह हॉस्टल 12 किमी0 दूर है। वहाँ से आपको कोई बस या प्राइवेट टैक्सी आसानी से मिल जाएगी।

कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Further Reads