Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद

Tripoto
10th Jun 2022
Photo of Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

खाने के शौकीनों के लिए कोई जगह दूर नहीं होती। अलग-अलग तरह से स्वाद का लुत्फ लेने के लिए फूडी लंबी से लंबी यात्राएं भी करने से परहेज नहीं करते। अगर आप भी ऐसे ही फूडी हैं और एंडवेंचर भी आपको पसंद है तो आपको लेकर चलते हैं हिमाचल प्रदेश के मनाली में, जहां फ्लाइंग रेस्तरां में आप हवा में लटकते हुए अपने भोजन का लुत्फ ले सकते हैं।

हवा में भोजन का लुत्फ

Photo of Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में यह फ्लाइंग रेस्तरां बनाया गया है। यह रेस्तरां जमीन से 160 फीट ऊपर हवा में एक क्रेन के सहारे लटका है, जहां आप अपने भोजन का लुत्फ ले सकते हैं। पर्यटक इस फ्लाई डायनिंग रेस्टोरेंट में बैठकर न केवल कुल्लू के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे, बल्कि रानीसुई, इंद्रकिला, हामटा व रोहतांग की पहाडिय़ों को भी निहार सकेंगे। यह फ्लाई डायनिंग गोवा व नोएडा के बाद हिमाचल में देश का तीसरा फ्लाई डायनिंग बना है।

Fly Dining Restaurant में क्या है खास?

Photo of Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

मनाली में फ्लाइंग रेस्टोरेंट में एक बार में 24 लोगों के बैठने का इंतज़ाम है। इस डेक को हाइड्रोलिक क्रेन के जरिये बांधा गया है। यहां पहुंचने वाले लोगों को हवा में ही खाना परोसा जाता है और इस दौरान शेफ और वेटर भी वहां मौजूद रहते हैं। एक तरह से ये हवा में झूलती डायनिंग टेबल जैसा लगता है। यहां पर रेस्टोरेंट की ओर से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। फ्लाइंग रेस्टोरेंट में एक बार में 45 मिनट की राइड मिलती है।

Flying Restaurant में कितने खर्च करने होंगे?

Photo of Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

रेस्टोरेंट संचालक के मुताबिक रेस्टोरेंट खुलने के बाद से मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों में इसका क्रेज बना हुआ है। रेस्टोरेंट में स्पॉट बुकिंग के अलावा ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा है और यहां पर लंच डिनर के अलावा जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाने के लिए भी आ रहे हैं। फ्लाइंग रेस्टोरेंट में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 3999 रुपये खर्च करने होंगे। फ्लाइंग रेस्तरां में गेस्ट की सुरक्षा के लिए उन्हें सुरक्षा बेल्ट पहनाई जाती है।

भरपूर लुत्फ लेते है पर्यटक

Photo of Manali में खुला हिमाचल का पहला Flying Restaurant, हवा में बैठकर लीजिए लंच और डिनर का आनंद by Pooja Tomar Kshatrani

फ्लाइंग रेस्तरां के मालिक दमन कपूर का कहना है कि यहां आने वाले पर्टयक इस एडवेंचरस एक्सपीरियंस का भरपूर लुत्फ उठाते हैं। यहां पर्यटकों को मनाली का मौसम, खाना और प्राकृतिक नजारे एक साथ मिल रहे हैं। जो सभी के लिए एक नया अनुभव है। इन दिनों मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए ये रेस्टोरेंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फ्लाइंग रेस्टोरेंट के मालिक दमन कपूर भी मानते हैं कि उन्हें अच्छा खास रिस्पॉन्स मिल रहा है और पर्यटकों को नया एक्सपीरियंस देने के लिए ही उन्होंने ये रेस्टोरेंट खोला है। आगे चलकर वो इस रेस्टोरेंट में लाइव म्यूजिक की सुविधा जोड़ने की भी सोच रहे हैं।

क्या आपने मनाली की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads