दिल्ली खरीदारी का सेंटर है और सबसे पुराने से लेटेस्ट तक आपको यहाँ वो सब कुछ देखने को मिल जाएगा, जो आप खरीदना चाहते हैं। दिल्ली में बहुत सी एक्सपर्ट मार्केट हैं, जहाँ महंगे से महंगे कपड़े और ब्रांडेड कपड़े आधे से कम कीमत पर मिलते हैं। लेकिन दिल्ली के मॉल भी ऐसी जगह है, जहाँ आप एक अच्छी और सही डील्स में कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं और अगर आपको कपड़े नहीं लेने हैं, तो क्या हुआ घूम तो सकते ही हैं। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के उन बेस्ट माल्स के बारे में बताते हैं, जिनकी चकाचौंध देखकर लोगों को विदेश में घूमने जैसा महसूस होता है। तो आइए बिना देर किए जानते हैं इन खूबसूरत मॉल्स के बारे में।
दिल्ली में डीएलएफ एम्पोरियो मॉल
देश के सबसे महंगे मॉल में से एक के रूप में जाना जाने वाला, डीएलएफ एम्पोरियो लग्जरी का दूसरा नाम है। 320,000 वर्ग फुट में ये मॉल चार मंजिला तक बना हुआ है और उन लोगों के लिए एक अनूठा खरीदारी अनुभव है जो लग्जरी की बारीकियों को अच्छे से समझते हैं। कुछ ब्रांड जैसे डायर, केनेथ कोल, बरबेरी, डीकेएनवाई, कार्टियर, लुई वीटन, जियोर्जियो अरमानी, सल्वाटोर फेरागामो, ह्यूगो बॉस, बोट्टेगा वेनेटा और वर्साचे जैसे 50 अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों सहित लगभग 130 ब्रांड इस मॉल में मौजूद हैं। इनके अलावा, इस मॉल में विभिन्न भारतीय डिजाइनर जैसे रितु कुमार, तरुण तहिलियानी, निखिल और शांतनु के स्टोर्स भी हैं। मॉल में खरीदारी करने के बाद या घूमने के बाद आप यहाँ कैफे में कई क्रिस्पी और टेस्टी खाना भी खा सकते हैं।
दिल्ली में सेलेक्ट सिटी वॉक
सेलेक्ट सिटी वॉक दिल्ली में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मॉल में से एक है। इस मॉल की सुविधाओं में मल्टीप्लेक्स, किड्स जोन, फूड कोर्ट, कैफे, रेस्तरां और बार शामिल हैं। यहाँ लगभग आपको भारतीय और विदेशी दोनों तरह के ब्रांड के कपड़े और प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे।एचएनएम, ज़ारा, फॉरएवर 21, इस मॉल के प्रमुख आकर्षण हैं। मॉल के बाहर एक ऑउटडोर एरिया भी है जहाँ आप आराम से टहल सकते हैं, साथ ही यहाँ कई सारे फेस्ट भी किए जाते हैं। जब आप खरीदारी करके थक जाएं, तो यहाँ भारतीय से लेकर कॉन्टिनेंटल, स्नैक्स से लेकर डेसर्ट तक हर तरह के फूड आउटलेट मिल जाएंगे।
दिल्ली में डीएलएफ प्रोमेनेड मॉल
डीएलएफ का प्रोमेनेड मॉल दक्षिण दिल्ली के सबसे लोकप्रिय मॉल में से एक है। फिल्म प्रेमियों के लिए डीएलएफ प्रोमेनेड में 7 स्क्रीन वाले डीटी सिनेमाज हैं। इस मल्टीप्लेक्स की कुल बैठने की क्षमता 1140 लोगों की है। बच्चों के लिए, मॉल में किडीलैंड और एक आउटडोर खेल क्षेत्र है। इसमें सिलेक्ट सिटीवॉक के सभी ब्रांड हैं लेकिन यहाँ सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ ज़ारा का स्टोर लोगों का सबसे पसंदीदा स्टोर है। अगर आपको अपने पसंद के कपड़े नहीं मिल पा रहे हैं या साइज के कपड़े मिलना मुश्किल हो रहे हैं, तो आप वसंत कुंज के इस मॉल में जा सकते हैं। ज़ारा, सेफ़ोरा, मार्क्स एंड स्पेंसर जैसे फ़ैशन रिटेल उद्योग में लोकप्रिय नामों के अलावा, मॉल में शनेल ब्यूटी, बीसीबीजेनरेशन, जूसी कॉउचर और हंकेमोलर जैसे विभिन्न हाई-एंड लक्ज़री ब्रांड भी हैं।
दिल्ली में पैसिफिक मॉल
मॉल तक जाना बेहद ही आसान है, आप यहाँ तक पब्लिक या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट किसी भी तरह से बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं। पश्चिमी दिल्ली के टौगोर गार्डन में मौजूद इस मॉल में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय लेबल के 130 से अधिक आउटलेट हैं। मॉल में रखे गए कुछ प्रमुख ब्रांड हैं - टॉमी हिलफिगर, प्रोमोड, ओनली, मैंगो, यूसीबी, केल्विन क्लेन, वेरो मोडा, जैक एंड जोन्स और फ्रेंच कनेक्शन। मॉल के आसपास के एरिया में भी छोटी-मोटी खरीदारी की दुकानें भी स्थापित हो रहिए हैं। यहाँ बच्चों के लिए गेम्स और राइड्स मौजूद हैं और फ़िल्मी प्रेमियों के लिए यहाँ पीवीआर भी है। अगर आप शॉपिंग करने के बाद या खरीदारी करने के बाद अंदर किसी कैफे में खाना पीना करना चाहते हैं, तो हिंग्लिश-कैफे बीच कार और कैसल के बारबेक्यू वाले कई रेस्तरां यहाँ सबसे अधिक पसंद किये जाते हैं।
दिल्ली में वी3एस मॉल
V3S मॉल पूर्वी दिल्ली के मध्य में स्थित है। ब्रांडेड स्टोर से लेकर टेस्टी खाने वाले कैफे या रेस्टोरेंट से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, आपको यहाँ सब कुछ एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगा। तीन मंजिलों में फैला यह मॉल निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है। मेट्रो स्टेशन से सटे होने की वजह से यहाँ आप वीकेंड पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देख सकते हैं। मॉल में कपड़ों के स्टोर्स के अलावा बच्चों के लिए गेम्स एरिया भी है, जहाँ आप सभी एक अच्छा बिता सकते हैं।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े मॉलों में से एक है, जिसका रिटेल स्पेस 2 मिलियन वर्ग फुट है। इसमें 330 ब्रांड हैं जिनमें 100 फैशन ब्रांड, 75 फूड और ड्रिंक ऑप्शन और अनगिनत मनोरंजन गतिविधियाँ शामिल हैं। यह दिल्ली के सबसे बड़े मॉलों में से एक है, जो इसे दिल्ली-एनसीआर में भी सबसे अच्छे मॉलों में से एक बनाता है। ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल में फॉरएवर 21, ज़ारा, स्टीव मैडेन, एचएंडएम और अरमानी जीन्स जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड शामिल हैं। दूसरी मंजिल पूरी तरह से भारतीय ब्रांडों जैसे बीबा, मीना बाजार, कल्पना और अनोखी को समर्पित है। साथ ही यहाँ कई मनोरंजन स्टोर्स भी मौजूद हैं।
अगर आप भी अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मॉल्स में एक बार ज़रूर जाए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।