भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है!

Tripoto

आपमें से कितने लोग 15 अगस्त ऐसे मनाते हैं ?

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 1/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय: sports keeda

मैनें तो हमेशा से 15 अगस्त ऐसे मनाया है :

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 2/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पहले जब इंडिया में रहा करता था, तो ऑफिस की थकान मिटाने के लिए छुट्टी के दिन नींद पूरी किया करता था। 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, मेरे दिल में छुपा देशप्रेमी हमेशा नींद के आगे घुटने तक देता था।

मैं पिछले एक साल से लंदन में काम कर रहा हूँ। और विदेश में एक साल बिताने के बाद अब घर की याद आ रही है। जैसे-जैसे 15 अगस्त पास आ रहा है, अपने देश की भूली-बिसरी यादें मन में उठने लगी हैं।

याद आता है कि 15 अगस्त की मस्ती तो बचपन में ही कर पाते थे।

रेडियो पर विविध भारती के देशभक्ति गाने सुन कर आँख खुलती थी।

दूरदर्शन पर चित्रहार देखते-देखते माँ स्कूल के लिए तैयार कर देती थी।

स्कूल जाने के लिए तैयार होकर आदत के मारे हाथ बस्ते की तरफ जाता...

...फिर याद आता कि आज तो 15 अगस्त है , मतलब बस्ते से आज़ादी।

हुर्रे.....

बिना बस्ता टाँगे स्कूल के लिए घर से निकलते तो क्या हल्का महसूस होता था... यूँ तो स्कूल का नाम सुन कर रोना छूटता था, मगर 15 अगस्त के दिन स्कूल पहुँचने के लिए कदम ज़मीन पर नहीं पड़ रहे होते थे।

रास्ते में लोग गली-चौराहे पर खड़े आपस में हंसी-ठठ्ठा कर रहे होते थे। जिन मोहल्ले वालों को हम जानते नहीं थे, वो भी पापा को आगे बढ़ के आज़ाद दिन की बधाई देते थे। यहाँ लन्दन में तो पड़ोसियों को आपसे कोई मतलब नहीं।

फिर स्कूल पहुँचते तो गेट पर फटा लाउड स्पीकर कर्कश आवाज़ में लोगों को "मेरे देश की धरती" गाना सुना रहा होता था।

गेट से अंदर घुस कर सीधे ग्रीन रूम में जाते जहाँ बाकी के साथी डांस के लिए तैयार हो रहे होते थे। डांस के नाम पर जो बच्चे कमर नहीं हिला पाते थे, वो परेड टीम में शामिल कर लिए जाते थे।

स्कूल के मैदान के किनारों पर परेड ग्रुप के लिए सफ़ेद चौक से लाइनें खींची होती थी। एक तरफ ऊँचा -सा स्टेज बनाया होता था, जिस पर स्कूल के प्रिंसिपल के बैठने के लिए सिंहासन रखा होता था ,और स्टेज के सहारे पास में दर्शकों के बैठने के लिए पंडाल में दरी और प्लास्टिक की कुछ कुर्सियाँ पड़ी होती थी।

प्रिंसिपल झंडा फहराता और ड्रम की बीट पर परेड उसे सलामी देती। इसके बाद आते तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम जैसे डांस, फैंसी ड्रेस, भाषण और कविता प्रतियोगिता।

घर जाते वक़्त स्कूल वाले लड्डू या बूंदी दे कर मुँह मीठा करवाते थे, मगर असली चीज़ तो गेट के बाहर बच्चों का इंतज़ार कर रही होती थी।

गेट के बाहर फेरीवाले अपनी साइकिलों पर गुड्डी के बाल, प्लास्टिक के तिरंगे झंडे, गुब्बारे, मुखौटे और न जाने क्या-क्या लिए बच्चों को लुभाते खड़े होते थे।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 3/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कोई बच्चा मेंढक की तरह टर्र-टर्र बोलने वाली बन्दूक के लिए ज़िद करता ज़मीन पर लोट रहा होता था, तो किसी को बटन दबाते ही 'चल छैया छैया' गाने वाला मोबाइल चाहिए होता था।

इस मिनी मेले से किसी तरह निकल कर बच्चों को घर ले जाने में माँ -बाप के पसीने छूट जाया करते थे।

शाम को दूरदर्शन पर मनोज उर्फ़ भारत कुमार की 'पूरब और पश्चिम' फिल्म ज़रूर आती थी, जिसे देखने मैं अपने दादा के साथ बैठ जाया करता था।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 4/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जब दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था तो सिर्फ एक बार लाल किला जा कर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखा था।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 5/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

लाल किले से माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज़ाद भारत के लोगों को भाषण दे रहे थे। उस वक़्त तो मैनें भाषण प्रथा के बारे में ज़्यादा नहीं सोचा, मगर अब यहाँ बैठे-बैठे इंटरनेट पर पढ़ा कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर भाषण देने की प्रथा सन 1947 से चली आ रही है।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 6/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सन 1947 में आज़ाद भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले से अपना पहला भाषण दिया था ; 'ट्रायस्ट विथ डेस्टिनी' यानी हिंदी में कहें तो 'तकदीर के साथ मुलाक़ात' |

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 7/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

फिर भारतीय सेना की टुकड़ियों ने मंच पर बैठे नेताओं को सलामी दी। NCC के कैडेट्स ने करतब भी दिखाए। स्कूल के प्रोग्राम जैसा ही कुछ हुआ था, बस बड़े स्तर पर।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 8/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अब यहाँ तो गेट पर जाते हुए लड्डू मिलेंगे नहीं, तो हम दोस्तों ने परांठे वाली गली पहुँच कर खूब दबा कर परांठे तोड़े।

यहाँ लन्दन में फास्ट फ़ूड के नाम पर मछली और आलू के तले हुए चिप्स ही मिलते हैं। कोई लन्दन वालों को बताये कि ऐसे भजिये तो हमारे यहाँ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर भी बिकते हैं।

अगर फास्ट फ़ूड ही खाना है तो चांदनी चौक जाओ, जहाँ 100 तरह के तो परांठे ही मिलते हैं।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! 9/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय: इंडिया टुडे .इन

फास्ट फ़ूड का नाम लेते ही कलकत्ता के पुचके और मुंबई की पावभाजी भी याद आ गयी। मुख्य भोजन की बात छोड़िये, भारत में हज़ारों तरह के तो नाश्ते ही मिल जायेंगे।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

परांठे के बाद बारी आयी जामा मस्जिद की फिरनी की। लन्दन के चीज़ केक में वो फिरनी वाली ठंडक और मिठास कहाँ। न ही यहाँ की ब्राउनी से शाही टुकड़े जैसी भाप निकलती है।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शाम को इंडिया गेट पर जवाँ नस्ल खुल कर आज़ादी का लुत्फ़ उठा रही थी। विदेश जाकर महसूस होता है कि अपने देश की आज़ादी को कितना हलके में लेते थे।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

जिस देश ने हमें 200 साल तक गुलाम बना के रखा, वहाँ अपनी ही आज़ादी के दिन गुलाम बना बैठा हूँ।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस बार 15 अगस्त के दिन थोड़ा वक़्त यहाँ की इंडियन कम्युनिटी के साथ बिताने के बाद नेटफ्लिक्स पर अपने देश पर बनी कोई फिल्म ज़रूर देखूँगा।

Photo of भारत में जो 15 अगस्त सिर्फ एक छुट्टी थी, आज विदेश में वही दिन बहुत याद आता है! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आप किस तरह 15 अगस्त मनाने वाले हैं? हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ या अपना अनुभव लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads