महाराष्ट्र के कोंकण में छिपे हैं सुंदर नज़ारे जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं!

Tripoto
Photo of महाराष्ट्र के कोंकण में छिपे हैं सुंदर नज़ारे जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं! by Rishabh Dev

मैं घूमने का शौकीन हूँ और हर बार नई-नई जगह खोजता रहता हूँ। अगर आप भी घुमक्कड़ हैं या बनना चाहते हैं तो आपको बार-बार एक ही जगहों पर नहीं जाना चाहिए। कुछ नई जगहों पर भी अपनी घुमक्कड़ी दिखानी चाहिए। दोस्तों, आपने वेस्टर्न इंडिया के कोंकण की खूबसूरती को देखा है? शायद आपको पता ना हो कि यहाँ समुद्र तट के शानदार नज़ारे हैं। हाल ही में मैंने महाराष्ट्र के रोहा में अपने माता-पिता से मुलाकात की। ये जगह इमेजिका एडलैब्स के नज़दीक है और मुंबई से 124 कि..मी. दूर है। तब मुझे इस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर करने का मौका मिला। तब ही मैंने इस जगह की खूबसूरती को जाना। यहाँ मैं वेस्टर्न इंडिया के कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहा हूँ।

तम्हिनी घाट

पुणे और कोंकण के इलाके में सह्याद्रि रेंज में एक पहाड़ी रास्ते को काटती है। इस घाटी को तम्हिनी घाट कहते हैं। पुणे या मुंबई से आप लंबी ड्राइव करके यहाँ जा सकते हैं। यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। इस सुंदर रास्ते पर आप सारे तनाव और चिंताओं को भूल जाएँगे। इस सुंदत रास्ते को अनुभव करने के लिए आपको इस घाटी तक ड्राइव करके जाना चाहिए।

Photo of कुंडलिका, Mategaon, Maharashtra by Rishabh Dev
Photo of कुंडलिका, Mategaon, Maharashtra by Rishabh Dev

आप यहाँ पर नाइट ट्रेक का भी मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा रास्ते में तम्हिनी का सनसेट प्वाइंट और पीक प्वाइंट है। इस क्षेत्र की सुंदरता से आप चकित रह जाएँगे। इस जगह का मज़ा लेने के लिए कभी भी जाएँ बस बारिश के मौसम में जाने से बचें।

रोहा

ये कस्बा कुंडलिका नदी के तट पर बसा हुआ है। ये जगह चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई है और एक खूबसूरत नदी भी यहीं से गुज़रती है। पहाड़ और नदी का नज़ारा इस जगह खूबसूरती से भर देता है। रोहा एक ऐसी जगह है, जहाँ आप शोर वाली दुनिया से शांतिपूर्ण वातावरण में आ जाते हैं। अगर आप ऐसी ही शांति चाहते हैं, पहाड़ और नदी के खूबसूरती में समय बिताना चाहते हैं तो आपको ये जगह बहुत पसंद आएगी। ये जगह रोहा से 70 कि.मी. के भीतर हैं।

Photo of रोहा, Maharashtra, India by Rishabh Dev
Photo of रोहा, Maharashtra, India by Rishabh Dev

दिवेआगर तट

इस बीच पर आप बहुत सारी गतिविधियों का मज़ा ले सकते हैं। आप यहाँ पर घोड़ों की सवारी कर सकते हैं और समुद्र के किनारे बैठकर चाय-पकौड़ों का मज़ा ले सकते हैं। ये तट महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है, जो कि मुंबई से 170 कि.मी. दूर है।

Photo of दिवेआगर बीच, Diveagar Beach Road, Diveagar, Maharashtra, India by Rishabh Dev

काशिद बीच

ये जगह अब टूरिस्ट प्लेस बनती जा रहती है। जब मैंने पहली बार इस जगह को विज़िट किया था। तो ये जगह कुछ लोगों से भरी हुई थी। जो समुद्र की लहरों का आनंद ले रहे थे और मछुआरे मछली पकड़ रहे थे। ये इलाका चारों ओर से सुंदर ऊँचे-ऊँचे पेड़ों और हरियाली से भरा हुआ है।

Photo of काशिद बीच, Maharashtra by Rishabh Dev

बोर्ली पंचतन

ये जगह इंडिया के वेस्टर्न तट पर है। इस जगह को अभी तक बहुत कम एक्सप्लोर किया गया है। मैं आपको ये बता दूँ कि ये जगह इंडिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। बस इस जगहों को अभी अच्छे से एक्सप्लोर नहीं किया गया है। बार-बार वीकेंड के रोमांच पर जाने की वजह से इस जगह को अच्छे से एक्सप्लोर करने का मौका मिला। मैं प्रकृति की इस सुंदरता को देखकर आश्चर्यचकित और मोहित था। महाराष्ट्र के कोंकण की ये जगह पर्यटन के तौर पर विकसित नहीं है, जो कि इसे होना चाहिए। आप जब इस जगह पर जाएँगे तो आपको भी इसकी खूबसूरती का अंदाज़ा हो जाएगा।

Photo of बोर्ली-पंचतन सीव्यू, Pen, Maharashtra, India by Rishabh Dev

मैंने बहुत सारी जगहें देखी हैं। लेकिन यहाँ की खूबसूरती पूरी तरह से खास है। यहाँ की सुंदरता यहाँ का वातावरण बढ़ाती है। जो आपको खुश कर देगी। यदि आप मुंबई, पुणे या इसके आसपास रहते हैं तो इस तरह की अनदेखी जगहों पर अपने वीकेंड का प्लान बनाएँ। यहाँ जाकर आपको इस जगह से प्यार हो जाएगा।

सनसेट पॉइंट- तम्हिनी घाट

Photo of महाराष्ट्र के कोंकण में छिपे हैं सुंदर नज़ारे जिनके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं! by Rishabh Dev

तस्वीर में ये जगह जितनी खूबसूरत लग रही है उससे कहीं ज्यादा शानदार तब लगेगी, जब आप इसे अपनी आँखों से देख रहे होंगे। यहाँ चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। यदि आप एक अच्छे वीकेंड की तलाश में हैं जहाँ आप शांति से प्रकृति के बीच रह सकें। ये जगह आपके लिए सबसे बढ़िया है। ये जगह आपको ज्यादा दूर भी नहीं पड़ेगी। कुछ ही घंटों में आप यहाँ पहुँच सकते हैं और फिर इस जगह को अच्छे-से देख सकते हैं।

अरवी बीच

हरियाली से घिरे इस समुद्र के बीच पर सफेद रेत पसरी हुई है। इस जगह पर तीन फेमस समुद्र तट हैं, सिरवर्धन, हरिहरवार और दिवागर। ये जगह मछुआरों और रेत के बुलबुले के केकड़ों से भरी हुई है। यहाँ आप समुद्र के किनारे बैठकर पानी को आते और जाते देख सकते हैं, सूरज को उगते और डूबते हुए देख सकते हैं।

Photo of अरवी बीच, Aravi, Maharashtra, India by Rishabh Dev

कोंकण के इस समुद्र तट पर कई ऐसी सुंदर जगहें हैं जहाँ आप वीकेंड पर जाकर प्रकृति का आनंद ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और कुछ नया जानने को मिला होगा।

क्या आप इनमें से किसी जगह पर गए हैं? अपना अनुभव Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads