हर किसी का सपना होता है कि वो विदेश घूमने जाए। आपने भी खुद से या किसी दोस्त से कहा होगा कि यार, विदेश घूमने जाना है। अपनी रोज़ की ज़िंदगी से व़क्त और पैसे निकालकर किसी नई जगह पर जाना आसान काम नहीं है। एक परफ़ेक्ट प्लानिंग से ही आप उस जगह को अच्छे-से एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो सिंगापुर की यात्रा पैसा वसूल साबित होगी। ज्यादातर लोग सिंगापुर इसलिए नहीं जाते क्योंकि वो सोचते हैं कि सिंगापुर बहुत महँगा है। सिंगापुर को बजट में भी अच्छे-से घूमा जा सकता है। सिंगापुर घूमने वालों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है। आप सिंगापुर में बजट में कैसे घूमें इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगी।
कैसे पहुँचे?
भारत से सिंगापुर फ्लाइट से ही जा सकते हैं। दिल्ली से सिंगापुर के लिए आपको कई सारी फ्लाइट्स मिल जाएंगी। अगर आप बजट ट्रैवलिंग करना चाहते हैं महीने भर पहले ही सिंगापुर का टिकट कर लेना चाहिए। अगर आप अचानक प्लान बनाते हैं तो सिंगापुर की फ्लाइट आपको बहुत ज्यादा महँगी पड़ेगी। जो आपके बजट को हिला सकती है। भारत से सिंगापुर पहुँचने में 6 घंटे लगते हैं। सिंगापुर के एयरपोर्ट का नाम चंगी एयरपोर्ट है।
कहाँ ठहरें?
सिंगापुर पहुँचने के बाद सबसे पहले एक ठिकाने की खोज करनी होती है। सिंगापुर एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है इसलिए यहाँ पर होटलों की भरमार है। महँगे से लेकर सस्ते तक हर बजट में होटल मिल जाएँगे। अगर आप फैमिली के साथ सिंगापुर घूमने जा रहे हैं तो किसी सस्ते से होटल में ठहर सकते हैं जो आपको 3 हजार से 5 हजार रुपए तक के बजट में मिल जाएँगे। अगर आप अकेले या किसी दोस्त के साथ सिंगापुर आएं तो हॉस्टल में ठहरना चाहिए। हॉस्टल आपको बहुत सस्ता पड़ेगा।
कैसे घूमें सिंगापुर?
होटल या हॉस्टल में सामान रखने के बाद निकल पड़िए सिंगापुर को एक्सप्लोर करने। सिंगापुर कमाल की जगह है। यहाँ पर प्राकृतिक सौंदर्य भी है और चकाचौंध करने वालीं भी कई शानदार जगहें हैं।
दिन 1
सिंगापर ज़ू
आप सिंगापुर ज़ू को एक्सप्लोर करने के साथ घूमने की शुरूआत कर सकते हैं। सिगापुर ज़ू 300 से ज्यादा जानवरों का घर है। इस चिड़ियाघर में आपको ऐसे कई जानवर देखने को मिलेंगे जो कहीं और देखने को मिलेंगे। जिनमें जिराफ, दरियाई घोड़ा और ध्रुवीय भालू भी शामिल है। सिंगापुर ज़ू बाकी चिड़ियाघरों से काफी अलग है। सिंगापुर आएँ तो यहाँ के चिड़ियाघर में जाना न भूलें।
सिंगापुर फ़्लायर
इसके बाद आप शाम के समय सिंगापुर का सबसे खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। सिंगापुर का सबसे खूबसूरत नज़ारा आपको सबसे ऊँची जगह से दिखाई देगा। सिंगापुर में आपको ये मौका देता है, सिंगापुर फ़्लायर। सिंगापुर फ़्लायर एशिया का सबसे बड़ा जायंट व्हील है। इसकी ऊँचाई लगभग 165 मीटर है। यहाँ से आप पूरे सिंगापुर को देख सकते हैं। सिंगापुर आएँ तो सिंगापुर फ़्लायर का अनुभव ज़रूर लें।
जान में लजीज खाना
सिंगापुर में पहले दिन डिनर का मज़ा लज़ीज खाने के साथ ले सकते हैं। इसके लिए मरीना बे पर स्थित जॉन रेस्टोरेंट बढ़िया जगह है। जान रेस्टोरेंट का खाना तो लजीज है ही, यहाँ का माहौल भी बेहद खूबसूरत है। यहाँ का मेन्यू लज़ीज व्यंजनों से भरा हुआ है।
सिंगापुर फ्लायर के पास में रेस्टोरेंट:
टोमोदाची
कोको रेस्टोरेंट
द् टर्मिनल कैफे
दूसरा दिनः
बौटेनिक गॉर्डन
अगर आप सिंगापुर की भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो बोटैनिक गार्डन पर्फ़ेक्ट है। प्रकृति की खूबसूरती के बीच में आप इस जगह का आनंद ले सकते हैं और अच्छे लम्हों को याद कर सकते हैं। इस जगह पर आपको गंदगी का नामोनिशान नहीं मिलेगा। इस जगह पर पैदल चलना ही सुकून है। हरियाली से भरी ये जगह आपको ज़रूर पसंद आएगी।
चाइनाटाउन
अगर आपको स्ट्रीट फूड पंसद हैं सिंगापुर का चाइनाटाउन आपके लिए ही बना है। चाइनटाउन लोगों से हमेशा गुलज़ार रहता है। यहाँ मिलने वाली चाइनीज फूड का स्वाद जरूर लें। इस जगह पर आपको भीड़ शोर नहीं लगेगा बल्कि मधुर और सुरम्य संगीत लगेगा। बौटेनिक गार्डन देखने के बाद चाइनाटाउन जा सकते हैं।
गार्डन्स बाए द बे
शाम के समय आप किसी खूबसूरत और सुकून वाली जगह पर जाना पसंद करेंगे। गार्डन्स बाए द बे सिंगापुर की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। यहाँ आकर आपको लगेगा कि आप एक अलग ही दुनिया में हैं। रात में ये गार्डन और भी जगमग हो जाता है। यही वजह है कि टूरिस्ट इस जगह पर आना पसंद करते हैं। सिंगापुर जाएँ तो इस जगह पर जाना न भूलें। इसके बाद आप रात में किसी पब या कैफे में जा सकते है।
सिंगापुर के फेमस पब
आप रात में सिंगापुर की नाइट लाइफ का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए बेस्ट है कि आप सिंगापुर के पबों में जाएँ। यहाँ आप सिंगापुर को एक अलग ही रूप में देख सकेंगे। सिंगापुर के कुछ फेमस पब हैं जिनमें आप जा सकते हैं।
दी पैनी ब्लैक
विक्टोरियन स्टाइल में बना ये पब लंदन के पब की तरह है। स्थानीय लोग काम के बाद यहाँ हैंगआउट के लिए आते हैं। रात को हसीन बनाने के लिए आप भी यहाँ पर आ सकते हैं।
कैफे फुटबॉल
सिंगापुर का कैफे फुटबॉल एक रेस्टोरेंट बार है। अगर आप फुटबॉल के फैन हैं तो इस बार में जरूर आएं। यहां आप बीयर भी ले सकते हैं और खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। सिंगापुर आएं तो कैफे फुटबॉल जरूर आएं। इसके अलावा आप तिप्सी पेंगुइन और एंबेर नेक्टर बार भी जा सकते हैं।
दिन 3:
लिटिल इंडिया
दो दिन घूमने के बाद सिंगापुर आपके लिए अब अनजान जगह नहीं होगी। तीसरे दिन की शुरूआत लिटिल इंडिया को एक्सप्लोर करके कर सकते है। लिटिल इंडिया सिंगापुर के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक है। यहाँ पर आप मंदिर देख सकते हैं, हेरिटेज वॉक कर सकते हैं और मुस्तफा सेंटर भी जा सकते हैं। अगर आप सिंगापुर में भारत देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लिटिल इंडिया ज़रूर जाना चाहिए।
हाजी लेन
सिंगापुर में टैक्सी महँगी पड़ेगी इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। लिटिल इंडिया के बाद आप हाजी लेन जा सकते हैं। हाजी लेन सिंगापुर की सबसे फ़ेमस जगहों में से एक है। इस जगह को देखकर आप इसे आर्ट गैलरी भी कह सकते हैं। अगर आपको आर्ट पसंद है तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। फ़ोटोग्राफर्स के लिए भी ये अच्छी जगह है।
कहाँ खाएं?
सिंगापुर में अगर आपको बजट ट्रैवलिंग करनी है तो छोटे होटलों में जाएँ। आप स्ट्रीट फूड भी ले सकते हैं जो आपके पैसे बचाएंगे। जिससे आपको सिंगापुर घूमने में काफ़ी आसानी रहेगी।
दिन 4:
सैनटोसा आईलैंड
सिंगापुर में प्राकृतिक सौंदर्य की कमी नहीं है, जिसकी खूबसूरती आपके होश उड़ा देगी। इसी सुंदरता को लिए बैठा है, सैनटोसा आईलैंड। सैनटोसा आईलैंड तीन बीच में बँटा हुआ है, पलावन बीच, सिलोसो बीच और तंजोंग बीच। आप इन खूबसूरत बीच पर मज़े कर सकते हैं और अपने सिंगापुर के सफ़र को यादगार बना सकते हैं।
यूनिवर्सल स्टूडियोज़
सिंगापुर का यूनिवर्सल स्टूडियोज़ फिल्म के श़ौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। सैनटोसा आईलैंड पर ही यूनिवर्सल स्टूडियोज़ है। जिससे आप एक ही दिन में दोनों जगहों को देख सकते हैं। आपाको यूनिवर्सल स्टूडियोज़ जरूर पसंद आएगा। सिंगापुर के सफ़र में आपको इस जगह पर जरूर आना चाहिए।
चंगी बीच
सैनटोसा आईलैंड के अलावा भी कई खूबसूरत जगह हैं जिनको आप देख सकते हैं। सिंगापुर में एक बीच पार्क भी है जिसे चंगी बीच के नाम से जाना जाता है। 28 हेक्टेयर में फैले इस पार्क से आप समुद्र की खूबसूरती को निहार सकते हैं। सनसेट देखने के बाद आप यहाँ पर रात में कैंपिंग भी कर सकते हैं। यहाँ पर आप सीफ़ूड का ज़ायका ले सकते हैं।
नाइट सफारी
सिंगापुर के आख़िरी रात को यादगार बनाने के लिए नाइट सफारी का अनुभव ले सकते हैं। सिंगापुर के नाइट ज़ू में आप रात में सफारी का मजा ले सकते हैं। ये ऐसा अनुभव है जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा इसलिए आपको इसे तो करना ही चाहिए।
द गॉर्डन रेस्तरां
सिंगापुर को अच्छे-से एक्सप्लोर करने की खुशी में आपको खुद को पार्टी देनी चाहिए। इसके लिए आप सिंगापुर के द् गॉर्डन रेस्तरां आ सकते हैं। ये रेस्तरां बहुत महँगा नहीं है इसलिए ये आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। यहाँ पर आप जायकेदार सीफ़ूड जरूर चखें।
सिंगापुर में एक्सप्लोर करने के लिए इतना कुछ है कि आपको बार-बार इस जगह पर आना पड़ेगा। सिंगापुर को 4 दिन में कैसे और कहाँ घूमा जा सकता है? इस बारे में बताया है। सिंगापुर आएँ तो इन जगहों को एक्सप्लोर जरूर करें।
सिंगापुर टूरिज़्म बोर्ड के सौजन्य से
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिंगापुर के बारे में और जानें