लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है

Tripoto
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Day 1

वैसे तो लखनऊ को "नवाबों के शहर" के रूप में जाना जाता है। लेकिन जब लखनऊ की खूबसूरती और संस्कृति की बात की जाए तो उसकी व्याख्या करना आसान नहीं होगा। अदब और तहजीब के लिए दुनिया भर में फेमस नवाबों की नगरी में मुस्कराने की कई वजह हैं। मुस्कराइए, आप लखनऊ में हैं'। ये स्लोगन यूं ही नहीं बना।

लखनऊ में बहुत सी ऐसी सुंदर जगहें हैं जिनको आप जानते होंगे पर आपको पता है बहुत सी ऐसी सुंदर जगह भी हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी संस्कृति को भी दर्शातीं हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ उन जगहों के बारे में बताएंगे।

1. कला गांव

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

खूबसूरती के लिए कला गाँव का कोई हिसाब नहीं है। मानसून में यह गाँव अपनी हरियाली के लिए और भी चार चांद लगा देता है। कला गाँव अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए भी जाना जाता है। यहां देखने लायक बहुत ही कुछ है जैसे कि शिल्प बाजार, ओपन एयर थिएटर जहां मौसमी नृत्य के प्रोग्राम समय समय पर आयोजित होते हैं। मनोरंजन के लिए आपको यहां एक्का की सवारी, बैलगाड़ी की सवारी, लोक-गीत, पतंगबाजी, मुर्गा-लड़ाई, मिट्टी के बर्तनों का शो देखने को मिल जाएंगे।

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

समय : सुबह 10.30 बजे से रात 09.30 बजे तक। प्रवेश शुल्क : 400 रुपये प्रति व्यक्ति वयस्क के लिए, 4 से 9 साल के बच्चों के लिए 250 रुपये प्रति प्रवेश, इसमें अवधी शैली में लंच/डिनर शामिल है। लंच/डिनर का समय : दोपहर 12.30 - 03.30 बजे और 07.30 - 09.30 बजे।

2. जनेश्वर मिश्र पार्क

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

जनेश्वर मिश्र पार्क में आपको आकर्षित कर देने वाली झील देखने को मिलेगी जो कि उसकी खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी। आप यहां बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं। यहां की चारों तरफ की हरियाली और उसमे खूबसूरत झील के नजारे को आप अपने कैमरे में रिकार्ड करने से नहीं बच पाएंगे।

3. नवाब वाजिद अली प्राणि उद्यान

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

यह चिड़ियाघर हजरतगंज में है और अपने आप में भी अनोखा माना जाता है क्योंकि इस चिड़ियाघर में आपको ऐसे ऐसे वन्यजीव देखने को मिल जाएंगे जो विलुप्त की कगार पर हैं। यहां आपको तितली पार्क देखने को भी मिल जाएगा जिसमें आपको तितलियों की 75 प्रकार की प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। यह चिड़ियाघर सुबह ठीक 9 बजे खुल जाता है और 5 बजे बंद हो जाता है।

4. नीलांश थीम वाटर पार्क

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

नीलांश थीम बैसे तो वाटर पार्क है लेकिन अगर आप इस पार्क में मिलने वाली सुविधा के हिसाब से इसे रिजार्ट कहते हैं तो वो गलत नहीं है क्योंकि आपको यहां रिजार्ट जैसा अनुभव होगा। यहां वाटर फाल डांस, ट्यूबलाइट फैमिली स्लाइड रेन, डांस फ्लोर, वेब जोन, वाटरफाल डांस जोन जैसी कई चीजें एन्जाय करने के लिए मिलेंगी। आप यहां अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ कभी भी आ सकते हैं।

5. बड़ा इमामबाड़ा

Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia
Photo of लखनऊ की कुछ ऐसी जगहें जो उसकी संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाता है by Sachin walia

लखनऊ की शान बड़ा इमामबाड़ा यहां के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, यह शहर की संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रतीक है। इस इमारत में आपको भूल भुलैया भी देखने को मिलेगी जो आपको अचभिंत कर देगी। वैसे इमामबाड़ा नवाब की कब्र के लिए विख्यात है।

जय भारत

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स में बताएं।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads