Lotus Temple Delhi एक अनोखा मंदिर

Tripoto
Photo of Lotus Temple Delhi एक अनोखा मंदिर by Ranjit Sekhon Vlogs

लोटस टेंपल जो कि कमल के फूल की डिजाइन से बना दिल्ली का प्रसिद्ध मंदिर है, हर दिन दुनिया भर से करीब दस हजार यात्री इस मंदिर को देखने आते हैं।

यह मंदिर बहाई धर्म का मंदिर है, जो ईरान से आया था। सिख धर्म की तरह यह धर्म भी जात-पात और छोटे-बड़े में भेद नहीं करता और एक ईश्वर को मानता है। पूरी दुनिया में बहाई धर्म के ऐसे सात बड़े मंदिर हैं।अब यह दिल्ली का एक मशहूर पर्यटन स्थल बन चूका है क्योंकि इस मंदिर के कमल के आकर जैसी बनी इसकी ख़ास इमारत इसको आकर्षक बनाती है | इस मंदिर के अंदर किसी भी तरह की कोई मूर्ति या ग्रंथ नहीं है यह सिर्फ एक प्राथना केंद्र है यहाँ जाकर आप प्राथना क्र सकते हो |

इस मंदिर में जाने के लिए कोई फीसंहिं है एंट्री फ्री है , मंदिर में एक टूरिस्ट इंफार्मेशन सैंटर भी बना है यहाँ आप बहाई धर्म और इस मंदिर के बारे में साड़ी जानकारी ले सकते हैं |

इस मंदिर की और जानकारी के लिए आप मेरे YouTube चैनल Ranjit Sekhon Vlogs पे इसका वीडियो देख सकते हैं |

Photo of Lotus Temple Delhi एक अनोखा मंदिर by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of Lotus Temple Delhi एक अनोखा मंदिर by Ranjit Sekhon Vlogs
Photo of Lotus Temple Delhi एक अनोखा मंदिर by Ranjit Sekhon Vlogs

Further Reads