दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है

Tripoto
3rd Oct 2021
Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

इस बार दशहरे का त्योहार शुक्रवार 15 अक्टूबर को है। ऐसे में आपके पास 15 अक्टूबर शुक्रवार, 16 अक्टूबर शनिवार और 17 अक्टूबर रविवार की छुट्टी यानी 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड है। अगर आपने कहीं अब तक घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो फटाफट से होटल बुकिंग कर लें। वैसे आपके दिमाग में भी ऐसा कुछ ख्याल तो आ ही रहा होगा लेकिन ये उलझन भी होगी कि घूमने जाएं तो कहाँ जाएं? तो चलिए आपकी इस मुश्किल को हम आसान किए देते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहाँ आप इस दशहरे वाले वीकेंड में जा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर के आसपास की बेस्ट जगहों के बारे में जहाँ घूमकर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस लॉन्ग वीकेंड का मजा ले सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इन जगहों पर जाने के लिए आपको ट्रेन या फ्लाइट की जरूरत नहीं है। आप आसानी से अपनी गाड़ी से इन जगहों पर पहुंच सकते हैं। और दो से तीन दिन में घूमकर अपने घर भी आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं दशहरे के लॉन्ग वीकेंड में आप कौन-कौन सी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

पिंक सिटी जयपुर

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है 1/1 by Smita Yadav
Day 1

हो सकता है आपने भले भी जयपुर शहर देख और घूम रखा हो। लेकिन अब जब हल्की-हल्की ठंड शुरू हो चुकी है, इस मौसम में गुलाबी नगर जयपुर घूमने का मजा ही कुछ और है। सबसे अच्छी बात ये है कि किलों के शहर जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में भी शामिल कर लिया है। अगर आप फोर्ट और सिटी टूर नहीं करना चाहते तो इस बार जयपुर जाकर चोखी धानी जा सकते हैं, राजस्थानी क्यूजिन बनाना सीख सकते हैं, शहर के फेमस राजमंदिर में फिल्म देख सकते हैं या फिर एलिफेंट फार्म की सैर कर सकते हैं।

लेक पैराडाइज नैनीताल

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

उत्तराखंड के सबसे फेमस हिल स्टेशन्स में से एक है नैनीताल जिसका नाम शहर की सबसे फेमस नैनी झील के नाम पर रखा गया है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दिल्ली से इसकी दूरी करीब 330 किलोमीटर है जिसे सड़क मार्ग से कवर करने में आपको 7 घंटे का समय लग सकता है। नैनीताल में बहुत सारी झीलें और इसी वजह से इस शहर को लेक पैराडाइज भी कहा जाता है। नैना देवी मंदिर और टिफिन टॉप व्यूपॉइंट जैसी जगहों पर जाना न भूलें।

क्वीन ऑफ हिल्स शिमला

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर है शिमला जहाँ सड़क मार्ग से पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे का वक्त लगेगा। यह भी वीकेंड डेस्टिनेशन के लिहाज से एक अच्छी जगह है जहाँ आप 2-3 दिन शहर की भागदौड़ से दूर सुकून से बिता सकते हैं। आप चाहें तो इस बार कालका से शिमला के बीच का सफर टॉय ट्रेन से करें। इसमें भले ही थोड़ा समय लगे लेकिन यह सफर आपके लिए यादगार जरूर होगा। इसके अलावा आप चाहें तो कुफरी और शैली पीक जाने का प्लान भी बना सकते हैं। शिमला जाएं तो ट्रेकिंग और कैंपिंग का मजा भी जरूर लें।

ब्लू सिटी जोधपुर

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

तीन दिन की इस छुट्टी में जोधपुर घूमने के लिए सबसे बढ़िया वक्त है क्योंकि इस वक्त न तो ज़्यादा गर्मी है और ना ही ज़्यादा सर्दी और इसलिए गुलाबी ठंड जैसे खुशगवार मौसम में डेज़र्ट सफारी, किलों की सैर और यहाँ के लज़ीज व्यंज़नों का मज़ा ले सकते हैं।

लैंसडाउन

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

प्रकृति की गोद में बसा उत्तराखंड की ये छोटी सा जगह यूं तो ज़्यादा फेमस नहीं है लेकिन अगर आप कुछ वक्त शहर की भागदौड़ से दूर बिताना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

कसौनी

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

उत्तराखंड की ये खूबसूरत जगह दिल्ली से 417 किलोमीटर दूरी पर है। ये जगह इतनी खूबसूरत है कि एक बार यहाँ आने के बाद आप वापस नहीं जाना चाहेंगे साथ ही यहाँ के नजारे जल्द वापसी का आपसे वादा भी ले लेंगे।

मनाली

Photo of दशहरा के लॉन्ग वीकेंड में दिल्ली के आसपास घूमने की बेस्ट जगहें, जिनका दीदार करना तो बनता है by Smita Yadav

हिमाचल प्रदेश का छोटा शहर "मनाली" भी नैचुरल ब्यूटी का नायाब खज़ाना है। चाहे कोई भी मौसम हो, मनाली में पर्यटकों का आना-जाना लगा ही रहता है। आप भी तीन दिन की छुट्टी में मनाली का ट्रिप एज्वॉय कर सकते हैं।

तो इस दशहरे वाले वीकेंड में यूं ही घर पर बैठ कर बोर मत होईए बल्कि इन जगहों में से किसी भी जगह पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमकर आइए। यकीन मानिए ये आपकी ज़िदंगी का एक बहुत ही मज़ेदार एक्सपीरियंस रहेगा और जब इतनी खूबसूरत जगहों पर घूमने के बाद आप वापस अपने डेली रूटीन में लौटेंगे तो आपको पहले से अच्छा महसूस होगा।

आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads