सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान।

Tripoto
6th Sep 2023
Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, घूमना-फिरना लगभग हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन काम की वजह से लोगों को छुट्टियां नहीं मिल पाती। लेकिन जब भी लोगों को 2-3 दिनों का समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन जगह पर अपने परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने निकल जाते हैं। लेकिन कई बार समय के अभाव से लोग ठीक से नहीं घूम पाते। लेकिन अब आपको इसकी भी चिंता की कोई ज़रूरत नहीं क्योंकि सितंबर माह में सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर आप 5 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

सितंबर में घूमने का कैसे बनाएं प्लान?

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

दोस्तों, अगर आप 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 2023 तक कही घूमने का प्लान बनाना चाहते हैं, तो फिर आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी आप बहुत ही आसानी से प्लान बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 28 सितंबर या फिर 3 अक्टूबर को ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी। इस तरह सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर आप देश के किसी भी जगह पर 5 दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं। या आप चाहें तो इन 5 दिनों में आप विदेश में भी घूमने का प्लान बन सकते हैं। तो देर किस बात की निकल पड़िए अपने खूबसूरत जगहों की सैर पर, और बना लीजिए प्लान अपने पार्टनर, दोस्तों या बच्चों के साथ घूमने जानें का।

सितंबर में पड़ने वालें लॉन्ग वीकेंड

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

कुछ इस तरह बनाएं सितंबर में घूमने का प्लान, जिसमें 1 दिन की छुट्टी लेकर आप 5 दिनों का ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं।

28 सितंबर- (ईद-ए-मिलाद, मुस्लिम त्यौहार)

29 सितंबर-(ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)

30 सितंबर-(शनिवार-वीकेंड की छुट्टी)

1 अक्टूबर-(रविवार-वीकेंड की छुट्टी)

2 अक्टूबर-(नेशनल हॉलिडे-गांधी जयंती)

इस प्रकार आप अपने ऑफिस से 29 सितंबर को छुट्टी लेकर 28 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप चाहें तो 3 अक्टूबर को भी छुट्टी लेकर और भी जगहों पर घूम सकते हैं। इस प्रकार एक साथ इतने दिनों में आप एक अच्छा ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं।

किन-किन जगहों का बनाएं प्लान

दोस्तों, वैसे तो देश में बहुत से जगहें हैं जहाँ आप घूमने जा सकते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जो आपके ट्रिप के लिए बेहतर हो। जहाँ जाकर आपको बहुत आनंद आएं। और आपकी यात्रा का अनुभव भी बहुत आनंद भरा हो। सितंबर में एक साथ आने वाली 5 छुट्टियों में भारत की इन हसीन और खूबसूरत जगहों पर परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

1. त्रिशूर

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

केरल का त्रिशूर भी एक ऐसी जगह है, जहाँ साल के किसी भी महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। त्रिशूर केरल का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण त्रिशूर सितंबर के महीने में भी घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। अनगिनत मंदिरों, खूबसूरत पहाड़ियों, समुद्र तटों के साथ, त्रिशूर में हर प्रकार के पर्यटक के लिए कुछ न कुछ है जिस वजह से त्रिशूर बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। त्रिशूर में आकर आप अथिरापल्ली वाटरफॉल, त्रिशूर जू एंड स्टेट म्यूजियम, चावक्कड़ बीच और चेट्टूवा बैकवाटर जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

2. चोपता

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

चोपता उत्तराखंड में केदारनाथ की अद्भुत घाटी में बसा एक छोटा गाँव है जोकि एक बहुत ही आकर्षक पर्यटन स्थल है। अगर आप भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह घूमना चाहते हैं, तो आपको चोपता पहुंच जाना चाहिए। हसीन पहाड़ों एक बीच में स्थित चोपता हरिद्वार से लगभग 185 किमी की दूरी पर स्थित हैं। चोपता ट्रेक सर्दियों के मौसम में ट्रेकिंग करने के लिए भारत के सबसे अद्भुत और रोमांचक ट्रेको में से एक है जो बड़ी संख्यां में ट्रेकर्स और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। यहाँ आकर आप हसीन पहाड़ों में ट्रेकिंग और फोटोग्राफी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

3. गोरम घाट

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर राजसमंद जिले में आता है। ये फुलाद गांव के नजदीक स्थित है। अगर आप राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर जैसे मशहूर शहरों में घूम-घूमकर ऊब चुके हैं, तो फिर आपको इस बार गोरम घाट जाना चाहिए। अगर आप यहाँ जाते हैं तो यह यात्रा आपके जीवन की सबसे यादगार ‘यात्रा’ हो सकती है। लोग इस जगह को राजस्थान का दार्जिलिंग और राजस्थान का कश्मीर के नाम से भी जानते हैं। बारिश के मौसम में गोरम घाट जरूर जाएं। अगर आप बारिश के मौसम में यहाँ आते हैं तो यहाँ बने प्राकृतिक झरने का मजा जरूर लें। आप यहाँ आकर ऊंची पहाड़ियों, बादलों के डेरे और ऊंचे झरनों में खो जाएंगे।

4. डलहौजी

Photo of सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर, सितंबर में 5 दिन घूमने का ऐसे बनाएं प्लान। by Smita Yadav

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है, जो यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में मौजूद डलहौजी किसी जन्नत से कम नहीं है। खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए डलहौजी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। डलहौजी में आप खाज्जिअर, सतधारा झरना, पंचपुला, कलातोप वन्यजीव अभयारण्य, चामुंडा देवी मंदिर और बकरोटा हिल्स जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। सितंबर में डलहौजी का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है। सितंबर का महीना यहाँ आने के लिए बेस्ट होता हैं। यहाँ आकर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, घुड़सवारी और जॉर्बिंग जैसी मजेदार गतिविधियां कर सकते हैं।

क्या आपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपनी यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads