घूमने का शौक़ चाय जैसा होता है। ना मिले तो एक अलग सी ही बेचैनी कौंधती है दिन भर। दुनिया इस समय अब तक की सबसे बड़ी आपदा से जूझ रही है, जहाँ आपको सिर्फ़ अपने घर पर रहकर ही सहयोग करना है। लेकिन ऐसे में अपना घूमने का शौक़ पूरा करना हो तो घर बैठे ही अपने वर्चुअल टूर पर जाने का प्लान बना लीजिए।
दुनिया भर की तमाम ख़ासमख़ास जगहों के वर्चुअल टूर पर निकलने के लिए आपको बहुत ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। कहीं पर मेंबरशिप नहीं लेना, कहीं पर रजिस्टर नहीं करना, किराया एकदम ज़ीरो । बस कुछ वेबसाइट्स हैं, जहाँ पर आप इन वर्चुअल टूर पर जा सकते हैं।
क्या होता है वर्चुअल टूर
फ़र्ज़ करिए आप एक हैलीकॉप्टर में हैं, कान में आपने इयरफ़ोन लगा रखे हैं। बाँसुरी का मद्धम संगीत बज रहा है औरबनारस में गंगा घाट के ठीक ऊपर हैलीकॉप्टर उड़ने लगता है। मुझे मत बताइए कैसा लग रहा है, मैं जानता हूँ कि बहुत अच्छा लग रहा है। ठीक ऐसा ही महसूस होता है वर्चुअल टूर में।
वर्चुअल टूर आपकी टूरिस्ट जगह का पैनारोमा या 360 डिग्री व्यू होता है, जहाँ पर आप अपने हिसाब से हर जगह, ऊपर नीचे, दाएँ बाएँ, आगे पीछे अपने माउस के ज़रिए देख सकते हैं। ज़ूम इन कर सकते हैं, ज़ूम आउट भी। एक जगह से दूसरी जगह पहुँच सकते हैं बस एक क्लिक पर। यह सब अपने आप में उस जगह का ऐसा माहौल पैदा करता है, जैसे आप ठीक वहीं हैं।
अगर आप बहुत अच्छा अनुभव पाना चाहते हैं, तो इसके लिए VR बॉक्स की ज़रूरत पड़ती है। इसको आँखों में लगाकर आप जैसे जैसे घूमते हैं, कैमरा ठीक उसके हिसाब से ही घूमता जाता है। आपको ऐसा महसूस होता है कि आप वहीं पर हैं। बेहतर अनुभव के लिए VR बॉक्स हो तो बहुत अच्छा।
लेकिन अगर आपके पास VR बॉक्स नहीं है, तो भी घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप इन वेबसाइट्स पर हर वो नज़ारा देख सकते हैं, जो आप इन परिस्थितियों में चाहकर भी नहीं देख पाए।
बात सबसे पहले प्यारे भारत की
कई सारी वेबसाइट्स इस समय भारत की प्रसिद्ध जगहों का वर्चुअल टूर करा रही हैं। इसमें भारत के प्रमुख तीर्थ स्थल, राजसी क़िले, महल और नामी इमारतें भी शामिल हैं।
1. वीदर्शन
इस वेबसाइट पर दक्षिण भारत के हर प्रसिद्ध मंदिर का वर्चुअल टूर उपलब्ध है। चाहे वह रामेश्वरम् का रामनाथास्वामी मंदिर हो या फिर हो कांचीपुरम का कामाक्षी अम्मन मंदिर। ऐसे ही कई दक्षिण भारत के लगभग सारे मंदिरों का वर्चुअल टूर आप एक जगह पर देख सकते हैं।
देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- http://www.vdarshan.com/portfolio.php
2. इंडिया वीआर टूर्स
जहाँ वीदर्शन में दक्षिण भारत के मंदिरों को घूमने का सौभाग्य था, वहीं इंडिया वीआर टूर्स पर राजस्थान की हर बड़ी जगह घूमने का मौक़ा है। जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसी जगहों के प्रमुख स्थलों को यहाँ घूम सकते हैं आप। लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ राजस्थान ही राजस्थान है, कुछ आगरा भी है, कुछ दिल्ली और बनारस भी है यहाँ। इसके वर्चुअल टूर के लिए आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर पर देखना होगा, क्योंकि गूगल क्रोम इसके प्यार को सँभाल पाने के क़ाबिल हुआ नहीं है अभी तक।
वर्चुअल टूर के लिए यहाँ क्लिक करें- http://indiavrtours.com/
3. पी4पैनारोमा
जहाँ पहले राजस्थान और दक्षिण भारत को समेटने की कोशिश की थी, वहीं यह वेबसाइट भारत के बाहर भी पहुँच गई है। दिल हिंदुस्तानी है, लेकिन विदेश की दूसरी जगहों को भी पैनारोमा में देखने का अलग ही मज़ा है।
जिन लोगों को विदेश घूमने का क्रेज़ है, लेकिन कभी आर्थिक दिक्कत से या फिर किसी और दिक्कत से नहीं जा पाते, उनके लिए यह वेबसाइट तो स्वर्ग है।
हर जगह के एक से पैनारोमा व्यू उपलब्ध हैं, जिससे आपको जगह को जानने समझने और महसूस करने में दिक्कत ना हो। पीछे एक संगीत भी चलता रहता है, जो आपके सफ़र को और मोहक बनाता है।
वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें- https://www.p4panorama.com/Gallery.aspx/
4. एयरपैनो
अगर अभी तक के पैनारोमा में सबसे शानदार कोई अनुभव महसूस किया है तो वो है एयरपैनो का। इतने साफ़ नज़ारे तो शायद ही मैं वहाँ पहुँचकर देख पाता, जो यहाँ पर से देख पा रहा हूँ। दर्शन के हर तरीक़े का पूरा ख़्याल रखा गया है यहाँ पर।
मसलन मैं ताजमहल को ही नज़दीक से देखना चाह रहा हूँ, तो आसमान के हर कोंण से मैं ताजमहल को देख पा रहा हूँ। इसके आगे क्या है, पीछे क्या है, सब बहुत साफ़ और आसानी से दिखाई दे रहा है। ताजमहल से लेकर अक्षरधाम, जयपुर और गोआ के भी वर्चुअल टूर यहाँ देख सकते हैं।
एयरपैनो में भारत के अलावा दूसरे देशों की प्रमुख जगहों के भी वर्चुअल टूर उपलब्ध हैं। सुलगते हुए ज्वालामुखी और पहाड़ों की सबसे ऊँची चोटियाँ, इसके साथ ही ढेरों महत्त्वपूर्ण दर्शन की जगहें वीडियो और फ़ोटो पैनारोमा में उपलब्ध हैं।
आप इन्हें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.airpano.com/
5. गूगल अर्थ
उम्मीद है इसका नाम आपने भी सुना होगा। इस वेबसाइट पर पूरी दुनिया के लोगों की भेजी हुई तस्वीरों को जगहवार तरीक़े से ग्लोब पर सजा दिया है। यह देखने में जितनी रोचक लगती है, उपयोग करने में उतनी ही शानदार है। इस वेबसाइट के साथ तो आप घंटों खेल सकते हैं। मैं खेल चुका हूँ, इसीलिए बता रहा हूँ।
इस लिंक पर क्लिक करें- https://earth.google.com/web/
दुनिया के दर्शन करें इन वेबसाइट्स पर
दुनिया बहुत बड़ी है, यहाँ पर आपको तय करना होगा कि आप निश्चित रूप से कहाँ घूमना चाहते हैं।
1. फ़ेरो आइलैंड का वर्चुअल गेम टूर
फ़ेरो आइलैंड ने कोरोना वायरस के चलते अपने यहाँ पर पर्यटन पर रोक लगा दी। करना ज़रूरी भी था। लेकिन पर्यटकों को दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक वीडियो गेम बनाया है, जो आपको निश्चित रूप से ट्राइ करना चाहिए।
इसमें आपके हाथ में मोबाइल होता है, जिसमें दाएँ, बाएँ, आगे, पीछे चलने के लिए बटन होते हैं। आप ये बटन दबाते हैं और उस जगह पर खड़ा शख़्स आपका दिया काम पूरा करता है। आप कहते हैं आगे बढ़ने को, तो वह आगे बढ़ता है। आप कहते हैं पीछे जाने को, तो वो पीछे चलने लगता है। यही नहीं, इसमें कूदने का ऑप्शन भी है।
तो इस तरह से आपको पूरा मौक़ा मिलता है इस वर्चुअल टूर के दौरान मस्ती करने का, जो शायद आप उस जगह जाकर कर पाते।
यह गेम खेलने के लिए इस लिंक पर जाएँः remote-tourism.com
2. वन्य जीवों के लाइव वीडियो
दुनिया भर के वन्य जीव आपके क्वारंटीन में कैसे मस्ती कर रहे हैं, उनको देखने के लिए इस सैंडिएगो के चिड़ियाघर की लाइव कवरेज देख सकते हैं। आप पाएँगे कि क्वाला पेड़ पर लेटे हुए ठण्डी हवा खा रहा हैं। वहीं हाथी ज़ोर-ज़ोर से चिघ्घाड़ते हुए अपने दूसरे हाथी दोस्तों के साथ खेलने का प्रोग्राम बना रहे हैं। वहीं शेर अपनी मौज में सोया हुआ है, उसका वहीं वर्क फ़्रॉम होम चल रहा है।
लाइव वीडियो के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://animals.sandiegozoo.org/live-cams
3. मिस्र का वर्चुअल टूर
इस वर्चुअल टूर के लिए आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर की मदद लेनी पड़ेगी। मिस्र के बारे में कई सारी बातें, जो आप नहीं जानते, वो पढ़ने की भी जगह यहाँ दी गई हैं। मिस्र की सभ्यता की ऐतिहासिक जगहों व उससे जुड़ी चीज़ों का वर्चुअल टूर यहाँ उपलब्ध है।
लिंक- https://www.louvre.fr/en/visites-en-ligne
4. ब्रिटेन के म्यूज़ियम
ब्रिटेन के कुछ बड़े म्यूज़ियम को देखने का मौक़ा आपको गूगल दे रहा है। यहाँ पर हर वो जानकारी आपको मिलेगी, जिसके लिए आप किसी म्यूज़ियम का दौरा करते हैं। यहाँ पर कुल 30 वर्चुअल टूर उपलब्ध हैं, जो आपकी घर में होने वाली बोरियत को पल में दूर कर देंगे।
ब्रिटेन के कुछ प्रमुख म्यूज़ियम का वर्चुअल टूर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: shorturl.at/fjxCZ
5. नैचुरल हिस्ट्री का वर्चुअल टूर
दुनिया के प्राकृतिक इतिहास से जुड़ा हुआ वर्चुअल टूर देखने के लिए इस नैचुरल हिस्ट्री की वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ पर आपको जीवों की उत्पत्ति, उन्होंने ख़ुद को कैसे बाहरी दुनिया से बचाया और फिर कैसे उन्होंने इतना विकास किया, पूरी दास्तान आप यहाँ पढ़ सकते हैं। और वर्चुअल टूर के माध्यम से समझ सकते हैं।
लिंक- https://naturalhistory.si.edu/visit/virtual-tour
6. एयरपैनो के अन्य वर्चुअल टूर
पहले हमने एयरपैनो के भारत में किए वर्चुअल टूर के बारे में बताया, अब बात ऐसी है कि दुनिया में सैकड़ों ऐसी जगहें हैं, जहाँ के वर्चुअल टूर आपको यहाँ मिल जाएँगे। बस एक क्लिक करना है।
वर्चुअल टूर को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.airpano.com/
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।