घुमक्कड़ी में लोकल एक्सपीरियंस शामिल करना चाहते हो तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Tripoto
Photo of घुमक्कड़ी में लोकल एक्सपीरियंस शामिल करना चाहते हो तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान by Deeksha

कहते हैं जिंदगी को हद से ज्यादा खूबसूरत बनाना है तो खूब घूमिए। सबके घूमने के अपने-अपने तरीके और मायने होते हैं। कुछ लोग अपने काम के लिए घूमना पसंद करते हैं, कुछ लोग वेकेशन पर जाते हैं और कुछ लोगों को किसी नई जगह के कल्चर को जानने में रुचि होती है। ऐसे में चाहे आप इन तीनों में से किसी भी वजह से घूमने जा रहे हों, कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनका ध्यान आपको हमेशा रखना चाहिए। सबसे खास बात ये कि जब भी आप किसी नई जगह पर जाएँ, उस जगह से जुड़े लोकल अनुभवों को एन्जॉय करना एकदम ना भूलें। इससे न केवल आपकी उस जगह के बारे में जानकारी बढ़ेगी बल्कि आपकी ट्रिप और भी मजेदार हो जाएगी। आप इन लोकल अनुभवों को अच्छे से महसूस कर पाएँ उसके लिए कुछ बातें हैं जिन पर आपको हमेशा ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः यात्रा पर आपका समय और पैसा बचाने के 20 बेहतरीन जुगाड़

1. लंबी ट्रिप की प्लानिंग

किसी भी जगह के कल्चर और वहाँ के लोगों को समझने के लिए आपको थोड़े ज्यादा समय के लिए उस जगह पर जाना चाहिए। यदि आप वहाँ के लोगों के रहन-सहन, खान-पान और कल्चर को जानना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 5 से 6 दिनों की ट्रिप प्लान करनी चाहिए। ऐसा करने से आप उस जगह को भी अच्छे से घूम पाएंगे और स्थानीय लोगों से बातें करने के लिए भी भरपूर समय मिलेगा। किसी भी जगह पर ज्यादा समय के लिए रहने से आप उस जगह के बारे में कई ऐसी चीजें जान सकते हैं जो टूरिस्टों की नजरों से छुपी रह जाती हैं।

2. पहले से करें तैयारी

Photo of घुमक्कड़ी में लोकल एक्सपीरियंस शामिल करना चाहते हो तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान 2/6 by Deeksha
श्रेय: फ्लुएंटू

एक बार जगह तय हो जाने के बाद आपको अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। किसी भी नए शहर या गाँव में जाने से पहले आपको उस जगह के रीति-रिवाजों और परम्पराओं के बारे में अच्छे से पढ़ने और जानने कि कोशिश करनी चाहिए। नई जगह पर जाने से पहले ऐसा करना एक तरह से जरूरी भी हो जाता है। अगर आपके पास समय हो तो आपको उस नए शहर या देश में बोली जाने वाली भाषा सीखने की भी कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको वहाँ के स्थानीय लोगों से बातचीत करने में आसानी होगी जिसकी वजह से आप उनके कल्चर के बारे में और भी अच्छे तरीके से जान पाएंगे।

3. समय देखकर बनाएँ प्लान

आमतौर किसी भी ट्रिप में ये देखना बहुत जरूरी है जाता है कि हम साल के किस समय घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। अक्सर लोग भीड़ से बचने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं। लेकिन यदि आपका मकसद भीड़ से बचना ना हो और आप अपनी ट्रिप को ढेर सारे स्थानीय अनुभवों से भरना चाहते हों तो आपको किसी त्योहार के समय घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए। ट्रिप पर जाने से पहले उस जगह में मनाए जाने वाले त्योहारों के बारे में जानिए और उनके हिसाब से प्लानिंग कीजिए। त्योहारों में अक्सर एक जगह का वो रूप निकलकर बाहर आता है जो बेहद खूबसूरत होता है।

4. होमस्टे में ठहरें

अगर आप किसी जगह का असली अनुभव लेना चाहते हैं तो होटल और गेस्टहाऊस को छोड़कर किसी होमस्टे में रहने की बुकिंग कीजिए। होमस्टे की यही चीज इन्हें बाकी होटलों से अलग और एकदम खास बनाती है। क्योंकि होमस्टे का रख-रखाव स्थानीय परिवार करता है इसलिए आपको उस जगह के बारे में ऐसी चीजें मालूम चल सकती हैं जो किसी होटल में नहीं मिलेंगी। होमस्टे के अलावा आपको मुख्य शहर से थोड़ा हटकर रहने का ठिकाना ढूंढना चाहिए। किसी भी जगह के स्थानीय लोग अक्सर भीड़ से दूर रहते हैं। ऐसे में यदि आप स्थानीय लोगों के आसपास ठहरेंगे तो आप अपनी ट्रिप में कई सारे शानदार अनुभवों को जोड़ पाएंगे।

5. छोटे रेस्त्रां में खाना

घुमक्कड़ी का एक बहुत जरूरी हिस्सा होता है खाना। अक्सर कहा जाता है यदि आप किसी जगह के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो उस जगह का लोकल फूड जरूर खाना चाहिए। लेकिन ऐसा दो तरीकों से किया जा सकता है। पहला ये की आप किसी बड़े रेस्त्रां में जाकर उस स्थानीय डिश को चखें। दूसरा और उससे बढ़िया तरीका ये है कि किसी छोटे रेस्त्रां या ढाबे में जाकर खाना खाएँ। ऐसा करने से ना केवल आपको खाने का असली स्वाद मिलेगा बल्कि कई लोगों के साथ बैठकर खाना खाने का मजा भी मिल जाएगा। ऐसे में आप खाना खाते हुए भी बातों बातों में कई सारी रोचक चीजें जान सकते हैं।

6. कैमरा से बनाएँ दूरी

टूरिस्टों की एक आदत होती है। वो जहाँ भी जाते हैं अपने साथ अपना कैमरा ले जाना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। इसी वजह से कई मामलों में वो स्थानीय अनुभव लेने से चूक जाते हैं। कैमरा देखकर स्थानीय लोग असहज हो सकते हैं जिसकी वजह से आपका लोकल अनुभव लेने का सारा मजा किरकिरा हो सकता है। इसलिए जब भी घूमने जाएँ कुछ समय के लिए कैमरा किनारे रखकर उस जगह की सुंदरता को महसूस जरूर करें।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

Further Reads