मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर

Tripoto
26th Apr 2022
Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia
Day 1

हिमाचल प्रदेश में मनाली को लेह से जोड़ने वाली सड़क भारी बर्फबारी के चलते पांच महीने से बंद थी। इस सड़क को अब ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। 17000 फीट की ऊंचाई पर चल रहा था काम। लाजमी है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे पर्यटकों का रास्ता खुलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा।

Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia
Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia

जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के 38 टास्क फोर्स के अधिकारी ने कहा, 'हल्के वाहनों के लिए मनाली और लेह के बीच यातायात बहाल कर दिया गया है। हालांकि, सड़क के ठीक होने के बाद दोपहिया वाहन और ट्रक वगैरह जा सकेंगे। पर उन्होंने आश्वासन दिया रोहतांग टॉप भी जल्दी ही खोल दिया जाएगा।

Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia
Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia

उपायुक्त नीरज कुमार की एक अधिसूचना में कहा गया है कि मनाली-लेह पर दारचा से आगे लेह की ओर बारालाचा दर्रे से हर दिन दोपहर 1 बजे तक यातायात की अनुमति दी जाएगी।

Further Reads