![Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/TripDocument/1650951260_images_2.jpeg)
Day 1
हिमाचल प्रदेश में मनाली को लेह से जोड़ने वाली सड़क भारी बर्फबारी के चलते पांच महीने से बंद थी। इस सड़क को अब ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। 17000 फीट की ऊंचाई पर चल रहा था काम। लाजमी है कि लंबे समय से इंतजार कर रहे पर्यटकों का रास्ता खुलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा।
![Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1650950623_1650950619037.jpg.webp)
![Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1650951083_1650951081752.jpg.webp)
जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के 38 टास्क फोर्स के अधिकारी ने कहा, 'हल्के वाहनों के लिए मनाली और लेह के बीच यातायात बहाल कर दिया गया है। हालांकि, सड़क के ठीक होने के बाद दोपहिया वाहन और ट्रक वगैरह जा सकेंगे। पर उन्होंने आश्वासन दिया रोहतांग टॉप भी जल्दी ही खोल दिया जाएगा।
![Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1650951040_1650951018323.jpg.webp)
![Photo of मनाली से लेह का रास्ता खुलने से घुमक्कड़ी पर्यटकों में खुशी की लहर by Sachin walia](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2146021/SpotDocument/1650951042_1650951018548.jpg.webp)
उपायुक्त नीरज कुमार की एक अधिसूचना में कहा गया है कि मनाली-लेह पर दारचा से आगे लेह की ओर बारालाचा दर्रे से हर दिन दोपहर 1 बजे तक यातायात की अनुमति दी जाएगी।