ग़ाज़ियाबाद भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित एक जिला मुख्यालय है। ग़ाज़ियाबाद शहर के दिल्ली के पूर्व में और मेरठ के दक्षिण पश्चि में स्थित है। ग़ाज़ियाबाद उत्तर भारत का एक प्रमुख औद्योगिक केन्द्र है। ग़ाज़ियाबाद को यूपी का गेटवे भी कहा जाता है। इस शहर में आपको बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रियल इमारतें देखनें को मिल जाएँगी। इस शहर में ऐसी कई चीजें हैं जिनके लिए ग़ाज़ियाबाद काफ़ी लोकप्रिय है। ग़ाज़ियाबाद के बड़े-बड़े मॉल्स में लोगों की भीड़ मिल जाएगी। हम आपको ग़ाज़ियाबाद के कुछ सबसे बड़े मॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
ग़ाज़ियाबाद के 5 बड़े मॉल:
शिप्रा मॉल
ग़ाज़ियाबाद का शिप्रा मॉल नए ज़माने का बेहद शानदार मॉल है। रोमन आर्किटेक्चर शैली में बने इस मॉल में 100 से ज़्यादा इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड्स हैं। शिप्रा मॉल में सिर्फ़ फ़ैशन का ही सामान नहीं मिलता है। इसके अलावा यहाँ ग्रॉसरी और फ़ूड बाज़ार भी है। बच्चों के लिए इस मॉल में किड्स ज़ोन हैं, जहां बच्चे कई प्रकार के गेम का आनंद ले सकते हैं। सिर्फ़ खऱीदादारी के लिए ही नहीं, यहाँ लोग घूमने के लिए भी आते हैं।
पता: 9, वैभव खंड, इंदिरापुरम, ग़ाज़ियाबाद।
टाइमिंग: 10:00 AM - 11:00 PM।
2. ईस्ट दिल्ली मॉल
इस मॉल में दिल्ली का नाम ज़रूर है लेकिन ईस्ट दिल्ली मॉल ग़ाज़ियाबाद में है। ग़ाज़ियाबाद का ईस्ट दिल्ली मॉल शॉपिंग करने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहाँ पर काफ़ी लोकप्रिय इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड्स तो हैं ही, इसके अलावा इस मॉल में ब्यूटी, स्किन केयर और ट्रेंड्स स्टोर भी हैं। ईस्ट दिल्ली में आधुनिक सुविधाओं से लबरेज शानदार थिएटर भी है और रेस्टोरेंट भी हैं, जहां आप लज़ीज़ खाने का स्वाद ले सकते हैं।
पता: प्लॉट नंबर 1, कौशांबी रोड, आनंद विहार, कौशांबी, ग़ाज़ियाबाद।
टाइमिंग: 10:00 AM - 11:00 PM।
3. दुबई मॉल
दुबई मॉल ग़ाज़ियाबाद के सबसे फ़ेमस मॉल में से एक है। दुबई मॉल ग़ाज़ियाबाद के सबसे भीड़ भाड़ इलाक़े में स्थित है। इस वजह से इस मॉल में ज़्यादा लोग देखने को मिलेंगे। इस मॉल में लोगों के लिए पार्किंग सुविधा दी गई है जो ऐसी भीड़ वाले में किसी गिफ़्ट से कम नहीं है। इंटरनेशनल और नेशनल ब्रांड्स के अलावा इस मॉल में आपको कुछ लोकल ब्रांड्स भी देखने को मिल जाएँगे। यहाँ पर फ़ूड कोर्ट में हल्दीराम भी है, जो भारतीयों को बेहद पसंद आता है।
You may also like to read: malls in India, ashoka pillar sarnath, shipra mall ghaziabad
पता: हापुड़ रोड, ब्लॉक 1, पी एंड टी कॉलोनी, राजनगर, ग़ाज़ियाबाद।
टाइमिंग: 10:00 AM - 6: 00 PM।
4. वर्ल्ड स्क्वायर मॉल
उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में वर्ल्ड स्क्वायर मॉल भी है जो लोकल लोगों के अलावा पर्यटकों को काफी पसंद आता है। यहाँ पर कई सारे शानदार ब्रांडस हैं जिनमें मैक्स और पेंटालून भी शामिल है। इसके अलावा इस मॉल के फ़ूड कोर्ट में इंडियन, इटैलियन, चाइनीज़ और बेहद लजीज मुग़लई खाना परोसा जाता है। मल्टीप्लैक्स के साथ-साथ वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में फ़िश स्पा भी है जो आपको बेहद कम मॉल में देखने को मिलेगा।
पता: टी प्वाइंट, लोनी रोड, हिंडन एयरबेस के समीप, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद।
टाइमिंग: 10:00 AM - 10:00 PM।
5. महागुण मेट्रो मॉल
महागुण मेट्रो मॉल का माहौल काफ़ी सही माना जाता है। फ़ैशन, ब्यूटी और स्किन केयर के सबसे बढ़िया ब्रांड आपको इस मॉल में मिल जाएँगे। महागुण मेट्रो मॉल के फ़ूड कोर्ट में इस शहर का सबसे लज़ीज़ और स्वादिष्ट खाना मिलता है। इसके अलावा यहाँ मल्टीप्लेक्स और किड्स ज़ोन भी है। कुल मिलाकर यहाँ पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है।
पता: गौतम पल्लवी रोड, सेक्टर 3F, सेक्टर 3, वैशाली, ग़ाज़ियाबाद।
टाइमिंग: 10:30 AM - 9:30 PM।
क्या आपने उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।