पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर!

Tripoto
Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! 1/1 by Rupesh Kumar Jha
श्रेय: बुकिंग.कॉम

पहाड़ों के बीच जाकर छुट्टी बिताना एक बेहतरीन आइडिया होता है और हालात ठीक हो जाने पर हम सभी को ऐसा ज़रूर करना चाहिए। धुंधला पहाड़, मनोरम वादियाँ, चारों ओर पानी के गिरने की आवाज़, दूर तक सैर का आनंद और प्रकृति से एकाकार होने को लेकर ज़रा सोचें। ज़ाहिर है, सोचने भर से मन आनंदित हो जाता है। इन पहाड़ियों का बेहतरीन आनंद लेने के लिए आपको कुछ ज्यादा खर्च करने की भी ज़रूरत नहीं होगी। ऐसे ही एक छुपारुस्तम पहाड़ी शहर  है छोटा छावनी वाला शहर लण्ढोर।

हरेक पर्वत प्रेमियों की बकेट लिस्ट में इसे ज़रूर होना चाहिए। मसूरी के इस शांत इलाके में आकर आपको ब्रिटिश काल की याद आएगी। छोटी सड़कें, भव्य परिदृश्य और बुटीक होटलों के साथ पहाड़ियों में बसा इस सुंदर इलाके से आपको प्यार हो जाता है। प्राकृतिक दृश्यों से भरा एकदम शांत ये इलाका प्रकृति की गोद में एक बजट पर और लक्जरी अनुभव के लिए बेहतरीन जगह है!

1. फॉर्च्यून रिज़ॉर्ट ग्रेस

श्रेय: बुकिंग.कॉम

Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! by Rupesh Kumar Jha

मॉल रोड के एकदम पास बसी ये जगह पहाड़ियों में आराम फरमाने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। समुद्रतल से 2500 मीटर ऊपर दून घाटी को देखते हुए ये रिज़ॉर्ट इस आकर्षक शहर में रहने के लिए पर्फेक्ट जगह है। मुख्य जगह पर होने के बावजूद यहाँ एक शांति भरा माहौल मिलता है।

खर्च:

एक स्टैंडर्ड डबल रूम की कीमत ₹4673 है, जबकि घाटी के मनोरम दृश्य दिखाते डबल रूम की लागत जिसे आप साझा भी कर सकते हैं, सिर्फ ₹5565 में उपलब्ध है। ये कीमतों में टैक्स शामिल नहीं है; हालांकि, इन दामों में नाश्ता भी शामिल होता है।

2. पाइन रिट्रीट

श्रेय: बुकिंग.कॉम

Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! by Rupesh Kumar Jha

ये एक और सुविधाजनक जगह है जो कि अपने डिजाइनों की वजह से ब्रिटिश ज़माने के जादू को फिर से जिंदा करने के लिए जाना जाता है। पास के शिवालिक पहाड़ों के सुरम्य दृश्यों वाली ये हेरिटेज जगह पूरी तरह से विशाल देवदार के पेड़ों से घिरी है। इन-हाउस लाइब्रेरी, फैमिली रूम और एक मल्टी क्यूज़ीन रेस्तरां इस जगह को फैमिली के लिए एक पर्फेक्ट जगह बनाते हैं।

खर्च:

डीलक्स डबल रूम की कीमत ₹6749 है, जबकि गार्डन व्यू वाले कमरे की कीमत ₹6622 है। बता दें कि दी गई कीमतों में नाश्ता भी शामिल होता है।

3. वन अर्थ रॉयल बुटीक होटल

श्रेय: बुकिंग.कॉम

Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! by Rupesh Kumar Jha

हिमालय के शानदार दृश्य के साथ यह लग्ज़री होटल किसी भी पर्यटक को भा सकता है। भीड़ भरे मॉल रोड से दूर इस होटल के सभी कमरों से घाटी के खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है। रिसॉर्ट मेहमानों की सेवा-सत्कार के लिए जाना जाता है। कई और सुविधाओं और जटिल डिज़ाइन वाले कमरों के साथ यह रिज़ॉर्ट नेचर और कम्फर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

खर्च:

यहाँ रहने के लिए एक किंग रूम की कीमत ₹4,880 से शुरू होता है, जबकि सुइट ₹5,600 से शुरू होती है। अधिक प्रीमियम ऑप्शन के लिए यहाँ लग्ज़री सुइट है, जिसकी कीमत ₹6,000 या एक सूइट रॉयल ₹12,000 प्रति रात है। ये कीमतें टैक्स हटाकर बताई गई हैं। यहाँ बताए गए दामों में नाश्ता भी शामिल है।

4. रैडिसन का 'कंट्री इन एंड सुइट्स'

श्रेय: बुकिंग.कॉम

Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! by Rupesh Kumar Jha

प्रतिष्ठित रैडिसन ग्रुप के इस रिसॉर्ट में आपको कम कीमत पर शानदार सेवा मिलती है। बेहद सलीके और सुविधाओं से सजा यह रिसॉर्ट आपको जो अनुभव देता है वो और जगहों पर नहीं मिल सकता। आपकी ज़रूरतों और सुविधाओं के अनुसार यहाँ ऐसे कई पैकेज मौजूद हैं जिसका फायदा उठाने टूरिस्ट यहाँ पहुँचते हैं। यहाँ कई सारी एक्टिविटीज़ भी होती रहती है।

खर्च:

एक बेहतरीन किंग रूम की कीमत ₹4,499 से शुरू होती है, जबकि डीलक्स किंग रूम की कीमत ₹5,599 प्रति रात है। ये कीमतें टैक्स हटाकर बताई गई हैं, हालांकि इनमें नाश्ता शामिल रहता है।

5. स्टरलिंग मसूरी

श्रेय: बुकिंग.कॉम

Photo of पहाड़ों में कम बजट में शानदार जगहों पर ठहरने का मौका देता है लंढोर! by Rupesh Kumar Jha

फैमिली वेकेशन के लिए स्टरलिंग मसूरी को बढ़िया जगह माना जाता है, जहाँ से आप आसपास के चट्टानी जंगलों को साफ़ देख सकते हैं। इस जगह पर हमेशा ही कुछ ना कुछ होता रहता है। ज़िपलाइनिंग, पेंटबॉल और बच्चों के लिए कई प्रकार की चीजें आपको यहाँ देखने को मिल सकती हैं। परिवार के साथ ही नहीं, अगर आप अपने लिए कुछ शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो भी ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

खर्च:

पहाड़ी नज़ारे के साथ एक क्लासिक डबल रूम का किराया सिर्फ ₹3,600 प्रति रात से शुरू होता है, प्रीमियर रूम ₹4,500 से और सुइट्स ₹5,400 प्रति रात से शुरू होता है। ये कीमतें टैक्स सहित नहीं हैं वहीं दी गई कीमतों में नाश्ता भी शामिल है।

अपनी मजे़दार यात्राओं का अनुभव आप यहाँ शेयर कर सकते हैं।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads