ऐसा लगता है भारतीय रेलवे (IRCTC) अपने यात्रियों को खुश में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। अगर सुंदर रंंगों में रंगी बोगियाँ, लक्जरी सवारी, सैलून कोच और नए रेल मार्गों से भी मन नहीं भरा तो अब रेलवे गर्मियों को मज़ेदार बनाने का मौका लेकर आ गया है।
IRCTC ने इस गर्मी में छह रातों और सात दिनों के लद्दाख दौरे की शुरुआत की है और हम अपनी उत्सुकता को छुपा ही नहीं पा रहे हैं।
लद्दाख की सुंदरता और शांति केवल पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माताओं के बीच भी पसंदीदा है (हम अभी भी थ्री इडियट्स के क्लाइमैक्स सीन को भुला नहीं पाए हैं।)
रेलवे करवाएगा लद्दाख की सैर
अगरआप तिब्बती बौद्ध मठों में शांति ढूँढना चाहते हैं और लद्दाख में ऊँचे पहाड़ी दर्रों और शानदार नज़ारों को देखना चाहते हैं, तो यह समय है जमीं पर इस स्वर्ग की सैर का।
यात्रियों को लेह, शाम घाटी, नुब्रा घाटी और पैंगोंग झील के साथ लद्दाख के लोकप्रिय जगहों पर घुमाया जाएगा। यह दौरा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरू होगा जहाँ यात्रियों को लेह तक गो एयर की इकोनॉमी फ्लाइट के ज़रिए पहुँचाया जाएगा।
यात्रा का कार्यक्रम
यात्रा की तारीख: 29 मई, 8 जून, 13 जून, 19 जून और 30 जून
पैकेज की कीमत: लगभग ₹46,430 रुपये प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग) और ₹57,500 प्रति व्यक्ति (सिंगल)। कीमतों में सभी टैक्स शामिल हैं।
पैकेज में शामिल
- विमान किराया (दिल्ली-लेह-दिल्ली दौर की यात्रा के लिए)
- ठहरने के लिए होटल का खर्च
- खाने का खर्च
- पैकेज में शामिल जगहों का प्रवेश शुल्क
पैकेज में शामिल नहीं
- हवाई अड्डा तक आना-जाना
- लौंडरी
- पैकेज के अलावा दूसरे दर्शनीय स्थल और रूम सर्विस
कैंसलेशन पॉलिसी
टिकट कैंसल करने पर सिर्फ आधी कीमत ही रीफंड की जाएगी। बिना कैंसलेशन के यात्रा पर ना जाने पर या यात्रा से 7 दिन पहले कैंसल करने पर कोई रीफंड नहीं मिलेगा।
इस यात्रा के बारे में अधिक जानने और आरक्षण करने के लिए, आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।