![Photo of लद्दाख में सर्दियों के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण के रूप में पेश किए जाएंगे स्नो स्कल्पचर्स- by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/TripDocument/1645416600_colours_of_ladakh_20220221_1.png)
लद्दाख में बहुत जल्द एक नए पर्यटक आकर्षण के रूप में स्नो के बने हुए स्कल्पचर देखने को मिलेंगे।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को लद्दाख के उपराज्यपाल (एलजी) आरके माथुर को इसकी जानकारी दी और कहा कि इस साल सर्दियों में लद्दाख में एक बर्फ के स्कल्पचर बनाए जाएंगे। बर्फ के स्कल्पचर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगें।
![Photo of लद्दाख में सर्दियों के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण के रूप में पेश किए जाएंगे स्नो स्कल्पचर्स- by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1645417024_1645417023864.jpg.webp)
एलजी ने कहा कि एक बार क्षेत्र में स्नो आर्ट ठीक से स्थापित हो जाने के बाद, लद्दाख कुछ वर्षों में आइस एंड स्नो स्कल्पचर फेस्टिवल की शुरूआत करेंगे। लद्दाख ने 11 फरवरी, 2022 को अपनी पहली आइस एंड स्नो-स्कल्पचर वर्कशॉप का समापन किया, जिसका आयोजन कांगडिंग स्नो एंड आइस स्कल्पचर एसोसिएशन द्वारा लद्दाख पुलिस के साथ sangtakchan (सोग्तसी) में किया गया था।
![Photo of लद्दाख में सर्दियों के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण के रूप में पेश किए जाएंगे स्नो स्कल्पचर्स- by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1645417131_1645417130116.jpg.webp)
समापन समारोह के दौरान, एलजी ने कहा, “मुझे सर्दियों में लद्दाख छोड़ने में कोई तर्क नहीं दिखता। यह यहाँ कमाने का समय है। मेरा सिद्धांत हमेशा से रहा है कि यहां (लद्दाख) गर्मियां बहुत अच्छी हैं, मैं यह कहना चाहूंगा कि सर्दियां ज्यादा बेहतर हैं।
उन्होंने लद्दाखी युवाओं को भी बुलाया जो पूरी तरह से प्रतिभाशाली हैं, खासकर रचनात्मक क्षेत्रों में। एलजी ने बर्फ की मूर्तियां बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी का समर्थन और सहायता करने का भी वादा किया। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लद्दाख को प्राथमिकता दी है।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।