लद्दाख पुलिस में बनेगा एक विशेष टूरिस्ट विंग जो करेगा सैलानियों को होने वाली दिक्कतों को आसान

Tripoto
Photo of लद्दाख पुलिस में बनेगा एक विशेष टूरिस्ट विंग जो करेगा सैलानियों को होने वाली दिक्कतों को आसान by Roaming Mayank
Day 1

Ladakh/लद्दाख

Hunder Sandunes

Photo of लद्दाख पुलिस में बनेगा एक विशेष टूरिस्ट विंग जो करेगा सैलानियों को होने वाली दिक्कतों को आसान by Roaming Mayank

लद्दाख भारत का वो क्षेत्र है जहां जाना हर यात्री/घुमक्कड़ का सपना होता है और हो भी क्यूँ ना, आखिर इतने विलक्षण और आश्चर्यजनक दृश्य आपको पूरी दुनिया मे शायद ही कहीं और देखने को मिलते हैं। एक ओर आसमान छूते रंग बिरंगे पहाड़, दूसरी ओर कलकल बहती नदियां और बीच में राजस्थान की याद दिलाता रेगिस्तान; कभी सिर्फ मिट्टी के बने पहाड़ तो कभी सिर्फ बंजर पहाड़ और इन सबके बीच सांप की तरह बलखाती काली सडकें, इन सड़कों पर बहते लाज़वाब झरने ये सब आपको बरबस अपनी ओर बुलाने ही लगते हैं।

लेकिन यहां की ऊंचाई, कठिन वातावरण और अनजाने माहौल की वज़ह से काफी सैलानियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे मेडिकल सुविधाएं आसानी से न मिलना, आकस्मिक स्थितियों में पुलिस तक सूचना न दे पाना और खासकर छोटे बच्चों के लिए होने वाली दिक्कतें आदि।

पर अब लद्दाख प्रशासन कुछ ऐसा मैकेनिज्म लेकर आया है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि इन समस्याओं के समाधान के लिए अब दिक्कतें पहले से कम हो जाएंगी, आइए जानते हैं इस बारे में..

Towards Diskit from Khalsar

Photo of Ladakh by Roaming Mayank

Ladakh Administration/ लद्दाख प्रशासन ने हाल ही में पर्यटकों की समस्याओं और शिकायतों को दूर करने के लिए एक नया तरीका पेश किया है। उपराज्यपाल आर के माथुर ने लद्दाख पुलिस के टूरिस्ट विंग को लॉन्च किया है, जिसका काम पर्यटकों को होने वाली किसी भी तरह की समस्या से निपटना होगा। लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश और देश के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों में से एक है और इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक पर्यटक यहां की यात्रा करने के लिए प्रेरित हों।

ये टूरिस्ट विंग टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा जिसमें पर्यटकों के सामने आने वाली चिकित्सा आपात स्थितियों के अलावा नया टूरिस्ट विंग बचाव कार्यों को संभालने में भी सक्षम होगा। टूरिस्ट विंग के सदस्यों को इस दिशा मे प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे पर्यटन एजेंसियों, स्वास्थ्य विभाग, नागरिक प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के साथ एक उम्दा संचार प्रणाली बना सकें। इस तरह की सुविचारित और नियोजित प्रणाली का उद्देश्य लद्दाख में पर्यटन को फलने-फूलने में मदद करना है।

उप राज्यपाल माथुर जी के शब्दों में, "पर्यटकों की सहायता और कानूनी पहलुओं के पालन के बीच संतुलन इस नए पर्यटक पुलिस विंग के सफल संचालन को परिभाषित करने वाला प्रमुख तत्व होगा।"

तैयार हो जाइए और अधिक निश्चिंतता के साथ लद्दाख देखने के लिए..🙏

Follow me for more updates...

Hunder

Photo of लद्दाख पुलिस में बनेगा एक विशेष टूरिस्ट विंग जो करेगा सैलानियों को होने वाली दिक्कतों को आसान by Roaming Mayank

Confluence of Shyok and Nubra River(Siachen river)

Photo of लद्दाख पुलिस में बनेगा एक विशेष टूरिस्ट विंग जो करेगा सैलानियों को होने वाली दिक्कतों को आसान by Roaming Mayank

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads