लद्दाख में पर्यटकों के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानिए किन- किन जगहों की कराई जाएगी यात्रा

Tripoto
5th Jul 2022
Photo of लद्दाख में पर्यटकों के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानिए किन- किन जगहों की कराई जाएगी यात्रा by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, अब आप अपनी लद्दाख यात्रा को और भी रोमांचक बना सकते हैं, क्योंकि अब सभी पर्यटकों के लिए केंद्र शासित देश लद्दाख के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जी हाँ, हेलीकाप्टर यात्रा। वैसे ये न्यूज उन लोगों के लिए सबसे खुशी की बात है, जो हर साल बाइक से लद्दाख जाया करते थे, और उस दौरान उन्हें खराब सड़कों को पार कर आगे बढ़ना पड़ता था साथ ही बहुत सारी मुश्किलो का भी सामना करना पड़ता था। आपको बता दूं, कि हेलीकॉप्टर सेवा लद्दाख प्रशासन द्वारा चलाई जाती है और यह स्थानीय निवासियों और साथ ही यहाँ आने वाले पर्यटकों दोनों के लिए होगी।

हेलीकॉप्टर सुविधाएं लद्दाख में किन जगहों के लिए शुरू हो रही हैं?

Photo of लद्दाख में पर्यटकों के लिए अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानिए किन- किन जगहों की कराई जाएगी यात्रा by Smita Yadav

दोस्तों, पर्यटकों के लिए लद्दाख घूमने को और भी आसान बनाने के लिए अधिकारियों ने अब हेलीकॉप्टर सुविधाएं शुरू कर दी हैं। अब आप भी लद्दाख में उड़कर वादियों का आनंद उठा सकते है और यात्रा के दौरान आने वाली सभी बाधाओं से बच सकते हैं। अगर आपको भी लद्दाख जाकर हेलिकॉप्टर से घूमने का आनंद उठाना हैं तो लद्दाख में हेलीकॉप्टर सेवाएं कारगिल, लेह, ज़ांस्कर, न्यारक, द्रास, लिंगशेड और पदुम के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं। इस जगहों पर आप हेलिकॉप्टर से घूम सकते हैं।

लद्दाख में हेलिकॉप्टर यात्रा के लिया क्या होगा जरूरी?

1. लद्दाख की हेलिकॉप्टर यात्रा को करने के लिए सभी यात्रियों के पास वैध फोटो पहचान पत्र का होना सबसे ज़रूरी है।

2. लद्दाख हेलिकॉप्टर यात्रा के लिए पीएनआर जनरेट होने के बाद कोई भी यात्री अपना नाम नहीं बदल सकेंगे। न ही कोई करेक्शन कर सकेंगे।

3. आपकी यात्रा सुरक्षित हो इसके लिए हवाई यात्रा सुनिश्चित करने से पहले कुछ वजन को लेकर भी प्रतिबंध होंगे।

4. लद्दाख जाने वाले पर्यटकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे लेह पहुंचने के 48 घंटे से पहले ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा न करें।

5. लद्दाख की चॉपर सर्विस की बुकिंग के लिए सरकार की वेबसाइट heliservice.ladakh.gov.in पर लॉग इन कर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं।

6. अगर आप अपनी लद्दाख यात्रा रद्द करते हैं या जाने की तारीख में कोई भी बदलाव करते हैं तो इस मामले में आपके टिकट के पैसे रिफंड हो जाएंगे।

कैसे मिलेगा टिकट?

लद्दाख यात्रा के लिए दो हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराए जायेंगे जिसमें एमआई-172 और बी-3 पांच सीटर वाला हेलिकॉप्टर शामिल है। इन हेलिकॉप्टर में टिकट की उपलब्धता लद्दाख के मौसम की स्थिति, और यात्रियों की संख्या पर निर्भर करेगी। इसके अलावा इन बातों पर भी ध्यान दिया जायेगा कि हेलीकॉप्टर के संचालन को लेकर किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध तो नहीं है। जिससे की पर्यटकों को लद्दाख जाने में कोई असुविधा न हो। साथ ही यह बेहतरीन सर्विस सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads