दिल्ली या इसके आस पास रहने के अपने ही फायदे हैं।
आपको यहां कभी बोरियत का अहसास नही होगा ।
इतना कुछ है करने को । इतनी जगह है देखने को ।
जब कभी भी आपको लगेगा की अरे मैने तो सब जगह देखी हुई हैं। तभी अचानक से कुछ नया या अनदेखा , अनसुना
सी जगह के बारे में पता चलता है ।
ये शहर सदियों से हमारे देश की राजनीति और सत्ता का केंद्र रहा है।
अगर आजादी के बाद की बात करू तो देश में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पद है। "" प्रधानमंत्री ""
प्रधानमंत्री का पद और कद कितना बड़ा है ।ये तो हम सभी को पता है । आजादी के बाद से अब तक 14 व्यक्ति इस गरिमामय पद पर सुशोभित हो चुके है ।
पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी से लेकर वर्तमान में नरेंद्र मोदी जी तक इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन रह चुके है ।
दिल्ली शहर में एक ऐसा ही म्यूजियम है जो देश के सभी 14 प्रधान मंत्रियों को समर्पित है ।
मैंने एक बात देखी है । आज के बच्चे और नौजवान पीढ़ी को हमारे देश के इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है
इन सभी प्रकार की जानकारी के लिए ऐसे संग्रहालय किसी कुंजी का कार्य कर सकते है । इस संग्रहालय में देश के सभी प्रधान मंत्रियों को समर्पित गैलरी आपको देखने के लिए मिल जायेगी । इन गैलरी में आप सभी प्रधान मंत्रियों की पूरी जानकारी
ले सकते है । तथा यहां पर सभी प्रधान मंत्रियों से संबंधित चीज़ भी आपको देखने को मिल जायेगी । सभी प्रधान मंत्रियों के कार्यकाल में क्या क्या हुआ ये सब भी आप जान सकते है।
आपमें से बहुत से लोगो को लग रहा होगा की म्यूज़ियम तो बड़ी बोरियत वाली जगह होती हैं। लेकिन ये कोई आम ,मामूली म्यूजियम नही है। ये म्यूजियम नई तकनीक से उन्नत हैं । यहां आप ऑडियो गाइड की मदद से सब कुछ समझ सकते है।
ये देश का अब तक का सबसे एडवांस्ड म्यूजियम है ।
यहां उन्नत तथा नई तकनीक जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
का भी बखूब इस्तेमाल किया गया है ।
यहां एक टाइम मशीन भी है । जिसमे बैठ कर आप पुराने समय में चले जायेंगे । आप नेहरू जी को किसी सभा में बोलते हुए सुन सकते हो । पुराने समय में कैसी व्यवस्था थी
आप सब कुछ देख सकते हो ।
इसके साथ ही यहां एक 8 डी हेलीकॉप्टर राइड भी हैं।
जिसमे आप भारत देश का भविष्य कैसा होगा वो भी देख सकते हो ।
और तो और आप तकनीक की मदद से आप किसी भी प्रधानमंत्री के साथ अपनी पिक्चर ले सकते हो । तथा आप किसी भी प्रधानमंत्री का साइन किया हुआ ऑटो ग्राफ भी ले सकते हो । यहां विज्ञान और तकनीक का अलग ही संगम है। सन 2047 में जब देश अपनी 100 वी आजादी का जश्न मना रहा होगा तब देश कैसा होगा आप उसकी भी झलक यहां देख सकते हो । मैं दावे के साथ कह सकता हु आपका यहा आने का अनुभव शानदार रहेगा ।
आप अपने दोस्तो या परिवार के साथ यहां आकर देश के स्वर्णिम इतिहास और शानदार भविष्य दोनो को एक साथ देख सकते हो ।
पता – प्रधान मंत्री संग्रहालय 3 मूर्ति चौराहा नई दिल्ली
प्रवेश शुल्क – 12 वर्ष और उससे अधिक 100 रुपए
12 वर्ष से कम 50 रूपए
प्रधानमंत्री संग्रहालय का समय – सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
सोमवार को साप्ताहिक बंद रहता है ।
कैसे पहुंचे – ये संग्रहालय दिल्ली के केंद्र में है । आप आसानी से बस या मेट्रो की सहायता से आ सकते हैं।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीली लाइन पर लोक कल्याण मार्ग है