हम सब लोग यात्राएं करते हैं। कोई पहाड़ों पर तो कोई समुद्री बीच पर अपना समय बिताना पसंद करता हैं। मुझे शौक रहा हैं हमेशा अलग-अलग तरह के अनुभव लेने का।चाहे ट्रैकिंग हो या बाइकिंग ,लक्ज़री ट्रेवल हो या कम बजट की यात्रा। हर एक चीज का अपना अपना यूनिक अनुभव होता हैं। इन्हीं प्रकार की यात्राओं के दौरान आपको कुछ ऐसे पल भी मिलते हैं जिन्हे वाकईं में आप शब्दों में बता ही नहीं सकते हैं।ऐसे ही कुछ शानदार मोमेंट/दिन आज बताता हूँ -
1. कैलाश मानसरोवर यात्रा पर मैंने चाहे पुस्तक 'चलो चलें कैलाश ' लिख दी। लेकिन सही बात बताऊं तो उसमें जितना मैंने लिखा हैं वो अनुभव केवल 1 % हैं। यह मेरी लाइफ की आज तक की सबसे शानदार यात्रा रही हैं। एक महीने तक रोज सुबह जल्दी उठना ,देश के अलग -अलग कोनो से आये लोगों में ही अपना परिवार देखना ,जो जहाँ जैसा मिले वही रहना -खाना ,ऐसी-ऐसी जगहों पर रहना और रुकना जहाँ अभी भी सामान्य लोगों को जाने की अनुमति नहीं मिलती हैं। उसके बाद जब कैलाश पर्वत की जब पहली झलख हम सबने देखी तो लगभग सभी के आँखों में आंसूं थे। क्योंकि केवल इस झलख को देखने के लिए हम कई महीनों से स्ट्रगल करते रहे थे ,कई दफा लगा था कि विदेश मंत्रालय से हमको अधूरी यात्रा में ही वापस बुला लिया जाएगा।यहाँ तो हर रोज एक अन्य अनुभव और रोमांच हमारा इंतजार करता था। यह अनुभव अब करोड़ों खर्च करने पर भी वापस नहीं वाला। वैसे भी अब लिपुलेख बॉर्डर तक सड़क बन जाने से यात्रा की जो जान थी वो खत्म हो जायेगी।
2.अमृतसर की अटारी बॉर्डर पर रोज बीटिंग रीट्रीट सेरेमनी होती हैं।मैं दो बार इस सेरेमनी को देखने जा चूका हूँ।सेरेमनी शुरू होने पर यहाँ जो देशभक्ति गीत चलते हैं ,जो नारे लगते हैं ,जो हज़ारों की खचाखच भीड़ जब आप यहाँ देखते हो ,तो आपमें एक अलग ही जोश आ जाता हैं। ऊपर से जब हम लोग पाकिस्तान की तरफ बैठे 50-100 लोगों को ही बैठे पाते हैं तो सोचो कितनी हसीं उड़ाई जाती होगी वहां रोज पाकिस्तान की।यह करीब 3 से 4 घंटे का कार्यक्रम रहता हैं ,इसका कोई एंट्री टिकट वगरैह भी नहीं होता हैं।अगली बार अमृतसर जाए तो इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर आप खुद इस मजे को फील कर सकते हैं।उदित नारायण की आवाज़ में जब लाइन आएगी ''यहाँ कदम -कदम पर हैं मिल जाती कोई प्रेम कहानी ,ऐसा देश हैं मेरा '' सोचो क्या माहौल रहता होगा।
3. दुबई एक ऐसा देश हैं जहाँ मैं बार बार जाना चाहता हूँ।यहाँ तो हर साल पर्यटकों के लिए कम से कम एक चीज नई बन जाती हैं।दुनिया की या तो एकमात्र चीज या फिर सबसे यूनिक चीज बनाने में दुबई यकीन रखता हैं।मैं यहाँ के तीन एडवेंचर पार्क में गया था और एक वाटर पार्क में भी।एडवंचर पार्क्स की तकनीक देखो ,वाटर पार्क तो इतना बड़ा कि हमारा पूरा दिन उसमें कम पड़ा था। अबू धाबी में एक एडवेंचर पार्क हैं -फेरारी वर्ल्ड ,फेरारी कार को समर्पित। यहाँ दुनिया की सबसे तेज गति का रोलर कोस्टर हैं। अटलांटिक वाटर पार्क में 'लीप ऑफ़ फेथ' नाम की एक स्लाइड हैं। जब आप इन दोनों राइड्स में चढ़ने जाएंगे तब जो डर आपको लगेगा ,उसमें आपकी हड्डियां तक कांपने लगेगी। पता नहीं क्या शब्द इस्तेमाल करू इन अनुभव के लिए।वैसे दुबई में हर एक चीज का ऐसा ही अपना मजा हैं।
4.जो लोग पहाड़ो पर बर्फ़बारी देखने के लिए जाते हैं। जब काफी बार जाने के बाद भी उन्हें बर्फ़बारी नहीं मिलती हैं और फिर किसी एक ट्रिप पर जब अचानक बर्फ़बारी मिल जाए तो सोचो कैसा अनुभव मिलता हैं। इतनी बार पहाड़ों पर जाने के बावजूद भी मुझे पहली बार बर्फ़बारी सीधा 2021 में मिली वो भी सितम्बर में। जब मैं लद्दाख बाइक से गया था और मुझे याद हैं जब बेमौसम अचानक ही बर्फ़बारी मिली तो हम लोग कैसे भीगने की परवाह किये बगैर खूब नाचे थे।
5. जब आप ट्रैन ,बस या बाइक से सफर कर रहे हो और आपके कॉलेज टाइम के गाने चल रहे हो। जब कुछ लाइन्स पर तो एकदम रोम रोम खड़े हो जाते हैं। एक ट्रेक के दौरान मेरा एक मित्र तो फिल्म 'जब तक हैं जान' के गाने सुन सुन कर रोने लग जाता था। फिर उसकी शाम को बढ़िया खिंचाई भी होती थी। सफर से में गाने जोड़े रखता हूँ।आज भी जब कोई गाना सुनता हूँ तो एकदम मुझे कोई न कोई उस से जुड़ा सफर याद आ ही जाता हैं।
कुछ ऐसे ही मोमेंट्स आप लोगों के भी होंगे जिन्हे आप लिख या बोल भी नहीं पाते,उन्हें जरूर शेयर कीजियेगा।