कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी

Tripoto
Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

कश्मीर की प्राकृतिक खूबसूरती के बारे में किसी को बताने की जरुरत नहीं है। आखिर धरती के इस स्वर्ग में जिस तरफ आपकी नज़र जाएगी वो हर नज़ारा और यहाँ बिताया हर पल आपको यह महसूस करवाएगा की वास्तव में अगर स्वर्ग कहीं है तो यहीं है। अब कश्मीर के बेहद शानदार प्राकृतिक स्थानों के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन आज हम हमारे इस लेख में आपको कश्मीर के श्रीनगर में स्थित इन सभी से अलग एक पवित्र जगह के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बारे में बताया जाता है की यह पवित्र स्थान ज्वालामुखीय चट्टान से बनी पहाड़ी पर स्थित है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं कश्मीर के दिल श्रीनगर में स्थित बेहद प्राचीन और पवित्र शंकराचार्य मंदिर की जिसको देखे बिना आपकी कश्मीर की यात्रा अधूरी ही रह जाएगी। तो चलिए जानते है इस दावे के पीछे कितनी सच्चाई है और बताते हैं आपको शंकराचार्य मंदिर जाने की पूरी जानकारी...

फोटो क्रेडिट: Indianmirror.com

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

शंकराचार्य मंदिर का इतिहास

यह मंदिर कश्मीर में सबसे प्राचीन मंदिर है और मंदिर के बारे में उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह मंदिर 200 ईसा पूर्व का है, हालाँकि वर्तमान संरचना संभवतः 9वीं शताब्दी ईस्वी की है। इस बात से आप इस स्थान की पवित्रता का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं। साथ ही ऐसा बताया जाता है कि 8वीं शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य यहाँ आये थे और काफी लम्बा समय उन्होंने यहाँ गुजारा था। उसके बाद से इस मंदिर को शंकराचार्य मंदिर के नाम से जाना जाने लगा। इस मंदिर को ज्येष्ठेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है और यह मंदिर महादेव शंकर जी को समर्पित है।

ज्वालामुखी वाले दावे कि सच्चाई

शंकराचार्य मंदिर, श्रीनगर में डल झील के बेहद करीब एक पहाड़ी पर 1100 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है और ऐसा बताया जाता है कि यह पहाड़ी एक निष्क्रिय ज्वालामुखी है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार इस पहाड़ी के लिए भूवैज्ञानिकों का कहना है कि यह पहाड़ी पृथ्वी की गहराई से मैग्मा के विस्फोट से बनी ज्वालामुखीय चट्टान से बनी है। तो अगर बात इस दावे की करें तो आपको बता दें कि यह वास्तव में सच है और ये बात इस स्थान को पवित्र होने के साथ-साथ भौगोलिक इतिहास के तौर पर भी बेहद महत्वपूर्ण है।

फोटो क्रेडिट: Navrang India

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

श्री अमरनाथ यात्रा एवं शंकराचार्य मंदिर

शंकराचार्य मंदिर एक बेहद प्राचीन शिवालय है और प्राचीन काल से ही यह हिन्दुओं के लिए एक बेहद पवित्र तीर्थ-स्थल के तौर पर माना गया है। साथ ही अगर आज के समय कि बात करें तो यह मंदिर कश्मीर में आज भी आस्था का एक बड़ा केंद्र है और रोजाना हज़ारों लोग यहाँ महादेव का आशीर्वाद लेने पहुँचते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा करते समय बड़ी संख्या में हिंदू तीर्थयात्री शंकराचार्य मंदिर के दर्शन करने जरूर आते हैं।

शंकराचार्य मंदिर कैसे पहुंचे?

यहाँ पहुँचने के लिए आप श्रीनगर में किसी भी कोने से आसानी से टैक्सी या फिर अपने वाहन के द्वारा जा सकते हैं। डल झील से करीब 5 किलोमीटर दूर यह मंदिर स्थित हैं और इस पहाड़ी पर चढ़ने से पहले एक चेक-पोस्ट मिलेगी जहाँ सुरक्षा जांच के साथ ही आपको कुछ साधारण डिटेल्स वहां बतानी होगी। फिर उसके बाद करीब 4 किलोमीटर दूर चलकर आप इस 1100 फ़ीट ऊँची पहाड़ी पर मौजूद मंदिर के प्रवेश द्वार तक पहुँच सकते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर तक पहुँचने के लिए किसी भी तरह का पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है तो आपको खुद के वाहन या फिर प्राइवेट टैक्सी करके ही यहाँ तक आना पड़ेगा।

फोटो क्रेडिट: OneIndia Hindi

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls
Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

मंदिर के लिए कोई ट्रेक करना होता है?

शंकराचार्य मंदिर के प्रवेश द्वार तक आप सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से अपने वाहन द्वारा आ सकते हैं और फिर यहाँ से मुख्य मंदिर तक पहुँचने के लिए किसी भी तरीके का ट्रेक आपको नहीं करना पड़ता लेकिन मंदिर तक जाने के लिए आपको करीब 250 सीढ़ियां चढ़नी होती है। यहाँ पहुंचकर आप मंदिर के पहाड़ी पर मौजूद मुख्य प्रवेश द्वार तक पहुँचते हैं और फिर वहां से करीब 30 और सीढ़ियों को चढ़ने के बाद आप शंकराचार्य मंदिर के मुख्य गर्भगृह तक पहुँच सकते हैं।

फोटो क्रेडिट: Vargis Khan

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls
Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

शंकराचार्य मंदिर कि वास्तुकला

अगर इस मंदिर कि वास्तुकला के बारे में बात करें तो यह प्राचीन मंदिर शुरूआती कश्मीरी शैली में बनाया गया है और इसके लिए उन दिनों में प्रचलित तकनीकों को अपनाया गया है। साथ ही शिकारा शैली इस मंदिर कि बनावट में प्रमुखता से दिखाई देती है और घोड़े की नाल के मेहराब प्रकार के पैटर्न का संकेत देती है। साथ ही अगर आम पर्यटक के तौर पर बात करें तो इस मंदिर को पहली नज़र में देखते ही आप आसानी से समझ सकते हैं कि यह मंदिर कितना प्राचीन है। दिखने के तौर पर भी यह मंदिर बेहद खूबसूरत लगता है जहाँ आप अपनी काफी सारी फोटोज लिए बिना यहाँ से नहीं जाने वाले।

फोटो क्रेडिट: AstroVed

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

फोटो क्रेडिट: Daily Excelsior

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

मंदिर से श्रीनगर का नज़ारा

मंदिर में महादेव के दर्शनों के साथ भगवान का आशीर्वाद तो आप लेंगे ही लेकिन इसके साथ ही आपको बता दें कि यहाँ से श्रीनगर कि खूबसूरत डल झील के साथ पूरे श्रीनगर शहर का बेहद शानदार नज़ारा दिखाई देता है। तो अगर आपको श्रीनगर शहर का ड्रोन व्यू देखना है तो आपकी यह इच्छा भी इस मंदिर में आने से पूरी हों जाएगी।

फोटो क्रेडिट: Tripuntold

Photo of कश्मीर में ज्वालामुखी के ऊपर बना है बेहद प्राचीन और पवित्र मंदिर! जाने पूरी जानकारी by We The Wanderfuls

साथ ही हमारी इस मंदिर में जाने से जुड़ी एक रोचक कहानी भी आपको बता दें। कश्मीर वैसे तो बॉलीवुड का शूटिंग के लिए एक फेवरेट स्पॉट है लेकिन हमने उम्मीद नहीं की थी कि कश्मीर में शूटिंग देखने कि हमारी इच्छा इस मंदिर में पूरी होगी। जी हाँ जब हम यहाँ गए तो इमरान हाशमी किसी अपकमिंग बॉलीवुड की शूटिंग यहाँ कर रहे थे। इस शूटिंग के अनुभव ने हमारी इस यात्रा को और भी अधिक यादगार बना दिया।

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads