गर्मियों के मौसम में सबसे अधिक लोग हिल स्टेशन की तरफ ही घूमने का रुख करते हैं। क्योंकि गर्मी के दिनों में हरियाली और ठंडी हवा के बीच घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। खासकर, आज के समय में लोग मन की शांति के लिए प्रकृति के बीच घूमने जाते है। क्योंकि ठंडी और हरियाली के बीच जब परिवार, दोस्त या पार्टनर का साथ हो तो दिल को और भी सुकून मिलता है और खो जाने का मन करता है। इसलिए आज हम आपको कोटद्वार हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि दिल्ली में लगभग 242 किलोमीटर की दूरी पर है। कोटद्वार एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में भी बेहद फेमस है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के मौसम में आसपास की जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोटद्वार जा सकते हैं। तो आइए, कोटद्वार की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।
कोटद्वार के दर्शनीय स्थल
1. बुद्धा पार्क
दोस्तों, बुद्धा पार्क कोटद्वार का सबसे प्रसिद्ध पार्कों में से एक है जो कि कोटद्वार से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बुद्धा पार्क हफ्ते के सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है तथा वर्ष के सभी महीनों में यह खुला ही रहता है इस पार्क में बुद्धा जी की 130 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया गया है यह पाक केवल देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी मनोहित करती है पार्क के चारों तरफ छोटे-छोटे पेड़ हैं साथ ही लोगों के बैठने के लिए सीमेंट की सीटों का निर्माण भी किया गया है काफी पर्यटक यहाँ आते हैं और इसकी खूबसूरती का आनंद लेते हैं यह केवल छोटे बच्चों का खेलने का स्थान ही नहीं बल्कि बुजुर्गों और सभी जनों के लिए भी काफी अच्छा है इसी कारण यहाँ सभी लोग आते जाते रहते हैं।
2. श्री सिद्धबली धाम मंदिर
दोस्तों, कोटद्वार में मौजूद श्री सिद्धबली मंदिर सबसे प्रसिद्ध और सबसे पवित्र पर्यटन स्थल है। माना जाता है कि एक सिद्ध पुरुष को तपस्या करने के बाद उसी स्थान पर हनुमान जी महाराज की सिद्धि प्राप्त हुई थी जिसके बाद उस सिद्ध पुरुष ने हनुमान जी महाराज की एक विशाल मूर्ति की स्थापना की थी। कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लगभग एक साल पहले ही बुकिंग करनी होती है। आपको ये भी बता दें कि सिद्धबली बाबा का भंडारा भी बेहद प्रसिद्ध है।
3. कण्वाश्रम
कोटद्वार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल ऋषि कण्व का एक सिद्ध पीठ कण्वाश्रम, कोटद्वार के पास स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। कण्वाश्रम गढ़वाल कोटद्वार के गेट से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। जो पर्यटक दिव्य शांति और एकांत की तलाश में होते हैं वह कण्वाश्रम की ओर रुख करते हैं। प्राचीन वेद और हिन्दू पा डुलिपियों में भी कण्वाश्रम का उल्लेख मिल जाता है। कण्वाश्रम पर्यटकों के बीच के शानदार डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता हैं।
4. सेंट जोसेफ चर्च
सेंट जोसेफ चर्च कोटद्वार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक हैं और इस चर्च में न केवल क्रिश्चन बल्कि सभी धर्म के लोग आते हैं। सेंट जोसेफ चर्च एशिया के टॉप टेन चर्चो में से भी हैं। सिद्धबली मंदिर की यात्रा पर आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत चर्च को देखने भी जाते हैं।
5. चरेख डंडा
अगर आपको कोटद्वार में हरियाली और ठंडी हवा के बीच घूमना है तो फिर आपको चरेख डंडा घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि चरेख डंडा एक व्यू पॉइंट है जहाँ लोग अद्भुत नजारों का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि इस व्यू पॉइंट से लगभग पूरा कोटद्वार दिखाई देता है। ये स्थान सेल्फी पॉइंट के रूप में भी फेमस है। यहाँ पार्टनर के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा है।
6. दुर्गा देवी टेंपल
कोटद्वार के प्रमुख दर्शनीय स्थल में शामिल दुर्गा देवी मंदिर कोटद्वार से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर खोह नदी के तट पर स्थित एक पवित्र दर्शनीय स्थान हैं। जोकि नवदेवियों में से एक देवी दुर्गा को समर्पित हैं। कोटद्वार में देवी दुर्गा के मंदिर पूजा अर्चना बहुत ही धूम धाम से की जाती हैं और यह कोटद्वार का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। दुर्गा देवी का यह मंदिर पौड़ी जाने वाले मार्ग के पास एक पहाड़ी के तिरछे स्थान पर स्थित है।
कोटद्वार कैसे पहुंचे?
फ्लाइट से : जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, 110 किमी की दूरी पर स्थित कोटद्वार का निकटतम हवाई अड्डा है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से कोटद्वार के लिए नियमित टैक्सी व बस उपलब्ध रहते हैं।
ट्रेन से : कोटद्वार भारत के प्रमुख शहरों के साथ रेलवे द्वारा जुड़ा हुआ है। यह भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कोटद्वार में स्थित है। यहाँ से दिल्ली, नजीबाबाद आदि जगह के लिए ट्रेनो का आवागमन रहता है।
सड़क से : कोटद्वार उत्तराखंड राज्य के प्रमुख स्थलों से सड़कों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। दिल्ली, नजीबाबाद, देहरादून, हरिद्वार व उत्तरप्रदेश से कोटद्वार के लिए बसें आसानी से उपलब्ध रहते हैं। कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग 119 के साथ जुड़ा हुआ है। इस प्रकार आपको यहाँ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
क्या अपने भी कोटद्वार हिल स्टेशन की यात्रा की हैं अगर हाँ, तो अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।