खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा

Tripoto
2nd Aug 2020

घूमना इस दुनिया का सबसे सुन्दर सच है। किसी अनजान मगर नई जगह पर जाना यूंही भटकना बहुतों को नागवार लगता होगा लेकिन जिन्हें इस दुनिया के बारे में जानने अच्छा लगता है वो ऐसा घुमक्कड़ी से करते हैं। घूमते हुए हम नए शहर, नई जगहों पर जाते हैं। इन खूबसूरत जगहों को और अच्छा बनाती है ठहराव। अगर नई जगह पर रहने के लिए बेहतरीन जगह मिल जाए तो उससे अच्छा क्या ही होगा? पहाड़ो की रानी है मसूरी। टूरिस्ट छुट्टियाँ मनाने के लिए मसूरी जाना बहुत पसंद करते हैं। पहाड़ों में ऐसी जगह पर रहना हर कोई पसंद करता है जहाँ बालकनी से पहाड़ और हरियाली दिखाई देती है। जब सुबह आँख खुले तो पहाड़ों की खूबसूरती आपको तरोताजा कर दे। मसूरी का सवॉय होटल ऐसा ही अनुभव और खूबसूरती देता है।

Photo of खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा 1/5 by Rishabh Dev

बचपन में हर किसी ने परियों की कहानी सुनी होंगी। जिसमें बताया जाता था कि परियाँ सोने के महल में रहा करती थीं। मसूरी का ये होटल परियों के घर से कुछ कम नहीं है। ये होटल तो अच्छा है ही लेकिन इसको खूबसूरत बनाती है ये जगह और यहाँ के नजारे। होटल से आपको दूर-दूर तक खूबसूरत पहाड़ दिखाई देंगे, आपको यहाँ से इस शहर को भी एक नजर में निहार सकते हैं। होटल में हर प्रकार के कमरे हैं जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। सभी कमरे अंदर से साफ, सुन्दर और काफी बड़े हैं। कमरे के साथ बाथरूम और बालकनी भी है। जब पहाड़ों में हों तो बालकनी का होना सबसे खूबसूरत होता है। बालकनी से आप पहाड़ों को तो निहार ही सकते हैं। इसके अलावा आप खूबसूरती के बीच किताब को पढ़ सकते हैं। भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए मेरे ख्याल से इससे अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती।

Photo of खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा 2/5 by Rishabh Dev

सेवॉय होटल मसूरी में काफी ऊँची जगह पर स्थित है, जिससे यहाँ से शहर और घाटी दोनों देखने को मिलते हैं। होटल को पहली नजर में देखने पर लगता है कि ये कोई टावर है। होटल की इमारत टावरनुमा है जो बाकियों से कुछ अलग है। होटल के आसपास कई रंग के फूल लगे हुए हैं जो इस जगह को खास बनाता है। यहाँ आप प्रकृति के साथ रह सकते हैं। कुछ दिन व्यस्त जिंदगी से रिलैक्स पाने के लिए ये अच्छी जगह है।

होटल में कमरों की कोई कमी नहीं है। आप किसी भी सीजन में चले जाइए आपको यहाँ कमरे मिलने में परेशानी नहीं होगी। उससे भी अच्छी बात कि यहाँ के कर्मचारी अच्छे स्वभाव हैं। जो आपकी हर बात को अच्छे से मानते हैं। किसी अनजान जगह पर ये सब मिले तो और क्या चाहिए?

Photo of खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा 3/5 by Rishabh Dev

कहीं घूमने जाते हैं तो ठहरने वाली जगह के बाद लजीज खाने की तलाश होती है। मसूरी का सेवाॅय होटल आपको इस मामले में भी निराश नहीं करेगा। होटल पर एक डाइनिंग एरिया है जहाँ आप लाजवाब खाने का आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप शराब पीते हैं होटल में एक बार भी है। जहाँ जाकर आपको शराब की कई वैरायटी मिल जाएँगी। अगर आप सर्दियों में जाते हैं तो ये जगह आपके अच्छी साबित हो सकती है। अगर आप किताब पढ़ने के शौकीन हैं तो होटल का एक कोना इसके लिए ही रखा गया है।

Photo of खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा 4/5 by Rishabh Dev

यहाँ एक स्पा भी है जो आपको काफी रिलैक्स फील कराएगा। वैसे तो पहाड़ों के नजारे आपको थकान महसूस नहीं कराएँगे लेकिन फिर भी थकान होती है तो उसके लिए ये स्पा है। स्पा थकान मिटाने का अच्छा तरीका है। ये सिर्फ आपके शरीर की थकान दूर नहीं करना बल्कि दिमागी थकान को हटाने के लिए कारगर साबित होता है। इस स्पा में अलग-अलग पैकेज हैं जिसे आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ले सकते हैं। अफसोस की बात ये है कि होटल में रूकने वालों के लिए कोई डिस्काउंट नहीं मिलता। मगर जब माॅलिश के बाद आप तरोताजा अनुभव करेंगे तो ये आपको पैसे की बर्बादी नहीं लगेगी। अगर आप नाॅर्मल मालिश करवाते हैं तो उसके लिए आपको कम से 3,300 रुपए देने ही होंगे।

Photo of खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा मसूरी का ये आशियाना आपके सफर को खास बना देगा 5/5 by Rishabh Dev

स्पा के अलावा इस होटल में एक एंटरनेटमेंट रूम भी है। जहाँ आप मूवी देख सकते हैं, कई इंडोर गेम्स में अपना हाथ अजमा सकते हैं। इसके अलावा मैजिक शो, लोगों से मिलना-जुलना, बातचीत और अलाव का आनंद ले सकते हैं।

ये प्राॅपर्टी आपको किसी भी तरह से आपको निराश नहीं करेगी। यहाँ की हर चीज आपको खुश कर देगी। जो आपके मसूरी के सफर को यादगार बनाएंँगे। आप यहाँ आएँगे तो खुद को रिहायश और लग्जरी जैसा फील करेंगे। इसलिए जब भी मसूरी जाए तो पहाड़ों की खबूसूरती के बीच बना इस होटल को जरूर देखें। यहाँ के बाद शायद फिर आपको कहीं और जाने की जरूरत ही न पड़े।

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और आपने इस जगह की यात्रा की है तो अपने सफर का अनुभव यहाँ लिखें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads