मौसम बदलते रहते हैं और मौसम के साथ ही लगातार बदलता रहता है हमारा ड्रेसिंग स्टाइल ... लेकिन एक चीज जो किसी मौसम में नहीं बदलती वो है हमारी लेटेस्ट ट्रेंडी कपड़े और बाकी के सामान खरीदने की इच्छा।
अब चाहे गर्ल्स हो या बॉयज दोनो के शॉपिंग की स्टाइल थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन खुद के लिए शॉपिंग करना दोनो को ही बहुत अच्छा लगता है ये बात हम सभी जानते हैं। लेकिन आजकल इस महंगाई के जमाने में अपनी इस इच्छा को मन में दबाना न पड़े इसलिए हर कोई ऐसे बाजार की खोज में जरूर रहता है जहां बेहद कम दामों में आपके एकदम शानदार और ट्रेंडी शॉपिंग करने को मिले जैसे कि दिल्ली का सरोजिनी नगर बाजार।
लेकिन आप दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट जा रहे हैं तो यहां की बिना अच्छी जानकारी के आपका कीमती समय बरबाद भी हो सकता है और इसीलिये हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार शॉपिंग गाइड जिसमें हम कोशिश करेंगे आपकी जरूरत के अनुसार बेस्ट शॉप के बारे में आपको बताने की। तो चलिये शुरू करते हैं..
बैग्स और फुटवियर कलेक्शन:
रजत गारमेंट्स (शॉप नं. 106)
अगर आप किसी भी तरह का बैग खरीदना चाहते हैं जैसे लेडीज बैग, ऑफिस बैग, स्कूल बैग, बैकपैक, लगेज बैग या कोई भी तो आपको इस बाजार में कहीं और जाने की जरूरत नहीं है और सीधे इस दुकान पर जाएं जहां आप ख़रीद सकते हैं बहुत ही आकर्षक कीमतों पर विभिन्न प्रकार के बैग्स। इस दुकान पर आप अन्य सामान जैसे नवीनतम फुटवियर कलेक्शन और विभिन्न प्रकार के कपड़े भी मिल जाएंगे लेकिन यह मुख्य रूप से ब्रांडेड बैग्स के लिए प्रसिद्ध है।
ट्रेंडी टी-शर्ट और टॉप:
Big C (शॉप नं 199, मां दुर्गा मंदिर के पास)
यह सरोजिनी नगर की सबसे पुरानी दुकानों में से एक है, यदि आप लड़कियों के लिए फैशनेबल टॉप और लड़कों की टी-शर्ट की तलाश कर रहे हैं तो सरोजिनी नगर बाजार में यह आपकी वन स्टॉप शॉप हो सकती है। आप निश्चित रूप से इस दुकान से निराश नहीं होंगे।
ट्राउजर, स्कर्ट, डेनिम जैकेट:
दिनेश ट्रेडर्स (शॉप नं 114,सब्जी मंडी लेन)
ये शॉप आपके लिए बेस्ट रहेगी अगर आप किसी भी तरह के कैजुअल या फिर फॉर्मल ड्रेस खरीदना चाहते हैं। लड़कों के लिए अगर आप ट्राउजर खरीदें या फिर टी-शर्ट और जींस यहां आपको सब कुछ बहुत अच्छी कीमत पर मिलेगा और साथ ही विंटर सीजन में यहां जैकेट्स का कलेक्शन काफी अच्छा रहता है। और गर्ल्स के लिए भी स्कर्ट्स, ट्राउजर, जैकेट्स का बेहद शानदार कलेक्शन आपको यहां मिल जाएगा।
को-ऑर्ड सेट और कोट पैंट:
"पहनावा" ( शॉप नं 137)
आपको बता दें कि यह सरोजिनी बाजार की सबसे महंगी दुकानों में से एक है लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अधिक कीमत ले रहे हैं बल्कि वे बहुत अच्छी क्वालिटी वाले ब्रांडेड कपड़े जैसे कोट पैंट और कोऑर्ड्स में डील करते हैं। यहां आपको बच्चों के कपड़ों का भी अच्छा कलेक्शन मिलेगा। यहां के कपडो की क्वालिटी के हिसाब से आपको इनकी कीमत काफी सही लगने वाली है।
साड़ी कलेक्शन
कृष्णा साड़ीज (शॉप नं 44)
अगर आप किसी भी तरह की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यह आपकी पहली पसंद हो सकती है। यहां आपको लेटेस्ट ट्रेंडी साड़ियां बेहद वाजिब दाम में मिल जाएंगी। आप किसी भी प्रकार की साड़ी के बारे में सोच सकते हैं और यहां आपको यह आसानी से मिल जाएगी।
एथनिक वियर जैसे साड़ी, सूट, लहंगे:
शिव साड़ी बाजार (शॉप नं 7)
अगर आप इस बाजार में एथनिक वियर की तलाश में हैं, तो शिव साड़ी बाजार आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां आपको तरह-तरह के लेटेस्ट ट्रेंडी लहंगे और कई तरह के एथनिक सूट और साड़ियां मिल जाएंगी। साथ ही इन सभी चीजों की कीमतों को देखकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी और अन्य सामान
सरोजिनी नगर के बाजार में आपको हर दुकान के बाहर बहुत सी छोटी छोटी दुकानें मिल जाएंगी जहां लड़कियों के लिए काफी सारे आर्टिफिशियल ज्वेलरी के आइटम जैसे कान के झुमके, हार, ब्रेसलेट आदि मिल जाएंगे और लड़कों के लिए बेल्ट, वॉलेट, कैप भी आपको बहुत आसानी से अच्छे से अच्छे दाम में मिल जाएंगे।
साथ ही अगर आपको फंकी ज्वैलरी खरीदनी है तो फिश प्वाइंट शॉप के सामने एक शॉप आपको मिल जाएगी जहां आपको फंकी ज्वेलरी और एसेसरीज का काफी अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा।
अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट:
https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक:
https://youtube.com/c/WEandIHANA
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।