कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट!

Tripoto

मौसम बदलते रहते हैं और मौसम के साथ ही लगातार बदलता रहता है हमारा ड्रेसिंग स्टाइल ... लेकिन एक चीज जो किसी मौसम में नहीं बदलती वो है हमारी लेटेस्ट ट्रेंडी कपड़े और बाकी के सामान खरीदने की इच्छा।

अब चाहे गर्ल्स हो या बॉयज दोनो के शॉपिंग की स्टाइल थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन खुद के लिए शॉपिंग करना दोनो को ही बहुत अच्छा लगता है ये बात हम सभी जानते हैं। लेकिन आजकल इस महंगाई के जमाने में अपनी इस इच्छा को मन में दबाना न पड़े इसलिए हर कोई ऐसे बाजार की खोज में जरूर रहता है जहां बेहद कम दामों में आपके एकदम शानदार और ट्रेंडी शॉपिंग करने को मिले जैसे कि दिल्ली का सरोजिनी नगर बाजार।

फोटो क्रेडिट: हिंदुस्तान टाइम्स

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

लेकिन आप दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट जा रहे हैं तो यहां की बिना अच्छी जानकारी के आपका कीमती समय बरबाद भी हो सकता है और इसीलिये हम आपके लिए लेकर आए हैं एक शानदार शॉपिंग गाइड जिसमें हम कोशिश करेंगे आपकी जरूरत के अनुसार बेस्ट शॉप के बारे में आपको बताने की। तो चलिये शुरू करते हैं..

बैग्स और फुटवियर कलेक्शन:

रजत गारमेंट्स (शॉप नं. 106)

अगर आप किसी भी तरह का बैग खरीदना चाहते हैं जैसे लेडीज बैग, ऑफिस बैग, स्कूल बैग, बैकपैक, लगेज बैग या कोई भी तो आपको इस बाजार में कहीं और जाने की जरूरत नहीं है और सीधे इस दुकान पर जाएं जहां आप ख़रीद सकते हैं बहुत ही आकर्षक कीमतों पर विभिन्न प्रकार के बैग्स। इस दुकान पर आप अन्य सामान जैसे नवीनतम फुटवियर कलेक्शन और विभिन्न प्रकार के कपड़े भी मिल जाएंगे लेकिन यह मुख्य रूप से ब्रांडेड बैग्स के लिए प्रसिद्ध है।

फ़ोटो क्रेडिट: Magicpin

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

ट्रेंडी टी-शर्ट और टॉप:

Big C (शॉप नं 199, मां दुर्गा मंदिर के पास)

यह सरोजिनी नगर की सबसे पुरानी दुकानों में से एक है, यदि आप लड़कियों के लिए फैशनेबल टॉप और लड़कों की टी-शर्ट की तलाश कर रहे हैं तो सरोजिनी नगर बाजार में यह आपकी वन स्टॉप शॉप हो सकती है। आप निश्चित रूप से इस दुकान से निराश नहीं होंगे।

फ़ोटो क्रेडिट: Magicpin

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

ट्राउजर, स्कर्ट, डेनिम जैकेट:

दिनेश ट्रेडर्स (शॉप नं 114,सब्जी मंडी लेन)

ये शॉप आपके लिए बेस्ट रहेगी अगर आप किसी भी तरह के कैजुअल या फिर फॉर्मल ड्रेस खरीदना चाहते हैं। लड़कों के लिए अगर आप ट्राउजर खरीदें या फिर टी-शर्ट और जींस यहां आपको सब कुछ बहुत अच्छी कीमत पर मिलेगा और साथ ही विंटर सीजन में यहां जैकेट्स का कलेक्शन काफी अच्छा रहता है। और गर्ल्स के लिए भी स्कर्ट्स, ट्राउजर, जैकेट्स का बेहद शानदार कलेक्शन आपको यहां मिल जाएगा।

फ़ोटो क्रेडिट: Beauty Cuddle

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

को-ऑर्ड सेट और कोट पैंट:

"पहनावा" ( शॉप नं 137)

आपको बता दें कि यह सरोजिनी बाजार की सबसे महंगी दुकानों में से एक है लेकिन ऐसा नहीं है कि वे अधिक कीमत ले रहे हैं बल्कि वे बहुत अच्छी क्वालिटी वाले ब्रांडेड कपड़े जैसे कोट पैंट और कोऑर्ड्स में डील करते हैं। यहां आपको बच्चों के कपड़ों का भी अच्छा कलेक्शन मिलेगा। यहां के कपडो की क्वालिटी के हिसाब से आपको इनकी कीमत काफी सही लगने वाली है।

फ़ोटो क्रेडिट: Facebook

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

साड़ी कलेक्शन

कृष्णा साड़ीज (शॉप नं 44)

अगर आप किसी भी तरह की साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यह आपकी पहली पसंद हो सकती है। यहां आपको लेटेस्ट ट्रेंडी साड़ियां बेहद वाजिब दाम में मिल जाएंगी। आप किसी भी प्रकार की साड़ी के बारे में सोच सकते हैं और यहां आपको यह आसानी से मिल जाएगी।

फ़ोटो क्रेडिट: JustDial

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

एथनिक वियर जैसे साड़ी, सूट, लहंगे:

शिव साड़ी बाजार (शॉप नं 7)

अगर आप इस बाजार में एथनिक वियर की तलाश में हैं, तो शिव साड़ी बाजार आपके लिए एकदम सही जगह है। यहां आपको तरह-तरह के लेटेस्ट ट्रेंडी लहंगे और कई तरह के एथनिक सूट और साड़ियां मिल जाएंगी। साथ ही इन सभी चीजों की कीमतों को देखकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे।

फ़ोटो क्रेडिट: The Asian age

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

आर्टिफिशियल ज्वैलरी और अन्य सामान

सरोजिनी नगर के बाजार में आपको हर दुकान के बाहर बहुत सी छोटी छोटी दुकानें मिल जाएंगी जहां लड़कियों के लिए काफी सारे आर्टिफिशियल ज्वेलरी के आइटम जैसे कान के झुमके, हार, ब्रेसलेट आदि मिल जाएंगे और लड़कों के लिए बेल्ट, वॉलेट, कैप भी आपको बहुत आसानी से अच्छे से अच्छे दाम में मिल जाएंगे।

साथ ही अगर आपको फंकी ज्वैलरी खरीदनी है तो फिश प्वाइंट शॉप के सामने एक शॉप आपको मिल जाएगी जहां आपको फंकी ज्वेलरी और एसेसरीज का काफी अच्छा कलेक्शन मिल जाएगा।

फ़ोटो क्रेडिट: Japji Travel

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

फ़ोटो क्रेडिट: So city

Photo of कहीं समय बर्बाद करने तो नहीं जा रहे सरोजिनी, जानें किन चीज़ों के लिए कौन सी दुकान है बेस्ट! by We The Wanderfuls

अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट:

https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads