मैंने देश विदेश के कई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स ली हैं या वहां फ्लाइट से उतरा हूं...पर आज एक यूनिक एयरपोर्ट पर जाना हुआ जहां ना कोई सिक्योरिटी चेकिंग हुई ,ना लगेज का वजन किया गया...सीधा ही विमान में प्रवेश दे दिया...और टिकट भी मात्र 150rs...इसी अमाउंट में कंप्लीमेंट्री फ़ूड भी...
जी हां यह एयरपोर्ट स्थित हैं राजस्थान के खाटु श्याम मंदिर से मात्र 3km दूर रिंगस रोड पर ...यहां पर केवल एक ही विमान हैं बोइंग 737 जो आपको ले जाएगा कही नही...बस आपको विमान में बैठने,चढ़ने और अंदर खाना खाने का अनुभव दे देगा....आज एक शादी और कैलाशी सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अपने शहर भीलवाड़ा से खाटू श्याम जाना हुआ.. बसंत पंचमी के अवसर पर अचानक यहां दर्शन भी हो गए... दर्शन के बाद में सीधा गया यहां के तोरण द्वार से मात्र 500m दूरी पर स्थित "एयरोप्लेन रेस्टोरेंट "में.... यहां का मुख्य आकर्षण हैं यह विमान बोइंग 737 जो कि असली विमान का ही ढांचा हैं .... यहां प्रवेश के लिए 150rs का टिकट लेना होता हैं जिसमें से 100रुपए के फूड आइटम्स आप अंदर खा पी सकते हैं,मतलब असली चार्ज 50rs ही हुआ... एंट्री टिकट विमान के बोर्डिंग पास की तरह बना होता हैं जिसके 100rs क्लेम करने के लिए आपको इसे अपने साथ रखना होता हैं..
विमान को अंदर से पूरा रेस्टोरेंट का लुक दिया है बस इसकी खिड़कियों से आपको लगेगा कि आप विमान में हैं। यहां के मेनू में चाय,काफी,पिज्जा से लेके थाली सिस्टम भी हैं..सभी एकदम वाजिब दाम में...
आप विमान के कॉकपिट में भी जा सकते हैं..पायलट की सीट पर बैठ सकते है..फोटोग्राफी कर सकते हैं..... आपका ऑर्डर आने में थोड़ा समय जरूर यहां लगता है क्योंकि सारा खाना विमान से बाहर एक दूसरी इमारत में बनता हैं और वहां से लाया जाता हैं।
अगर आपके साथ बच्चे भी हैं तो आप उनके लिए 100rs में kids जोन का टिकट भी ले सकते हैं ,वहां बच्चो के कई गेम्स हैं....
अगर आप यूनिक एक्सपीरियंस की तलाश करते रहते हैं तो यह अनुभव भी आपको जरूर लेना चाहिए...