वैसे आमतौर पर दिल्ली में जगह जगह नाॅन वेज की शॉप देखने को मिल जाएंगी लेकिन फेमस शॉप का भी अपना ही महत्व होता है। नॉन वेज लवर्स के सामने जब लजीज चिकन दम बिरयानी चिकन बर्गर, फिश टिक्का, एग रोल, फ्राइड विंग्स, जैसे फूड आइटम्स की बातें होतीं है तो अक्सर उसके मुंह में पानी आना लाजमी है। क्योंकि दिल्ली में नॉनवेज की ऐसी जगहें मशहूर हैं जहां आप नॉनवेज के बेहतरीन स्वाद का मजा उठा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि वो दिल्ली की कौन कौन सी जगहें हैं।
1) कुरैशी कबाब कॉर्नर
दिल्ली में कुरैशी कबाब कॉर्नर स्थित है यह नॉन-वेज कबाब के लिए सबसे बेस्ट स्वादिष्ट जगहों में से एक है। कबाब, चिकन कबाब, सीक कबाब, और यहाँ के विशेष कुरैशी कबाब जैसी किस्मों के कबाब के साथ, यह रेस्तरां आपको मसाले के सही मिश्रण के साथ स्वादिष्ट कबाब प्रदान करता है। स्वादिष्ट नॉन-वेज खाने के मामले में इस जगह को दिल्ली की टॉप जगह मन जाता है।
2) न्यू नेशनल रेस्तरां
यह जगह दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है इस रेस्तरां का भोजन स्वाद के लिए सबसे ज्यादा माना जाता है, यहां के मांसाहारी व्यंजन निश्चित रूप से आपको निराश नहीं करेंगे। बटर चिकन, चिकन करी, मटन साग, मीट करी, ब्रेन करी, दही मीट और दाल मखनी यहाँ पर खायेगे तो काफी दूर तक तारीफ करेगे और जाकर दूसरों को भी बताएंगे।
3) राजिंदर ढाबा नॉन वेज
दिल्ली में सबसे प्रसिद्ध और सबसे पुराने नॉन-वेज ढाबों में से इस ढाबे को बहुत अच्छा माना जाता है। यहां किफायती मूल्य पर भोजन ढाबे में मिल जाता है। यहां के आसपास का माहौल अपने पार्टनर या दोस्तों को साथ ले जाने के लिए भी सही है। इसलिए यहाँ की बिक्री सबसे ज्यादा होती है यदि आप इस ढाबे पर जाते हैं, तो यहां के गुलाटी कबाब, बटर चिकन, चिकन करी, कड़ाही पनीर, मटन टिक्का, चिकन टंगड़ी फ्राई और काठी रोल मे से इत्यादि खाना ना भूलें।
4) लक्ष्मण फास्ट फूड
दिल्ली में लक्ष्मण फास्ट फूड को अपने अद्भुत व्यंजनों के लिए माना जाता है। यहां तक तो रणबीर कपूर जैसी हस्तियों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान इस ढाबे का दौरा किया था। यहाँ सबसे अधिक प्रसिद्ध व्यंजन केमा परांठा, मिर्च आलू, चिकन परांठा, और चिकन मैकरोनी है। यह जगह कालेज छात्रों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। इस दुकान को दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ नॉन-वेज ढाबों में से एक माना जाता है।
5) काके डा होटल
रेस्तरां शहर के केंद्र कनाॅट प्लेस दिल्ली में है। यहां पर चिकन आने वाले ग्राहकों के लिए पहली मांग है। इस जगह का माहौल खाने लायक अच्छा है। यह रेस्तरां कुछ सर्वोत्तम किस्मों का भोजन परोसता है। यहाँ ज्यादातर भीड़ लगी रहती है और इस रेस्तरां में साग चिकन, बटर चिकन,तंदूरी रोटी आदि स्पेशल खाने की आइटम्स की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है।
क्या आपने दिल्ली की इन जगहों का ज़ायका लिया है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।