इन सर्दियों में अगर आप 500 रुपए लेकर निकल रहे तो आराम से घूम सकते हैं दिल्ली। मेरी मानों तो दिल्ली पूरे भारत में सबसे सस्ती जगह है! यहाँ घूमने से लेकर खाने और पहनने के कपड़े भी बहुत सस्ते हैं। दिल्ली में अगर आप घूमने निकले हैं तो यहाॅं ऐसे बहुत से स्मारक हैं जिन्हें आप रोज़ घुमना शुरू करेंगे तो पूरी सर्दियाॅं बस उन स्मारकों को ही घूमते निकाल सकते हैं। अगर आप कपड़े खरीदना चाह रहे तो भारत की कुछ बेस्ट मार्केट आपको दिल्ली में ही मिल जाएँगी, परन्तु कब? कैसे? और कहाँ जाएँ? आपके इन सब सवालों का जवाब मैं इस आर्टिकल में देने वाला हूँ।
1. कर्त्तव्य पथ
यदि घूमने निकले हैं तो आप घूमने के साथ-साथ खाने-पीने और पहनने के कपड़े भी ख़रीद सकते हैं। सबसे पहले आप हाल में ही बने “कर्त्तव्य पथ” से घुमना शुरू कर सकते हैं। पुराने “लाॅर्ड स्ट्रीट” को बदलकर अब “कर्त्तव्य पथ” बना दिया गया है, तो जाएँ और इसको देखें, क्या सुन्दर जगह बन गया है ये। यहाँ पर आपको राष्ट्रपति भवन, इण्डिया गेट, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की नई स्थापित की गई मूर्ति और साथ में लेक देखने को मिल जाएगी। यहाँ आने वाले लोगों का नया “फ़ोटोशूट स्पॉट” यही कर्त्तव्य पथ है। अगर आप यादों को फ़ोटो के माध्यम से इकठ्ठा करते हैं तो आपका यहाँ जाना सफल रहेगा!
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय से 200 मीटर दूर।
कब जाएँ?- सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक।
शुल्क- नि:शुल्क।
2. वॉर मेमोरियल
अगर आप कर्त्तव्य पथ जा रहे हैं तो पास में बने “वॉर मेमोरियल” ज़रूर जाएँ। वॉर मेमोरियल एक ऐसी जगह है जहाँ पर भारत ने आज़ादी के बाद जितनी भी लड़ाई लड़ीं उनमें शहिद हुए सैनिकों की समाधि है। शहीदों की याद में एक विशाल ज्योति यहाँ पूरे साल जलती रहती है। यहाॅं आपको एक बार ज़रूर आना चाहिए।
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय से 800 मीटर दूर।
कब जाएँ?- सुबह 9 से शाम 7 तक।
शुक्ल- नि:शुल्क।
3. जन्तर मन्तर, दिल्ली
जन्तर मन्तर प्राचीन भारत का एक अनोखा, अजूबा ही तो है। प्राचीन भारत में जयपुर के राजा जयसिंह ने ज्योतिषी विज्ञान को पूरे भारत को समझने और अन्तरिक्ष का अध्ययन करने के लिए बहुत विशाल मशीनें बनवाईं, जिन्हें आज हम जन्तर मन्तर के नाम से जानते हैं। अगर दिल्ली घूम रहे तो यहाॅं जाना न भूलें।
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय से कोई भी बस पकड़ कर या ऑटो द्वारा 5 मिनट में जन्तर मन्तर पहुँचा जा सकता है।
कब जाएँ?- सुबह 9 से शाम 7 तक।
शुल्क- 40 रुपए प्रति व्यक्ति।
4. जनपथ मार्केट
अगर जन्तर मन्तर जा रहे तो उस से ही लगी मार्केट जनपथ भी हो आएँ। यहाँ पर लड़कियों के लिए काफ़ी सस्ते और ब्रांडेड कपड़े मिलते हैं। साथ ही यहाँ घर के साज-सज्जा हेतु भी काफ़ी सामान मिलता है वह भी सस्ते में।
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय से कोई भी बस पकड़ कर या ऑटो द्वारा 5 मिनट में जनपथ पहुँचा जा सकता है।
कब जाएँ?- सुबह 9 से शाम 7 तक।
5. पालिका बाज़ार
यहाँ तक आए हो तो थोड़े से ही दूर में स्थित पालिका बाज़ार भी हो आए। दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध मार्केट में से एक पालिका बाज़ार है। यहाँ पर आपको लड़के और लड़कियों, दोनों के ही कपड़े सस्ते दाम में मिल जाएँगे। पर कितना सस्ता? यह आपकी बार्गेनिंग स्किल्स पर निर्भर करता है! यहाँ पर आपको जूते से लेकर ड्रेसेस, सब कुछ मिलेगा।
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन केन्द्रीय सचिवालय से कोई भी बस पकड़ कर या ऑटो द्वारा 6 मिनट में पालिका बाज़ार पहुँचा जा सकता है।
कब जाएँ?- सुबह 9 से शाम 7 तक।
6. क्नॉट प्लेस
अगर दिल्ली घूम रहे और क्नॉट प्लेस नहीं आए तो दिल्ली का आधा मज़ा तो लिया ही नहीं। दिल्ली में अगर किसी भी कॉलेज छात्र से पूछा जाए कि आपका सबसे ज़्यादा समय कहाँ बीतता है तो वो नार्थ कैम्प्स या फ़िर क्नॉट प्लेस ही बोलेगा। यहाँ खाने से लेकर घूमने तक का सब कुछ है। क्नॉट प्लेस को जयपुर की पिंक सिटी की तरह बनाया गया है।
अगर यहाँ घुमकर मन भर जाए तो पास में ही बने 'अग्रसेन की बाओली' देख सकते हैं। इसको “सुल्तान”, “PK” जैसी मशहूर मूवी में आपने इस जगह को देखा ही होगा!
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन राजीव चौक से 10 मीटर दूर।
कब जाएँ?- 24 घण्टे घूम सकते हैं।
7. चाँदनी चौक
चाँदनी चौक पुरानी दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहाँ घूमने से लेकर दुनियाभर की हर चीज़ मिल जाती है। यहाँ गए तो आप सस्ते कपड़े, अच्छा खाना और तो और स्मारक तक देख सकते हैं। मेरी मानें तो खाने के लिए आप “शीशगंज गुरुद्वारे” जाएँ वहाँ से अच्छा खाना तो कहीं नहीं मिलेगा। अगर यहाँ तक आएँ है तो थोड़ा शाॅपिंग करें और साथ में मशहूर शायर 'ग़ालिब की हवेली' भी देख आएँ।
कैसे जाएँ?- मेट्रो से चाँदनी चौक उतरे और बस से लाल किला।
कब जाएँ?- सुबह 8 से रात 10 तक।
8. हौज़ खास
दिल्ली में अगर किसी से बोलें कि नाईट आउट कहाँ गुज़ारे तो सब बोलेंगे 'हौज़ ख़ास'। हौज़ ख़ास अपनी नाईट लाइफ़ के अलावा अपने क्लब्स, अपने गाँव, हौज़ ख़ास फोर्ट, डियर पार्क के लिए बहुत ज़्यादा मशहूर है। अगर यहाँ जा रहे तो ये सब देखना न भूलें। सर्दियों का एक पूरा दिन और रात इस जगह को दें।
कैसे जाएँ?- मेट्रो स्टेशन हौज़ ख़ास उतरे, वहाँ से 200 मीटर दूर।
कब जाएँ?- कभी भी जाएँ।
यह तो केवल दिल्ली की आधी सैर है, अगर पूरी दिल्ली सस्ते में घुमनी है तो मुझसे जुड़े रहें।
क्या आपने दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
अवश्य पढ़ें: museum in delhi, tourist places near delhi within 100 kms
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।