रानीपुरम: केरल की पहाड़ियों में बसा एक छोटा कस्बा जहाँ की खूबसूरती आपको निराश नहीं करेगी

Tripoto
Photo of रानीपुरम: केरल की पहाड़ियों में बसा एक छोटा कस्बा जहाँ की खूबसूरती आपको निराश नहीं करेगी by Deeksha

केरल शांत परिदृश्य और ताज़ा बैकवाटर से भरा राज्य है। केरल ऐसी जगह है जहाँ सालभर घूमा जा सकता है। केरल में दक्षिण भारत के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन हैं। ये राज्य ऐसी तमाम अद्भुत जगहों से भरा हुआ है जिन्हें हर घुमक्कड़ को देखना चाहिए। ऐसी ही एक जगह है रानीपुरम।

रानीपुरम, जिसे पहले 'मदथुमाला' के नाम से जाना जाता था। यह शहर पश्चिमी घाट में कासरगोड क्षेत्र में समुद्र तल से 2460 फीट ऊपर स्थित है। चारों ओर से पहाड़ियों से घिरे इस हिल स्टेशन को स्थानीय लोग प्यार से "घास के मैदानों की रानी" और "केरल की ऊटी" कहते हैं। रानीपुरम की यात्रा हर किसी को एक बेहद खास और यादगार अनुभव का वादा करती है। उन घुमक्कड़ों के लिए जो अपनी हर ट्रिप में रोमांच की तलाश करते हैं, उनके लिए रानीपुरम बढ़िया जगह है। यहाँ ट्रेक और कैंपिंग करने के लिए अद्भुत जगहें हैं।

क्या करें?

रानीपुरम शांत और सुंदर जगह है। यहाँ भले ही आपको देखने के लिए कोई बहुत फेमस जगह का मिले लेकिन रानीपुरम की बेशुमार खूबसूरती आपको खूब पसंद आएगी।

1. ट्रेकिंग

अक्सर लोगों का मानना होता है कि यदि आपके पास अनुभव नहीं है तो ट्रेक पर जाने से बचना चाहिए। लंबी दूरी की ट्रेक के लिए ये बातें सही भी हैं। लेकिन रानीपुरम में आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। रानीपुरम में ट्रेकिंग पर जाने के लिए आपको एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है। यदि आपको एक या दो छोटी ट्रेक करने का अनुभव है तो आप आराम से रानीपुरम में ट्रेकिंग करने का मजा उठा सकते हैं। रानीपुरम हर तरह की ट्रेकिंग करने के लिए बेस्ट जगह है और इस बात में कोई तक नहीं है कि यहाँ आपको बहुत अच्छा लगेगा।

2. वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी

रानीपुरम में वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी भी है। यदि आपको जीव जंतुओं से लगाव है तो आप यकीनन इस वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी को देखने जा सकते हैं। रानीपुरम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में आपको केरल के सबसे खास वन्य प्राणियों को देखने का मौका मिलेगा। प्रकृति से लगाव रखने वाले लोगों के लिए ये सैंक्चुरी बढ़िया जगह है।

3. तालकावेरी

रानीपुरम का तालकावेरी मंदिर कावेरी नदी का स्त्रोत है। ये मंदिर पहाड़ी के ठीक नीचे स्थित है जहाँ से कावेरी नदी की शुरुआत होती है। तालकावेरी मंदिर रानीपुरम के सबसे मशहूर मंदिरों में से है। यदि आपको धार्मिक जगहों पर जाना अच्छा लगता है तो ये मंदिर आपके लिए बढ़िया जगह है। लेकिन यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें मंदिरों में जाना कम पसंद आता है उसके बावजूद आपको तालकावेरी मंदिर जरूर देखना चाहिए।

4. बेकल फोर्ट

बेकल फोर्ट केरल के सबसे विशाल किलों में से है। इस फोर्ट की सबसे अच्छी बात ये है कि ये किला देखने में जितना आकर्षक है, इसका रख रखाव भी उतने ही सलीके से किया जाता है। इस किले का निर्माण लेटराइट की बड़ी सिल्लियों का इस्तेमाल करके किया गया है। देखने में किले का आकार बहुभूज जैसा है। ये किला समुद्र तल से 130 फीट ऊँचा है और 35 किलोमीटर दूरी तक बना हुआ है। बेकल फोर्ट रानीपुरम से कुछ 48 किलोमीटर की दूरी पर है। रानीपुरम से बेकल फोर्ट जाने में आपको 60 से 90 मिनट का समय लगेगा।

कब जाएँ?

दक्षिण भारत की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ जाने के लिए आपको किसी तय समय का इंतजार नहीं करना होता है। आप साल के किसी भी महीने में रानीपुरम घूमने आ सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि केरल में भारी बारिश होती है जिसके कारण कुछ जगहों पर दलदल जैसे हालात हो जाते हैं। इसके अलावा बरसात की वजह से आपको घूमने में भी परेशानी हो सकती है। इसलिए हमारी सलाह यही है कि आपको गर्मी या ठंड के मौसम में रानीपुरम घूमने आने का प्लान बनाना चाहिए।

कैसे पहुँचें?

रानीपुरम बेहद खूबसूरत जगह है और यहाँ सभी घुमक्कड़ों को आना चाहिए। रानीपुरम आने के लिए आप अपनी शुरुआती यात्रा फ्लाइट, ट्रेन या बस किसी से भी कर सकते हैं। लेकिन अंत में आपको टैक्सी का सहारा लेना ही पड़ेगा।

Photo of रानीपुरम: केरल की पहाड़ियों में बसा एक छोटा कस्बा जहाँ की खूबसूरती आपको निराश नहीं करेगी 1/1 by Deeksha

फ्लाइट से: यदि आप फ्लाइट से रानीपुरम आना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मंगलौर है। मंगलौर एयरपोर्ट से रानीपुरम आने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं। पहला ये कि आप कसरगोड़ तक बस लेकर उसके बाद टैक्सी से रानीपुरम आ सकते हैं और दूसरा रास्ता है कि आप एयरपोर्ट से सीधी टैक्सी लेकर रानीपुरम पहुँच सकते हैं। मंगलौर एयरपोर्ट से रानीपुरम की दूरी लगभग 125 किलोमीटर है। क्योंकि रास्ता अच्छा है इसलिए आपको ये रास्ता तय करने में 2 घंटों से ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ट्रेन से: ट्रेन से रानीपुरम आने के लिए आपको कन्हांगड़ स्टेशन के लिए टिकट बुक करना होगा। स्टेशन से आप रानीपुरम के लिए कैब या टैक्सी ले सकते हैं जो आपको अगले दो घंटों में रानीपुराम पहुँचा देगी।

बस से: दक्षिण भारत में रोड ट्रिप का कुछ अलग ही मजा आता है। अगर आप रानीपुरम आना चाहते हैं तो आप कासरगोड के लिए बस ले सकते हैं। कासरगोड से रानीपुरम आने के लिए आपको आसानी से टैक्सी मिल जाएगी इसलिए आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

इन बातों का रखें ध्यान:

1. रानीपुरम जाने के कुछ दिनों पहले से मौसम पर जरूर गौर करें।

2. क्योंकि दक्षिण भारत में कभी भी बरसात हो सकती है इसलिए अपनी पैकिंग उस हिसाब से करें।

3. अपने साथ जोंक से बचने के लिए कुछ आवश्यक दवाइयाँ जरूर रखें।

क्या आपने केरल की यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads