सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का!

Tripoto

"घुमक्कड़ी किसी ऐसे प्रेमी से मन भर मिल आना है जो आपका कभी हो नहीं सकता।" उमेश पंत साहब की ये पंक्ति जब भी पढ़ता हूँ, तो नए सफ़र पर निकलने की ख़्वाहिश ज़िद पकड़ लेती है।

ढेर सारे घुमावदार रास्ते, धुएँ वाले बादलों के मयख़ाने में बसे हरे भरे पहाड़, बाग़ानों के बीच में लहलहाता हुआ नेल्लियाम्पथी पहले पहले प्यार सा एहसास देता है। यह जगह नेल्लियाम्पथी वन संंरक्षण क्षेत्र के ठीक बीच में है।

सह्याद्रि पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ यह पहाड़ी इलाक़ा कई सारे चाय, कॉफ़ी और संतरे के बाग़ानों से गुलज़ार है। 19वीं सदी में बना हुआ एक डैम, जो आसपास कई सारे झरनों को जन्म देता है, यहाँ का मुख्य आकर्षण केन्द्र भी है।

श्रेय- के जे राजेश

Photo of नेल्लियाम्प्ति फॉरेस्ट रिज़र्व, Nenmara, Kerala, India by Manglam Bhaarat

तीन तीन बाग़ानों के बीच से होकर गुज़रती है भरतपुझा नदी, जिस पर बना है पोथुंडी डैम। ये एशिया का दूसरा सबसे बड़ा डैम है। पलक्कड़ ज़िले में बना ये डैम 19वीं सदी में कृषि को ध्यान में रखकर बनाया गया था, अब पर्यटन का कोना है। इसकी ऊँचाई के एक साइड आपको नेल्लियापैथी घाटी और दूसरी ओर पैडी के बाग़ान सजे मिलते हैं। आस-पास रहने वालों के लिए यह पिकनिक स्पॉट बन गया है।

जाने का समय- सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक।

श्रेयः विकिपीडिया

Photo of भरतपुझा हॉल्ट, Kerala by Manglam Bhaarat

नेल्लियाम्पथी, इतना दूर क्यों जाना? 

जलस्तर से 4,600 फ़ीट की ऊँचाई पर बसा हुआ नेल्लियाम्पथी, बादलों संग लुका छिपी करती चट्टानी पहाड़ियाँ, सागौन की लकड़ी के बरामदे और सुकून भरी पहाड़ी ठंडक इन घुमावदार पहाड़ियों में आपको स्वतः ही खींच लेती है।

अगर कोई ये सोचता है कि बस पहाड़ियों पर जाना है, मैगी खानी है, फोटो खींचनी है, तो बहुत ग़लत सोचता है। मौज मस्ती करने वालों का अड्डा है नेल्लियाम्पथी।

श्रेयः केरल पर्यटन विभाग

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

नेल्लियाम्पथी में ट्रेकिंग का मज़ा

नेल्लियाम्पथी की पहाड़ियों में कई सारी चोटियाँ हैं चढ़ने के लिए। सीथरकुंडु, पालकपंडी, केसवन पारा और कारा पारा; ये चार प्रसिद्ध नाम तो अभी याद कर लो। ये चारों ही पहाड़ियाँ एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं, जिनको मिलाते हैं छोटे छोटे हरे जंगल। कहीं ग़ुम ना हो जाओ, इसलिए ट्रेकिंग गाइड को ज़रूर साथ रखना।

श्रेय- फरहान फारिस

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

सीथरकुंडु

नेल्लियापैथी से 8 कि.मी. दूर है सीथरकुंडु, जिसका धार्मिक महत्त्व यहाँ आकर ही पता लगता है। मान्यता है कि माँ सीता श्रीलंका से आते वक़्त यहीं ठहरी थीं। वो पेड़ आज भी यहाँ है, जिसके नीचे माँ सीता ने विश्राम किया था। गायत्रीपुझा नदी यहाँ से निकलते हुए कई सारे झरनों को जन्म देती है।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

केसवन पारा

11 कि.मी. लम्बी चढ़ाई पार करने के बाद कहीं आता है केसवन पारा। गहरी थकान यहाँ की गर्म चाय की चुस्कियों से मिट जाएगी, सामने हो नेल्लियापैथी का नज़ारा तो कोई कौन ही बादलों से घिरे इस हिल स्टेशन पर आने का मौक़ा छोड़ेगा।

श्रेय- बाबूराज

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

मामपारा

नेल्लियापैथी के मामपारा की राजा चट्टान अपने यहाँ के सबसे सुन्दर नज़ारों के लिए मशहूर है। 5249 फ़ीट की इस ऊँचाई पर आप जीप से पहुँच सकते हैं ।

श्रेयः तमिलनाडु पर्यटन

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

यहाँ की असीम ऊँचाई से दिखता है पोथुंडी जलाशय और उसके अगल बगल साँप सी लहराती नदियाँ। पलक्कड़ पहाड़ियों की रेंज पर चालियार नदी, मीनकारा बांध, मालमपुझा बांध और वालयार बांध यहाँ देखने मिलते हैं।

कब जाएँ

जब टिकट बुक कर लो! केरल में और पहाड़ी पर होने के कारण यह हर महीने पर्यटकों से भरा रहता है। गर्मी के मौसम में पहाड़ी पर ठंडक बरक़रार रहती है। वहीं मॉनसून में तगड़ी बारिश से पूरी पहाड़ी हरी भरी हो जाती है।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

कैसे पहुँचें नेल्लियापैथी

हवाई मार्ग- कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे नज़दीकी है। नई दिल्ली से कोच्चि की फ़्लाइट लगभग ₹5,000  की पडे़गी। वहाX से नेल्लियापैथी की टैक्सी ले सकते हैं जिसका किराया लगभग ₹4,000 तक होगा।

रेल मार्ग- पलक्कड़ रेलवे स्टेशन सबसे नज़दीकी स्टेशन है। बस आपको यहाँ से ₹500 तक में पहुँचा देगी।

सड़क मार्ग- बंगलौर, कोयम्बटूर या फिर चेन्नई से नेल्लियापैथी पहुँचने के लिए सबसे कामगार है राष्ट्रीय राजमार्ग 47। यहाँ से आसानी से आपको बस मिल जाएँगी। चेन्नई से नेल्लियापैथी की बस आपको 10 घंटे में पहुँचा देगी और किराया क़रीब ₹800 तक होगा।

श्रेयः विकिमीडिया

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

ठहरने के लिए

बेल माउंट रिसॉर्टः ₹3,000 में दो लोगों के लिए एक कमरा, सुबह के नाश्ते के साथ।

श्रेयः बुकिंग.कॉम

Photo of सारे हिल स्टेशन देख लिए तो अब रुख करो नेल्लियाम्पथी का! by Manglam Bhaarat

अगर किसी दूसरे हिल स्टेशन के बारे में जानते हैं आप जो इतनी ही ख़ूबसूरती से लबरेज़ है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें

यह एक अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads