2020 घुमक्कड़ों के लिए सबसे भारी साल रहा है। कोरोना की वजह से हम सभी को अपने अपने घरों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ा था। टूरिज्म डिपार्टमेंट को भी ठप हुए पर्यटन कि वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पर्यटन पर निर्भर लोग जैसे टैक्सी ड्राइवर, होटल स्टाफ, रेस्तरां में काम करने वाले लोग जैसे तमाम लोगों को कमाने के दूसरे विकल्पों की तरफ रुख करना पड़ा है। लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास आमदनी का कोई और दूसरा तरीका नहीं था। अब धीरे धीरे पर्यटन वापस से तेज़ी पकड़ रहा है। वैक्सीनेशन और घटते मामलों को देखते हुए लोगों ने घूमना फिर से शुरू कर दिया है। लेकिन वैक्सीनेशन के बाद भी कुछ चीजें जिनका आपको खास ध्यान रखना चाहिए।
1. सोशल डिस्टेंसिंग है ज़रूरी
यदि आपके वैक्सीनेशन के दोनों डोज हो गए हैं उसके बावजूद आपको सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखना चाहिए। आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाकर किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान बनाएँ जहाँ आपको कम से कम लोगों के संपर्क में आने पड़े। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ऑफ बीट जगहों पर जा सकते हैं। किसी फेमस हिल स्टेशन पर ना जाकर किसी अनसुनी जगह पर जाना भी बढ़िया उपाय रहेगा।
2. टिप देना ना भूलें
कोरोना महामारी ने पर्यटन की कमर तोड़कर रख दी है। टूरिज्म डिपार्टमेंट के कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में ये बहुत ज़रूरी हो जाता है कि यदि आप घूमने का रहे हैं तो आपको रेस्तरां के वेटर, होटल का स्टाफ, टैक्सी ड्राइवर जैसे लोगों को टीप देना नहीं भूलना चाहिए। इन सभी लोगों की पूरी आय पर्यटन पर निर्भर करती है। पर्यटन पर लगी रोक की वजह से इन लोगों को सबसे भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में यदि आप टिप देंगे तो उनकी कुछ मदद भी हो जाएगी।
3. लोकल टूरिज्म
पर्यटन पर पड़े बुरे असर की वजह से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यदि आप वैक्सीनेशन के बाद घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए। किसी बड़े होटल में रहने की जगह आप होमस्टे और गेस्टहाऊस में ठहर सकते हैं। आप बाजारों से लोकल चीजों की खरीदारी कर सकते हैं। यदि आपको टैक्सी की ज़रुरत है तो आप स्थानीय टूर ऑपरेटर से संपर्क भी कर सकते हैं। इन छोटी-छोटी चीजें का ध्यान रखने से आप अपनी ट्रिप तो मजेदार बनेगी ही साथ में आप स्थानीय लोगों की मदद भी कर पाएंगे।
4. आरटीपीसीआर टेस्टिंग
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। आज भी वायरस के फैलने का खतरा उतना ही है जितना एक साल पहले था। इसलिए कहीं भी जाने से पहले आपको आरटीपीसीआर टेस्ट करवा लेना चाहिए। टेस्ट करवाना आप और जिस जगह आप जा रहे हैं दोनों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। यदि आपका काम ऐसा है कि आपको हर थोड़े समय में ट्रेवल करना पड़ता है तब टेस्ट करवाना और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है। कुछ राज्यों में आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। यदि आपका वैक्सीनेशन हो गया है और आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो अच्छा होगा आपको पहले ही कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए।
5. ग्रुप ट्रिप से बचें
अक्सर ये देखा जाता है जब हम छुट्टियों का प्लान करते हैं तो कई बार हम अपने परिवार के साथ है दोस्तों के साथ सफर करना पसंद करते हैं। आज के समय में तो तमाम कंपनियों ने ग्रुप ट्रिप पर भी ले जाना शुरू कर दिया है। इन ट्रिप्स में कुछ तय संख्या में लोगों को टेंपो ट्रैवलर या बस से किसी एक निधरित जगह पर ले जाया जाता है। लेकिन यकीन मानिए कोविड के समय इन ट्रिप्स पर जाना समझदारी नहीं मानी जाएगी। भले ही आपका वैक्सीनेशन हो गया है लेकिन उसके बावजूद आप पूरी राराद सेफ नहीं हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि यदि आप घूमने जाना चाहते हैं तो सोलो ट्रेवल या कुछ एक दो लोगों के साथ ही घूमने का प्लान बनाएं।
6. आइसोलेट
वैक्सीनेशन पूरा हो जाने के बावजूद कुछ चीजें ऐसी हैं जिनपर आपको खास ध्यान देना चाहिए। उनमें से एक है अपने आप को आइसोलेट करना। ट्रिप से वापस आकर आपको कुछ दिनों तक अपना खास ख्याल रखना चाहिए। कहीं आपको कोविड से जुड़ी कोई निशानी तो नहीं दिखाई दे रही है इसका भी खास ध्यान देना चाहिए। अगर आपको कोविड का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वैक्सीनेशन यकीनन संक्रमण होने के खतरे को कम करता है लेकिन उसके बावजूद आपको सेल्फ मॉनिटर करते रहना चाहिए।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।