ऋषिकेश जाने का है प्लान तो 35 किलोमीटर इस छिपे हुए खूबसूरत बीच पर जाना मत भूलना!

Tripoto
28th May 2024
Photo of ऋषिकेश जाने का है प्लान तो 35 किलोमीटर इस छिपे हुए खूबसूरत बीच पर जाना मत भूलना! by We The Wanderfuls

समूचे उत्तर भारत में इस बार भयानक गर्मी पड़ रही है। लगभग हर मैदानी शहर से पारे के नए रिकॉर्ड बनाने की खबरे हम सभी लगातार सुन रहे हैं। अब गर्मी इतनी तेज पड़ रही है उतनी ही अधिक पर्यटकों की भीड़ भी मैदानों से निकलकर पहाड़ों में जा रही है और इसी वजह से आपको इन दिनों लगभग हर हिल स्टेशन या फिर किसी भी अन्य पहाड़ी पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी। अब अगर पर्यटन की बात हो ही रही है तो विश्वप्रसिद्ध ऋषिकेश जिसे दुनिया में योग की राजधानी के नाम से भी जाना जाता है, को कैसे भूल सकते हैं। हो सकता है आप भी अगले कुछ दिनों में ऋषिकेश जाने का प्लान कर रहे हों।

ऋषिकेश में गंगा आरती के साथ अनेक आध्यात्मिक अनुभव तो आप लेंगे ही लेकिन इसके साथ ही अगर आप भीड़ से दूर एक शांति और चारों ओर प्राकृतिक खूबसूरती से भरे सफ़ेद रेत वाले बीच पर जाना चाहते हैं तो आज का हमारा ये लेख आपके लिए ही है। चलिए बताते हैं आपको ऋषिकेश से बेहद करीब इस शानदार ऑफबीट जगह के बारे में...

कौडियाला बीच

ऊपर जिस खूबसूरत जगह की हमने बात की वो है ऋषिकेश से सिर्फ 35 किलोमीटर कौडियाला बीच है जो कि गंगा नदी के तट पर बना सफ़ेद रेत वाला एक बीच है जो कि चारों तरफ से अद्भुत हरियाली से भरे नज़ारों से घिरा हुआ है। अगर प्राकृतिक खूबसूरती कि बात करें तो यहाँ आपको वो भरपूर मिलने वाली है लेकिन उसके साथ ही आप ऋषिकेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में मिलने वाली पर्यटकों की भीड़ से भी यहाँ बच सकते हैं। नदी किनारे सुकून भरे वातावरण में आप अपने पार्टनर, परिवार या दोस्तों के साथ या फिर अकेले भी जितना भी समय यहाँ बिताएंगे यकीन मानिये आपको ये खुशनुमा पल हमेशा याद रहेंगे।

कौडियाला बीच

Photo of ऋषिकेश जाने का है प्लान तो 35 किलोमीटर इस छिपे हुए खूबसूरत बीच पर जाना मत भूलना! by We The Wanderfuls

बीच के पास बने पुल के साथ कर सकते हैं शानदार फोटोग्राफी

जैसा कि हमने बताया कि यह स्थान एक शांति भरी और 360 डिग्री के शानदार प्राकृतिक दृश्यों से घिरा है जिससे यहाँ आप सुकून के साथ कुछ समय बिताने के साथ ही अपनी बहुत सी बेहतरीन फोटोज भी क्लिक कर सकते हैं। साथ ही अगर आप फोटोग्राफी के शौक़ीन है तो यहाँ आपको तट के पास ही गंगा नदी पर बना एक शानदार पुल भी दिखेगा जो देखने में तो अद्भुत लगता ही है लेकिन फोटोग्राफी करने के कुछ शानदार मौके भी आपको इस पुल के साथ मिलने वाले हैं। इसके अलावा भी आप नेचर फोटोग्राफी करना भी पसंद करते हैं तो भी यह सुन्दर जगह आपको जरा भी मायूस नहीं करेगी।

सफ़ेद रेत वाला खूबसूरत तट

Photo of ऋषिकेश जाने का है प्लान तो 35 किलोमीटर इस छिपे हुए खूबसूरत बीच पर जाना मत भूलना! by We The Wanderfuls

कौडियाला बीच तक पहुँचने के लिए कितना ट्रेक करना पड़ेगा?

आम तौर पर किसी भी ऑफबीट और सुन्दर जगह जाने के लिए आपको किसी कठिन रास्ते से होकर गुजरना होता है लेकिन इस जगह की एक और खासियत है कि यहाँ पहुँचने के लिए आपको कोई खास मेहनत भी नहीं करनी होती। यह बीच ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर ही स्थित हैऔर सड़क से बस कुछ दूर नीचे की तरफ चलने पर आपको बीच दिख जाता है। हाईवे से आपको नीचे की तरफ जाता हुआ एक सीमेंट से बना मार्ग दिखेगा जो आपको बीच के बेहद करीब तक पहुंचा देगा। सड़क से इसी मार्ग पर चलते हुए आप पहले गंगा नदी पर बने पुल तक पहुंचेंगे। पुल पर कदम रखते ही आप नदी के साथ बेहद तेज बहती ठंडी और ताज़ी हवाओं के बीच अपने आप को पाएंगे। यकीन मानिये चाहे कितना भी स्ट्रेस लेकर आप यहाँ जाएँ, बस कुछ पल यहाँ इस तीव्र गति से बहती ताजी हवाओं के साथ आप बिता लें आपके मन की सारी एक ही झटके से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी। सड़क से पुल तक पहुँचने में आपको मुश्किल से 5-10 मिनट का समय लगेगा और फिर पुल से आगे बढ़कर नीचे तट तक पहुँचने में 5-10 मिनट का और समय मान लीजिये। बस इतनी से देर में आप हाईवे से इस शानदार बीच तक पहुँच सकते हैं।

कौडियाला ब्रिज

Photo of ऋषिकेश जाने का है प्लान तो 35 किलोमीटर इस छिपे हुए खूबसूरत बीच पर जाना मत भूलना! by We The Wanderfuls

ऋषिकेश से कौडियाला कैसे पहुंचे?

आपको बता दें कि कौडियाला बीच कौडियाला गाँव में स्थित है और यहाँ तक पहुँचने के लिए आप ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर खुद के वाहन, टैक्सी या फिर किराये पर लिए वाहन के साथ आसानी से पहुँच सकते हैं। साथ ही इस मार्ग पर चलने वाली किसी भी बस में भी बैठकर आप कौडियाला गाँव से ठीक 3 किलोमीटर पहले जहाँ कौडियाला की 3 किलोमीटर दुरी बताते हुए मील के पत्थर पर ही उतर जाएँ। इस मील के पत्थर के साइड में ही सड़क किनारे आपको एक ढाबा दिखाई देगा और उसी के पास से नीचे की तरफ सफ़ेद रेत वाले तट तक बना रास्ता बना है। अगर आप खुद के वाहन से आते हैं तो इस ढाबे के सामने ही अपने वाहन को आप पार्क कर सकते हैं। हालाँकि यहाँ पार्किंग का कुछ चार्ज लगता है लेकिन आप ज्यादा देर भी तट पर बिताते हैं तो भी यहाँ आपका वाहन सुरक्षित रहेगा।

तो इसी के साथ अगर आप ऋषिकेश जाने का प्लान बना रहे हैं और भीड़ से दूर किसी शांति और प्राकृतिक खूबसूरती से भरी जगह भी जाना चाहते हैं तो आपको कौडियाला बीच जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads