कश्मीर की ये ऑफबीट जगहें देखने के बाद कश्मीर आपको और खूबसूरत लगने लगेगा

Tripoto
Photo of कश्मीर की ये ऑफबीट जगहें देखने के बाद कश्मीर आपको और खूबसूरत लगने लगेगा by Rishabh Dev

सामने जो दृश्य दिख रहा है उसमें डल झील है और पीछे पीर पंजाल रेंज है। शायद ही कश्मीर के ऐसे ही किसी नजारे को देखकर जहांगीर ने फारसी में कहा था, गर फिरदौस बर रुए जमीं अस्त, हमीं अस्तो, हमीं अस्तो, हमीं अस्त, यानी कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है, यहीं पर है और सिर्फ यहीं पर है। ये बात कश्मीर के लिए आज भी उतनी ही सही है जितनी जहांगीर के समय थी। कश्मीर आज भी जन्नत है और जो यहाँ जाता है फिर वो बार-बार कश्मीर जाता है।

Photo of कश्मीर की ये ऑफबीट जगहें देखने के बाद कश्मीर आपको और खूबसूरत लगने लगेगा 1/1 by Rishabh Dev

कश्मीर के बारे में आपने सुना होगा कि ये धरती पर एक स्वर्ग है, यहाँ की हवाओं में कविताएँ और संगीत तैरता है, कश्मीर के बारे में ये सब कुछ पूरी तरह से सही है। लेकिन कश्मीर की खूबसूरती सिर्फ श्रीनगर और गुलमर्ग नहीं है, कश्मीर की असली खूबसूरती तो उन जगहों पर है जहाँ आप जाते ही नहीं है। जो आज भी घुमक्कड़ों और नए लोगों के इंतजार में है। आज आपको कश्मीर की ऐसी ही कुछ अनछुई जगहों के बारे में बताते हैं ताकि जब आप कश्मीर जाएँ तो आपके बकेट लिस्ट में ये जगहें भी शामिल हों।

1- युसमर्ग

युसमर्ग कश्मीर की सबसे खूबसूरत और छिपी हुई जगहों में से एक है। यहाँ चारों तरफ घास बिछी हुई है। यहाँ आकर आपको लगेगा कि आप किसी घास के मैदान में आ गए हैं जो खत्म ही नहीं हो रहा है जिसके चारों तरफ पहाड़ हैं। ये तब और खूबसूरत लगने लगता है जब आसमान में उड़ते हुए बादल दिखाई देते हैं। कहा जाता है कि जब यीशु अपने अनुयायियों के साथ पूरी दुनिया का भ्रमण कर रहे थे। तब वे इस जगह पर रूके थे। इसलिए इस जगह का नाम युसमर्ग है। ये जगह बेहद खूबसूरत और शांत है। यहाँ आपको लोगों की कम प्रकृति की आवाज ज्यादा सुनाई देगी।

दूरीः 50 किमी. (श्रीनगर से)

समयः 1 घंटा।

2- लोलाब घाटी

लोलाब वैली, मोहब्बत और खूबसूरती के लिए फेमस है। स्थानीय लोग इस जगह को वादी-ए-लोलाब भी कहते हैं। ये खूबसूरत वैली तीन छोटी-छोटी घाटियों से मिलकर बनी है, कालारूस, पोतनई और ब्रुनई घाटी। लोलाब कश्मीर की ऑफबीट जगहों में से एक है जिनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। ये जगह फलों के बागानों से भरी है और यहाँ के मैदान चावल की फसल से लहलहाते दिखाई देते हैं। अपनी बिजी और भीड़ वाली जिंदगी से कुछ दिन सुकून के साथ जीने के लिए लोलाब वैली परफेक्ट जगह है। यहाँ आप कुछ दिनों में आसपास की सारी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। घुमक्कड़ को ऐसी जगह मिल जाए तो उसे और क्या चाहिए?

दूरीः 120 किमी. (श्रीनगर से)

समयः 2-3 घंटे।

3- चतपल

आप अगर कश्मीर में चतपल जाते हैं तो आप इस जगह को देखकर खुशी से झूम उठेंगे। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली, दूर तलक दिखते पहाड़ और पास से गुजरती नदी। यकीन मानिए ये कश्मीर की असली खूबसूरती को दिखाती है। आप यहाँ के अनछुए पहाड़ों को नाप सकते हैं, पहाड़ों के बीच से जोर से चिल्ला सकते हैं और सुकून से घंटों बैठे रह सकते है। चतपल इस जन्नत का छोटा-सा हिस्सा है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए। आप यहाँ आएंगे तो आपका यहाँ से वापस जाने का मन नहीं करेगा।

दूरीः 85 किमी. (श्रीनगर से)

समयः 2-3 घंटे

4- वेरिनाग

वेरिनाग कश्मीर का एक छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत कस्बा है। अनंतनाग जिले का ये कस्बा श्रीनगर और पहलगाम के रास्ते में मिलता है। झेलम किनारे बसे इस कस्बे को अक्सर लोग ध्यान नहीं देते लेकिन ये जगह देखने लायक है। यहाँ की हरियाली और हरे-भरे मैदान आपका मन मोह लेंगे। झेलम नदी का उद्गम भी इसी जगह पर होता है इसलिए ये जगह और भी खास है। इसके बावजूद यहाँ टूरिस्ट कम आते हैं लेकिन जो आते हैं वो इस जगह की खासियत समझते हैं। अगर आप कश्मीर जाएं तो इस जगह को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

दूरी: 86 किमी. (श्रीनगर से)

समय: 2-3 घंटे।

5- गुरैज वैली

गुरैज वैली कभी भारत के सिल्क रूट का हिस्सा थी लेकिन अब ये भारत के बाॅर्डर के बेहद पास वाली जगह है। यहाँ सिर्फ पहाड़ और नदियाँ ही नहीं है, यहाँ के लोगों के पास वो कहानियाँ हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेंगी। ये कश्मीर की सबसे अनछुई और दूर वाली जगह है इसलिए यहाँ कम लोग जा पाते हैं लेकिन गुरेज में जो है वो कश्मीर में और कहीं नहीं है। यहाँ आपको कमरे में बैठकर मोबाइल चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ के लोग बेहद प्यारे हैं जिनकी मेहमाननवाजी देखकर आप खुश हो जाएंगे। ये जगह बाॅर्डर के पास है इसलिए यहाँ आने के लिए आपको इनरलाइन परमिट बनवाना पड़ेगा। अगर आप कश्मीर जाते हैं तो गुरैज वैली के लिए अलग से समय निकालिए क्योंकि ये जगह जल्दी में देखने वाली नहीं है।

दूरीः 125 किमी. (श्रीनगर से)

समय- 4-5 घंटे।

6- बंगुस वैली

कश्मीर की ज्यादातर जगहों की तरह बंगुस वैली है। गर्मियों में ये जगह हरियाली से भर जाती है और सर्दियों में बर्फ से ढंक जाती है। यहाँ चारों तरफ आपको चीड़ और देवदार के जंगल दिखाई देंगे। इस जगह पर जाने के लिए आपको इनरलाइन परमिट की जरूरत पड़ेगी। इन सारी परेशानियों के बावजूद जब आप यहाँ पहुँचेंगे तो आप सब कुछ भूल जाएंगे। जब आप तारों से भरे आसमां के नीचे कंबल में लेटे होंगे तो वो रात आपके लिए सबसे यादगार हो जाएगी। कश्मीर की इस खूबसूरत जगह पर आपको जरुर जाना चाहिए।

दूरीः 128 किमी. (श्रीनगर से)

समयः 4-5 घंटे।

7- दाचीगम नेशनल पार्क

दाचीगम नेशनल पार्क कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। दाचीगम का मतलब है- दस गाँव। 141 वर्ग किमी. में फैला ये नेशनल पार्क दो भागों में बंटा हुआ है। एक भाग जो नीचे है उसमें टूरिस्टों घूम-फिर सकते हैं और दूसरा हिस्सा ऊपर की तरफ है जिसके लिए आपको ट्रेक करना होगा। इस नेशनल पार्क में देवदार, चीड़ और ओक के पेड़ आपको बहुत मिलेंगे। इसके अलावा यहाँ जंगली जानवरों में तेंदुआ, हिम तेंदुआ, काला भालू, भूरा भालू, जंगली बिल्ली, हिमालयी मार्मोट, कस्तूरी मृग, सीरो और लाल लोमड़ी शामिल है। अगर आप कश्मीर जाते हैं तो दाचीगम नेशनल पार्क भी जा सकते हैं।

दूरीः 22 किमी. (श्रीनगर से)

समयः लगभग 30 मिनट।

क्या आपने कभी कश्मीर की ऐसी ही किसी जगह की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads