सितम्बर में बनाएं कश्मीर जाने का प्लान! ये रहे इस महीने से जुड़े कुछ खास फायदे

Tripoto
Photo of सितम्बर में बनाएं कश्मीर जाने का प्लान! ये रहे इस महीने से जुड़े कुछ खास फायदे by We The Wanderfuls

मानसून का खुशनुमा मौसम चल रहा है लेकिन इस बार पर्यटकों के मन में न्यूज़ चैनल्स की ख़बरों को सुनने के बाद इस मानसून में पहाड़ों की तरफ जाने या ना जाने के लिए कुछ ज्यादा ही सोच विचार चल रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यह समय 'धरती का स्वर्ग' कहे जाने वाले कश्मीर में घूमने के लिए वास्तव में एक बेहतरीन समय रहता है। यही नहीं बल्कि सितम्बर महीने में कश्मीर घूमने के तो अनेक फायदे भी आपको मिल सकते हैं जिसके साथ आपकी कश्मीर ट्रिप वास्तव में सुकून से किसी जन्नत की सैर से कम नहीं होगी।

अभी तक आपने कश्मीर ट्रिप प्लान करना स्टार्ट तो कर ही दिया होगा लेकिन उससे पहले जान तो लीजिये कि आखिर क्यों आपको बिना ज्यादा सोचे सितम्बर महीने में कश्मीर घूमने बस निकल जाना चाहिए। इस लेख में हम सितम्बर महीने में कश्मीर घूमने के कुछ खास फायदे आपसे साझा करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...

सेब के बगीचों के मनमोहक नज़ारे

कश्मीरी सेब तो आपने हमेशा से खाये ही होंगे और इनके बारे में सुना भी बहुत होगा लेकिन कश्मीर की वादियों के बीच सेब के बड़े-बड़े बागानों में अपने चारों ओर पेड़ों पर लगे हज़ारों सुन्दर सेब लटके देखना और उन्हें पेड़ों से खुद के हाथों से तोड़कर खाना, उन पलों में आप अपनी कश्मीर यात्रा के सबसे यादगार पलों में से कुछ को जी रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि कश्मीर में खास तौर पर पहलगाम-श्रीनगर रोड पर सड़क किनारे कई सेब के बगीचों में अनगिनत लगे सेबों का नज़ारा देखने का सबसे अच्छा समय अगस्त-सितम्बर के महीने और कुछ हद तक जुलाई और अक्टूबर के महीने ही रहते हैं। कश्मीर में अगर आप श्रीनगर से पहलगाम जाते हैं तो पहलगाम पहुँचने से करीब 15-20 किलोमीटर पहले ही आपको ढेरों सेब के बगीचे दिख जायेंगे जहाँ आप रूककर इन बगीचों में घूम सकते हैं और कुछ यादगार पल बिता सकते हैं। इसके अलावा आप सेब से बनी कुछ चीजें भी इन बागानों के संचालकों से खरीद सकते हैं और पेड़ों से तोड़कर इन स्वादिष्ट और सुन्दर सेबों को खाने का अनुभव तो आप खुद भी बिलकुल भी मिस नहीं करने वाले।

पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए बेस्ट

अब वो दिन गए जब बेहद कम लोग ही कश्मीर घूमने जाया करते थे। दिनों-दिन कश्मीर घूमने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और वहां के लोगों ने ही हमें बताया कि गर्मियों के मौसम में अप्रैल से जून महीने में तो रिकॉर्ड पर्यटक कश्मीर पहुँचने लगे हैं जिससे कभी-कभी तो होटल्स वगैरह की भी मारामारी आपको इन महीनों में कश्मीर में देखने को मिल जाएगी। अगर इस बात को छोड़ भी दें तो भी अब कश्मीर जैसी जन्नत में हम सुकून से ही अपनों के साथ घूमना चाहेंगे लेकिन अगर वहां भी हर जगह पर्यटकों की भीड़ मिले तो धरती के इस स्वर्ग की यात्रा का मज़ा कुछ तो ख़राब होगा ही, है ना? तो इस बात का समाधान भी आपको सितम्बर महीने में कश्मीर ट्रिप प्लान करके मिल जायेगा क्योंकि यह महीना आम तौर पर कश्मीर में पर्यटकों के लिहाज़ से ऑफ सीजन ही रहता है। इसीलिए आप इस महीने में सुकून से भीड़ से कोसों दूर अकेले या फिर अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं।

बजट यात्रा के लिए बेस्ट

एक बात कश्मीर यात्रा पर जाने से पहले आप जरूर जान लें कि यहाँ हर जगह आपको घोड़े वगैरह की सवारी करने के विकल्प मिलेंगे और कई जगह तो आपको घोडा करके जाना ही पड़ेगा और वैसे भी कश्मीर की इन वादियों में अगर घुड़सवारी का आनंद नहीं लिया तो फिर क्या ही किया। इसके अलावा नाव या फिर शिकारा की सवारी और अन्य ऐसी ही कई चीजों में आपको भाव-तौल तो करना ही पड़ेगा और इसके अलावा कश्मीर में होटल वगैरह भी थोड़े महंगे ही माने जाते हैं।

अब जैसा कि आप ऊपर पढ़कर समझ ही गए होंगे कि सितम्बर का महीना कश्मीर में पर्यटन के हिसाब से ऑफ सीजन रहता है तो इस सभी चीजों में आप अच्छे से अपने मोलभाव के टैलेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं :)

चलो मजाक कि बात अलग है लेकिन वास्तव में इन होटल्स और इन सभी चीजों में आपको सितम्बर के महीने में बेहतरीन डील्स जरूर मिल जाएगी इसलिए अगर आप कश्मीर की खूबसूरत यात्रा को बजट में करना चाहते हैं तो भी सितम्बर का महीना एक शानदार विकल्प है।

घनी हरियाली से घिरी वादियां

कश्मीर में चारों ओर बर्फ की सफ़ेद परत की खूबसूरती देखने के लिए आप सर्दी के मौसम में कश्मीर जा सकते हैं लेकिन हमारा सुझाव है कि पहले आपको हरियाली से भरे कश्मीर की यात्रा करनी चाहिए। इसका एक कारण ये है कि कश्मीर में गुलमर्ग,पहलगाम,सोनमर्ग या फिर किसी भी जगह की अपनी एक अलग और खास खूबसूरती है जिसे बर्फ से ढका देखने पर आप उसे उतना अच्छे से अनुभव नहीं कर पाएंगे और उसे अच्छे से अनुभव करने के लिए सितम्बर का महीना वास्तव में बेहद अच्छा विकल्प है।

जुलाई-अगस्त के महीनो में आपको कुछ बारिश कश्मीर में जरूर मिलेगी जिससे कई पर्यटन स्थलों पर कीचड़ वगैरह का सामना भी करना पड़ेगा लेकिन सितम्बर में आम तौर पर बारिश भी कम होती है और इसी के साथ आपको कश्मीर में हर जगह घनी हरियाली से भरे खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे और साथ ही अगर किस्मत अच्छी रही तो सोनमर्ग और गुलमर्ग में गोंडोला के फेज-2 में आप बर्फ के मजे भी ले सकते हैं। गहरे हरे रंग के ऊँचे-ऊँचे पेड़ों के साथ दूर-दूर तक फैले हल्के हरे रंग के घास के मैदानों के साथ हरे रंग के विभिन्न शेड्स के अद्भुत नज़ारे वास्तव में आपका मन मोह लेंगे।

सभी रास्ते खुले मिलेंगे

सितम्बर महीने में कश्मीर घूमने के फायदे अभी ख़त्म नहीं हुए हैं। अगर आप सर्दियों और यहाँ तक की गर्मियों के मौसम में अप्रैल-मई तक भी जाते हैं तो भी कश्मीर से सोनमर्ग और आगे तक जाने के कुछ रास्ते आपको बंद मिल सकते हैं लेकिन सितम्बर के महीने में आम तौर पर आपको कश्मीर में घूमने के लिए हर एक सड़क खुली मिलेगी और साथ ही अगर आप सोनमर्ग से आगे लद्दाख की ओर जाना चाहे हैं तो भी यह समय बेहद शानदार रहने वाला है। इस समय सड़क की स्थिति भी आम तौर पर आपको हर जगह अच्छी मिलने वाली है जिससे आप चाहें तो खुद के वाहन से भी कश्मीर आसानी से घूम सकते हैं।

घूमने के लिए बेहतरीन मौसम

कश्मीर में वैसे तो हर मौसम ही बेहद खूबसूरत होता है लेकिन सर्दियों में जहाँ कुछ जगहों पर पारा इतना नीचे चला जाता है जिसे सहन करना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है और वहीं गर्मियों के मौसम में दिन के समय श्रीनगर और कुछ अन्य जगहों पर आपको वो कश्मीरी ठंड देखने को नहीं मिलेगी जिसके लिए हम उत्तर भारत की गर्मी से दूर कश्मीर या अन्य किसी हिल स्टेशन जाया करते हैं। सितम्बर का महीना मौसम के लिहाज़ से भी एकदम शानदार रहता है क्योंकि इस समय ना तो आपको ज्यादा ठंड मिलेगी और ना ही जरा सी गर्मी महसूस होगी जो इस महीने को मौसम के लिहाज़ से भी घूमने के लिए बेहद शानदार बना देता है।

खूबसूरत नदियों के सुन्दर नज़ारे

कश्मीर में बहती नदियों के नज़ारे देखना तो हर किसी का सपना होता है और इसके लिए भी सितम्बर का महीना एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इस समय आपको कश्मीर में हर एक नदी का जलस्तर आम तौर अधिक देखने को मिलता है और साथ में ग्लेशियरों से बहकर नदियों में आये एकदम ताज़ा पानी को इतने अच्छे स्तर पर देखने का अनुभव भी बेहद शानदार होता है।

तो इन सभी बातों के साथ आपको सितम्बर में कश्मीर जाने की एक अच्छी खासी वजह तो मिल ही गयी होगी। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारियां हमारे पास थीं हमने इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही कश्मीर की बहुत सी जगहों के वीडियो देखने के लिए आप हमें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर सकते हैं। जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads