धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की हसीन वादियों के खूबसूरत और मनोरम दृश्य को पर्यटक अब ट्रेन के अंदर से भी देख सकेंगे।भारतीय रेल का कश्मीर के लोगो के लिए एक ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन- विस्टाडोम कोच लॉन्च किया है। रेलवे का यह तौफ़ा ना सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि वहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक खूबसूरत पहल है।अब पर्यटक रेलगाड़ी में बैठे बैठे ही कश्मीर की खूबसूरत वादियों के नजारे देख सकेंगे।ये विस्टेडम कोच सभी मौसम के लिए उपयुक्त है।विस्टाडोम कोच का गुरुवार (19 अक्टूबर) को शुभारंभ किया गया।
विस्टाडोम 90 किमी का सफर करेगी तय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विस्टाडोम ट्रेन खूबसूरत कश्मीर की वादियों से होती हुई लगभग 90 किमी का सफर तय करेगी।जिसमें बडगाम से बारामूला तक का मार्ग शामिल है।इस दौरान यह ट्रेन 12 स्टेशनों से होकर गुजरेगी।इस दौरान पर्यटक इसके ग्लास सेलिंग से इन वादियों की खूबसूरती को निहार सकेंगे।
यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं
कांच के ग्लास वाले इस विस्टाडोम ट्रेन में 40 सीटें हैं जो पूर्णतः वातानुकूलित है।जिसमें बड़ी ग्लास खिड़कियां, एलईडी लाइट्स, घूमने वाली सीटें और एक इनबिल्ट जीपीएस-आधारित सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ ही इस खास ट्रेन में सवार लोगों को बाहर का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलता है। कोच स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे जैसी अन्य सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
जानिए कितना होगा किराया
मुख्य क्षेत्र प्रबंधक (सीएएम) कश्मीर, साकिब यूसुफ यातू ने कहा कि यह ट्रेन सभी के लिए दिन में दो बार सप्ताह में 6 दिन चलेगी।इस आलीशान ट्रेन का किराया 940 रूपये प्रतिव्यक्ति तय किया गया है।
पर्यटकों को मिलेगा अनूठा अनुभव
इस विस्टाडोम कोच को शुरू करने का उद्देश्य कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देना है।ताकि यहां पर आए हुए पर्यटक कम समय में ज्यादा से ज्यादा कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार कर सके।इस ऑल वेदर विस्टाडोम कोच से पर्यटक सर्दियों में बर्फ से ढके खूबसूरत वादियों को देख सकते है,गर्मियों में केसर के खेतों और शरद ऋतु में सुनहरे चिनार के पत्तों का दीदार कर सकते है।इस विस्टाडोम कोच को शुरू करने का सिर्फ यही उद्देश्य है की पर्यटक यहां की खूबसूरती को आरामदायक तरीके से देख सके।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।