एक भव्य और शानदार समुद्र तट जो 300 कि.मी. तक फैला हुआ है, जी हाँ हम बात कर रहे है कर्नाटक की । इतना शानदार समुद्र तट होने के बावजूद भी कर्नाटक के समुद्र तट लोगों की नज़रों से छुपे हुए है, या हद से हद हमें कर्नाटक के बीच के नाम पर गोकर्ण ही याद होगा। पर आपको यह जानकर ताज्जुब होगा की कर्नाटका में ऐसे कई छोटे और अनछूए समुद तट हैं जो मानो लोगों के एक्सप्लोर करने का ही वेट कर रहे है । तो चलिए आज बात करते है मैंगलोर से केवल 50 कि.मी. की दूरी पर, उडुपी जिले के केंद्र में स्थित, एक छुपे हुए रत्न, कौप या कापू बीच की।
कापू बीच
शक्तिशाली अरब सागर के किनारे बसा, कापू एक ऐसा शहर है जहाँ मानो समय थम सा गया है। शानदार समुद्र तट के मालिक इस शहर ने ना तो कभी पर्यटकों के झुंड को देखा है, और ना ही यहाँ के स्थानीय लोगों ने गाइड के रूप मे काम किया है, ना उन्होंने मेहमानों को खुश करने के लिए यहाँ कुछ स्पेशल बनाया है । पर कापू का तो मुख्य आकर्षण है, कापू बीच - जो सुनहरी रेत और चमकते हुए पानी का एक बेहद सुंदर समुद्र तट है । तो अगर आप उनमें से हैं जो अपनी अगली छुट्टी पर किसी शांत और अनछूए समुद्र तट पर जाने की सोच रहे हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है ।
कापू में क्या करें ?
1. कापू बीच पर धूप सेकना
अगर बाकी समुद्र तटों से तुलना करें तो, कापू बीच अभी तक भी पर्यटको की भीड़-भाड़ से बहुत दूर है । यकीन मानिए आपका मन इस विशाल समुद्र तट से उठने का करेगा ही नहीं, आप बैठे बैठे यहाँ के शानदार नज़ारो में खो जाओगे । इस विशाल अरब सागर में आपको चमकदार डॉल्फ़िन दिखायी देगी और सबसे मज़े की बात यह है की वो किनारे से बहुत ज्यादा पास ही दिखायी देती है । हाँ ध्यान रखने वाली बात यह है की अगर आपको इन्हें देखना है तो आपको अपनी सुबह की नींद छोड़कर जल्दी ही बीच पर आना होगा । यहाँ पर कुछ टूर ऑपरेटर्स डॉल्फिन टूर प्लान करते है, तो आप उन लोगों के साथ नावों में बैठ अल-सुबह कापू के शांत पानी में डॉल्फ़िन देखने जा सकते हैं।
2. लाइट हाउस से सनराइस देखे !
कापू बीच में सबसे ज्यादा सुंदर और जानी-पहचानी जो जगह है वो है कापू लाइट हाउस। ये मशहूर और शानदार लाइट हाउस 1901 का है और बेस से सिर्फ 27 मीटर की दूरी पर है। इतने सालों तक नाविकों का मार्गदर्शन करने के अलावा, कापू लाइट हाउस शहर के सबसे पसंदीदा सनराइस पॉइंट के लिए भी जाना जाता है । यह रोज सुबह 5.30 से 6.30 बजे के बीच आम लोगों के लिए खुला रहता है, जिससे वे ऊपर चढ़कर, सूर्य को अरब सागर के शानदार नज़ारो के साथ उगते हुए देख सकते है ।
3. आइलैंड हॉपिंग करें
कापू से एक छोटी से ड्राइव की दूरी पर स्थित, सेंट मैरी आइलैंड उन जगहों में से एक है, जिसे आपको देखना ही चाहिए । चार द्वीपों का एक समूह, सेंट मैरी द्वीप को अपने शानदार क्रिस्टलीय रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है । वास्तव में, यह माना जाता है कि इन द्वीपों की सुंदरता ने तो वास्को डी गामा की आँखों मे बस गयी थी इसीलिए उन्होने यहाँ अपने पैर जमा लिए थे । सेंट मैरी द्वीप तक पहुँचने के लिए आपको कापू से मालपे तक ड्राइव करनी होगी और मालपे से आपको यहाँ के लिए नाव मिल जाएगी ।
4. अगुम्बे की डे-ट्रिपिंग !
अगर आपने उडुपी तट रेखा को एक्सप्लोर कर लिया है और अभी भी आपके पास घूमने के लिए समय है, तो आपको अगुम्बे की एक दिन की यात्रा की प्लानिंग करनी चाहिए । हाई एलटीटयूड पर स्थित ये गाँव कापू से लगभग 75 कि.मी. दूर स्थित है जिसे लगभग दो घंटे में कवर किया जा सकता है। यहाँ पर करने के लिए कई चीज़ें है जैसे आप अगुम्बे के झरनों के साथ अपनी कई पिक्चर्स क्लिक कर सकते है , श्री वेणुगोपाल कृष्ण स्वामी मंदिर में पूजा कर सकते हैं या सोमेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य में जंगल के एक कदम करीब आ सकते है ।
कापू कब जाएँ ?
पूरा उडुपी एरिया गर्मियों के समय तप रहा होता है क्योंकि यहाँ का तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है। अक्टूबर और मार्च के बीच सर्दियों के महीनों मे यहाँ का मौसम सुखद और शानदार होता है, जिससे यही समय कापू की यात्रा की योजना बनाने का बेस्ट टाइम है।
कापू कैसे पहुँचे ?
फ्लाईट से- ₹5,500 से शुरू होने वाली कई डेली-फ्लाईट्स हैं जिससे आप दिल्ली से मंगलौर पहुँच सकते हैं। मंगलौर हवाई अड्डे से आप एक लोकल टैक्सी किराए पर ले सकते है जिससे लगभग एक घंटे (45 कि.मी.) में कापू बीच तक पहुँचा जा सकता है।
ट्रेन से: अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते है , तो आपको एक अंतरराज्यीय एक्सप्रेस, दिल्ली से मैंगलोर 35 से 40 घंटे के बीच मे पहुँचा देगी । यहाँ से कापू सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है जिसे आप चाहे तो किसी प्राइवेट टैक्सी से या किसी लोकल बस से पूरी कर सकते है ।
कापू में कैसे घूमें?
ऐप बेस्ड कैब सर्विस जैसे ओला और उबर अभी तक कापू में शुरू नहीं हुई है । हाँ पर आप इस शहर को सरकारी बसों से अच्छी तरह देख सकते है क्योंकि यह बसे राज्य के अंदर की जगहों और दूसरे राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, और इनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है की इनका किराया केवल ₹5 से शुरू होता है। कापू में घूमने के लिए लोकल बसों के साथ-साथ ऑटो-रिक्शा का भी एक अच्छा नेटवर्क है।
कापू में कहाँ रहे ?
चूंकि कापू के पास लिमिटेड पर्यटन स्थल है, इसलिए आपको अपनी पसंद के हिसाब से शहर में ही किसी एक होम-स्टे लेने की सलाह दी जाती है । इसके अलावा, आप कुछ बीच पर शैक्स में भी रुक सकते है जिनका किराया मात्र ₹500 से शुरू होता है ! हालाँकि, अगर आप पहले से ही सब कुछ प्लान करना पसंद करते हैं, तो आप इनमें से किसी को भी एयरबीएनबी के जरिये बुक कर सकते है ।
1 - कृष्णचंद्र गेस्ट हाउस
2 - गोल्डन नेस्ट होम बीच रिसोर्ट
अगर आप चाहें तो उडुपी भी में ठहरने की बुकिंग कर सकते है, क्योंकि सभी तरह के बजट-यात्रियों के लिए यहाँ बहुत सारे होटल और होम-स्टे के ऑप्शन हैं। यहाँ का ऐतिहासिक मंदिर शहर कापू से केवल 20 मिनट की ड्राइव पर है।
क्या आप भी ऐसे और भी छुपे हुए बीच डेस्टिनेशंस के बारे मे जानते है तो Tripoto पर उनके बारे में यहाँ लिखें और Tripoto क्रेडिट्स कमाएँ!
यात्रा की कहानियों को देखें Tripoto के यूट्यूब चैनल पर देखे !
यह आर्टिकल अनुवादित है, ओरिजनल आर्टिकल पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।