करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये

Tripoto
Photo of करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये 1/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
यात्रा के इस कार्यक्रम का अनुसरण करना सबसे सही निर्णय होगा

दक्षिण पूर्वी एशिया की यात्रा जो आप को कंगाल नहीं बना दे, किसी सपने से कम तो नहीं है | आप के इसी सपने को सच्चाई में बदलने के लिए मैं ले कर आया हूँ होटल और यात्रा के नुस्खों की एक बेहतरीन सूची |

वैसे तो इस यात्रा के कार्यक्रम में सस्ती जगहों और गतिविधियों का ज़िक्र किया गया है , मगर ये दी गयी चीज़ें भी पर्यटकों में काफ़ी लोकप्रिय है | इस सूची में दक्षिण एशिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से चार का उल्लेख किया गया है - हो ची मिन्ह (वियतनाम), नोम पेन्ह और सीम रीप (कंबोडिया) और बैंकॉक (थाईलैंड) तो है ही | यह कार्यक्रम पढ़ने के बाद आप को खुद लगेगा कि भारत के यात्रियों के लिए ये चार जगहें किस प्रकार सबसे सस्ती जगहें हैं |

अब चूँकि यह एक दस दिन की यात्रा है तो मेरी राय माने तो पहले हफ्ते के शुक्रवार से शुरू करें ताकि दूसरे हफ्ते के रविवार को यात्रा ख़त्म कर सकें | इस तरह से आप को अपने काम से ज़्यादा से ज़्यादक केवल छह दिन की छुट्टियाँ ही लेनी पड़ेंगी | तो आप भारत में चाहे जहाँ भी हों, वहाँ से गुरुवार की रात को हो ची मिन्ह (जिसे सैगओ भी कहा जाता है) तक के लिए हवाई जहाज़ भी पकड़ सकते हैं |

नोट : भारत से जाने वाली और आने वाली हवाई यात्रा का खर्चा इस 25000 रुपये में शामिल नहीं किया हुआ है |

हो ची मिन्ह में 2 दिन (शुक्रवार - रविवार, सप्ताह 1)

हो ची मिन्ह

Photo of करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये 2/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
बेन तान्ह मार्केट, श्रेय : प्रिंस रॉय

कुछ सयाने आप को यह विश्वास दिलाने की कोशिश करेंगे कि वियतनाम पिछड़े देशों में तीसरी दुनिया का भाग है | मगर मैने इस देश में जितना सफ़र किया है उसके हिसाब से मैं कहूँगा की ये बात सच नहीं है | हो ची मिन्ह शहर इस देश का मुख्य शहर है जिसे देख कर लगता है कि यहाँ की अर्थव्यवस्था ज़बरदस्त उच्छाल पर है | ठीक ढंग से समझने के लिए यूँ कहें की हो ची मिन्ह वियतनाम के लिए वैसा ही है जैसे भारत के लिए मुंबई है |

यहाँ होते हुए मुफ़्त एवं सस्ती करने लायक गतिविधियाँ : सबसे पहले तो इस शहर में कहीं भी आने जाने के लिए यहाँ के सार्वजनिक परिवहन के साधनों का प्रयोग करें क्यूंकी ये साधन आप को अपने अगले गंतव्य कंबोडिया में नहीं मिलेंगे | सबसे सस्ते यादगार के तोहफे खरीदने के लिए बिनह बाजार में खरीदारी करें। मरियममन हिंदू मंदिर में जा कर प्रार्थना करें। फिर पब स्ट्रीट पर जाम कर पिये |

कहाँ भोजन करें : अगर आप शाकाहारी हैं तो हो ची मिन्ह शहर में आप को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा | ऐसे में इन तीन सस्ते मगर बढ़िया विकल्पों में से पहले दो में आप को शाकाहारी खाना मिल जाएगा : 1. सैगॉन इंडियन रेस्तरां 73 मॅक थी बुवई, बेन घे, 2. हम वेजिटेरियन कैफे एंड रेस्त्रां 32 तंग वो वन टन 3. ला विला फ्रेंच 14 नागा क्वांग हुई में रेस्तरां।

कहाँ ठहरें: यह सजीला एयर बीएनबी हो ची मिन्ह में एक बहुत ही सुविधाजनक स्थान पर स्थित है, ताकि आप अपना समय यहाँ से वहाँ जाने में ही बर्बाद न करें। जरा इस पर नज़र डालिए :

2 के लिए कितना लगेगा : 770 रुपये

अभी बुक करें |

2 लोगों के लिए कुल अनुमानित खर्च: 7,540 रुपये (ठहरने पर 1,540 रुपये + भोजन पर 2,500 रुपये + यात्रा और अन्य खर्चों पर 3,500 रुपये )

हो ची मिन्ह के बारे में और पढ़ें।

रविवार की रात नोम पेन्ह के लिए एक निजी बस ले। वातानुकूलित स्लीपर बस का औसत टिकट 1,000 रुपये है। इमीग्रेशन दफ़्तर में बिताए समय के आधार पर आप अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे तक नोम पेन्ह तक पहुंच जाएंगे। मैने कंबोडिया के वीजा के लिए $ 35 की कीमत चुकाई |

नोम पेन्ह में 1 दिन (सोमवार - मंगलवार, दूसरा सप्ताह )

नोम पेन्ह

Photo of करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये 4/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
पुराना कस्बा श्रेय : मरिउस क्लज़्नियक

हालांकि नोम पेन्ह कंबोडिया की राष्ट्रीय राजधानी है, लेकिन यह अभी भी 40 साल पहले हुए दुर्भाग्यपूर्ण नरसंहार के बुरे प्रभावों में भीषण रूप से उलझा हुआ है। चारों ओर भयंकर ग़रीबी और व्यापक वैश्यावृत्ति फैली है मगर इसके बावजूद इस शहर वही . है जो कई साल पहले थी | और इस शानदार शहर की यही ऊर्जा पौ फटने से कुछ समय पहले तक देखी जा सकती है |

यहाँ रहते हुए करने लायक सस्ती और मुफ़्त गतिविधियाँ : हालाँकि यह गतिविधि पूरी तरह से मुफ़्त तो नहीं है, (क्यूंकी प्रवेश शुल्क $ 5 और ऑडियो डिवाइस के साथ $ 8 है) फिर भी इस देश के इतिहास को अच्छी तरह से समझने के लिए जीनोसाइड म्यूज़ियम में घूमा जा सकता है | मेकांग नदी को पार करने के लिए दूसरे पार तक मुफ़्त में नाव यात्रा कर सकते है| दूसरे पार आपको अक्रि क्षत्र गाँव मिलेगा जहाँ खूब सारे रमणीय मंदिर है जिनमे घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं मिलता है |

कहाँ खाएँ: यहाँ नोम पेन्ह में तीन सस्ते लेकिन बेहतरीन रेस्तराँ हैं: 1. स्ट्रीट 15 पर फ्रेंड्स कैफे 2. 228 सैमडेक मोंगकोल आईम सेंट पर ब्लैक बंबू , 3. 335 प्रिस सिसौथ कुए पर नोम पेन्ह इंडिया रेस्तराँ । तीनों रेस्तराँ शाकाहारी भोजन भी परोसते हैं।

कहाँ ठहरें : 2 लोगों के लिए ठहरने की शानदार जगह है जो जीनोसाइड म्यूज़ियम के करीब ही है | इससे आप को आने जाने में ज़्यादा समय व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा |

2 लोगों के लिए कितना खर्च आएगा : 770 रुपये

अभी बुक करें!

2 के लिए अनुमानित खर्च: 3,770 रुपये (ठहरने पर 770 रुपये + भोजन पर 1,000 रुपये + यात्रा और अन्य खर्चों पर 2,000 रुपये)

नोम पेन्ह के बारे में और पढ़ें।

मंगलवार की रात सिएम रीप के लिए एक निजी बस पकड़ लें | बस टिकट की औसत कीमत 1000 रुपये हैं | चूंकि आप सुबह-सुबह जल्दी ही सिएम रीप पहुँच जाएँगे, मैं आपको केवल एयरबीएनबी बुक कर के सराय के मालिक को अपने जल्दी चेक इन के बारे में सूचित करने की सलाह देता हूँ |

सिएम रीप में 2 दिन (बुधवार - शुक्रवार, दूसरा सप्ताह )

सिएम रीप प्रांत

Photo of करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये 6/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
अंगकोर वात श्रेय : आरिएल्स्की

केवल अपनी बात करूँ तो एक ख़ास कारण की वजह से सिएम रीप में मुझे अन्य शहरों की तुलना में ज़्यादा मज़ा आया और वो कारण है अंगकोर वाट | इस भव्य हिंदू मंदिर परिसर को विश्व के अजूबों में शामिल आज नहीं तो कल कर ही लिया जाएगा और अगर नहीं तो इसे शामिल करवाने के लिए अभियान ख़ास तौर पर मैं शुरू करूँगा | कुल मिलाकर देखें तो सिएम रीप एक हलचल भरा शहर है जो केवल पर्यटन से अपना अधिकतम राजस्व निकालता है। बाहर से आने वाले सैलानियों के लिए इस शहर में करने योग्य बहुत सी गतिविधियाँ है |

इस शहर में करने योग्य सस्ती और मुफ़्त गतिविधियाँ : मुफ़्त तो नहीं है मगर फिर भी अंगकोर वाट को आप को याद से देखना चाहिए वरना मैं तो कहूँगा कि आप की पूरी यात्रा निरर्थक हो जाएगी | प्रवेश शुल्क 37 डॉलर का होने के कारण सामान्य से थोड़ा ज़्यादा है लेकिन पूरा पैसा वसूल हो जाता है | आपको बहुत ही सस्ती शराब और स्ट्रीट फूड के लिए असली 'पब स्ट्रीट' पर भी जाना चाहिए। और अब यहाँ आ ही गये हैं तो अंगकोर नाइट मार्केट में टहलते हुए यादगार के लिए ले जाने वाले तोहफे भी खरीद सकते हैं |

कहाँ भोजन करें : यहाँ सिएम रीप में तीन सस्ते लेकिन बढ़िया रेस्तराँ हैं: 1. यदि आप कीड़े मकौड़े खाना चाहते है तो 351 ग्राम में बग्स कैफे है 2. 8 ए बी फुल स्लोक्राम में मारुम रेस्तराँ 3. क्रॉन्ग में खम ग्रिल रेस्तराँ | आख़िरी दो रेस्तराँ में शाकाहारी भोजन का विकल्प भी हैं।

कहाँ ठहरें : शहर के केंद्र के पास ही स्थित यह एक आरामदायक लकड़ी का बना घर है जिसमें एक खुली छत भी है जहाँ आप पूरे दिन घूम फिर कर थकने के बाद चैन से एक कप कॉफी पी सकते हैं। आइए इसे देखें |

2 लोगों के लिए खर्च : 640 रुपये

अभी बुक करें!

2 के लिए अनुमानित खर्च: 7,280 रुपये (ठहरने पर 1,280 रुपये + भोजन पर 2,500 रुपये + यात्रा और अन्य खर्चों पर 3,500 रुपये)

सिएम रीप के बारे में और पढ़ें।

शुक्रवार की सुबह, बैंकॉक के लिए एक मिनी-बस लें। मिनी बस टिकट की औसत कीमत 1,200 रुपये है। आप तीन घंटे में बैंकाक की सीमा पर पहुँच जायेंगे जिसके बाद आपको अपने थाईलैंड के वीजा का इंतज़ाम करना होगा जिसकी कीमत $ 35 है।

बैंकॉक में 2 दिन (शुक्रवार - रविवार, दूसरा सप्ताह)

बैंकाक, थाईलैंड

Photo of करें 2022 की पहली विदेश यात्रा : दक्षिण पूर्वी एशिया घूमने का दो लोगों का खर्च मात्र 25000 रुपये 8/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
मीन स्ट्रीट्स श्रेय : रोबेर्टो ट्रॉंबेटा

चलिए, आप को ले चलते हैं भारतीय मर्दों की पसंदीदा जगह पर | आप के चचेरे भाइयों और दूर के चाचा ने आप को ज़रूर बताया होगा कि बैंकॉक कितना "रंगीन" शहर है | उनकी बात सरासर सही थी | इस जगह पर साफ समुद्रतटों और प्राचीन हिंदू मंदिरों का शानदार मेल देखने को मिलता है | यहाँ के लोगों की गर्मजोशी भारी मेहमाननवाज़ी के तो क्या ही कहने | थाईलैंड की इस राजधानी में करने के लिए इतनी दिलचस्प चीज़ें हैं कि आप के पास घूमने के लिए दिन ख़त्म हो जाएँगे मगर नये अनुभवों की कोई कमी नहीं होगी | स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड और नाइटक्लब की भरमार के साथ बैंकॉक में मस्ती करने के लिए आप के पास बहुत सारे विकल्प हैं |

इस शहर में करने लायक मुफ़्त या सस्ती गतिविधियाँ : वैसे तो बैंकॉक अपनी रंगीन रातों के लिए प्रसिद्ध (या कहें कि बदनाम) है मगर यहाँ घूमने योग्य खूबसूरत मंदिरों की भी कोई कमी नहीं है | इसलिए आप चाहे तो एक दिन के इए केवल मंदिरों में भी विचरण कर सकते हैं | एरावन तीर्थ ज़रूर देखें। थाई जीवन जीने के असली तरीके का अनुभव करने के लिए खाओ सैन रोड पर भी जाएँ।

कहाँ भोजन करें : दिल्ली की तरह बैंकॉक भी तरह तरह के व्यंजन परोसने वाले मल्टी क़्वीज़ीन रेस्तराँ से भरा हुआ है | यहां तीन शानदार विकल्प हैं: 1. 160/11 सोई 55 (थॉन्ग्लोर) सुखम्वित सुखुमविट रोड, सप्लीना ईटिंग रूम 2. 159 राजदामरी रोड पर जुमा रेस्तरां 3. 68/1 बजे लंगासन में गगन। आख़िरी वाले रेस्तराँ को दुनिया का सबसे अच्छा भारतीय रेस्तराँ होने का गौरव प्राप्त है इसलिए ये थोड़ा महँगा हो सकता है |

कहाँ ठहरें : बैंकॉक में रहना आप की जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है इसलिए रहने का इंतज़ाम करने में आप पैसे बचाए तो अच्छा रहेगा | ऐसे में देखा जाए तो यह आधुनिक कमरा आदर्श है क्योंकि यह सस्ती कीमत पर सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। आइए इस पर एक नज़र डालते हैं |

2 लोगों के लिए रहने का खर्च : 770 रुपये

अभी बुक करें!

2 के लिए अनुमानित खर्च: 3,870 रुपये (ठहरने पर 770 रुपये + भोजन पर 1500 रुपये + यात्रा और अन्य खर्च मिला कर 1500 रुपये )

बैंकॉक के बारे में और पढ़ें।

2 के लिए कुल अनुमानित खर्च: 22,360 रुपये ( 7,540 रुपये (हो ची मिन्ह) + 3,770 रुपये (नोम पेन्ह) + 7,280 रुपये (सिएम रीप) + 3,870 रुपये (बैंकॉक)। आप के पास अभी भी 2,640 रुपये की शेष राशि बची हैं, जिससे आप घर वापिस जाते समय अपने मित्रों और रिश्तेदारों के लिए यादगार तोहफे खरीद सकते हैं |

तो लीजिए , आप के और आप के दोस्तों के लिए तैयार है दक्षिण पूर्वी एशिया का 10 दिन की यात्रा का कार्यक्रम जिसमे आप के केवल 25000 रुपये खर्च होंगे | अगर आप को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा तो मुझे पिंग कीजिए और मैं आप को और भी विस्तार से समझा दूँगा |

अगर आप दक्षिण पूर्वी एशिया की ओर यात्रा कर चुके हैं ? अगर हाँ तो अपनी सुहानी यादें ट्रिपोटो पर अपने जैसे दो करोड़ पचास लाख सहयात्रियों के समूह के साथ बाँटें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads