कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती

Tripoto
9th Jan 2024
Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


       बढ़ते हुए ट्रैवल के क्रेज को देखकर आज हर कोई अपनी छुट्टियो में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहा है।जिसका परिणाम यह है कि देश की जानी मानी जगहों पर छुट्टियों में इतनी भीड़ भाड़ बढ़ जा रही है की आप जिस सुकून को खोजने निकल रहे है वो फस्टरेशन और थकान में बदल जा रही है।इसलिए अब लोग उन रटी रटाई जगहों से हटकर किसी ऑफ बीट जगहों की तलाश में रह रहे है।अगर आप भी किसी ऐसी ही जगह की तलाश में है तो आज हम आपको उत्तराखंड की एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे जो भीड़ भाड़ से दूर एक शांत और सुकून वाली जगह है।इस  जगह की खूबसूरती को देखकर आप नैनीताल और मनाली भी भूल जाएंगे।तो आइए जानते उत्तराखंड की इस खुबसूरत जगह के बारे में।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


कपकोट

कपकोट उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में स्थित एक छोटा और बहुत ही खूबसूरत गांव है।जहां चारों तरफ़ खूबसूरत वादियां और हरियाली है।कपकोट बागेश्वर से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।वैसे तो यह स्थान अपनी प्राचीन मंदिरों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।लेकिन यहां की प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है।कपकोट के चारों तरफ़ खूबसूरत पहाड़ और यहां के आस पास के क्षेत्र में आपको बर्फ से ढकी हिमालय चोटियां दिखाई देंगी।

कपकोट के आस पास के आकर्षण 

जीरो पॉइंट

जीरो प्वाइंट कपकोट के सबसे खूबसूरत जगह में से एक है।यह जगह कपकोट की सबसे ऊंचाई पर स्थित है जहां से पूरे वैली के खूबसूरत नजारे दिखाई देते है।मानसून और ठंड के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है जब चारो तरफ़ बादल दिखाई देते है।तब यह पूरा प्वाइंट बादल से ढक जाता है तब यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।आप चाहे तो मुख्य शहर से जीरो पॉइंट जाने के लिए आक ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


पनौरा

अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है और किसी ऐसे जगह की तलाश में है जहां पर आप सुकून के कुछ पल बिता सके तो आपको पनौरा जरूर आना चाहिए।इस जगह आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी साथ ही यहां पर आपको छोटे छोटे कई झील भी दिखेंगे जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते है।इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप दीवार पर टांगी किसी पेंटिंग में पहुंच गए है।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


बैजनाथ मंदिर

कपकोट से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैजनाथ मंदिर एक बहुत ही प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है जो यहां पर श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र है ।माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 12 वी शताब्दी में किया गया था।यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।मंदिर की संरचना की बात करे तो यह मंदिर वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav
Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


बाहरी मार्केट

बाहरी मार्केट कपकोट का मॉल रोड है जो


बाहरी मार्केट

बाहरी मार्केट कपकोट का मॉल रोड है जो वहां आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र है।यह जगह शॉपिंग के लिए काफी फेमस है।आप यहां अपने पसंद की खरीदारी कर सकते है।शाम के समय इस मार्केट में काफी चहल पहल होती है।आप चाहे तो यहां कई प्रकार के स्थानीय और अन्य व्यंजन ट्राई कर सकते है।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


सरयू नदी

अति पावन सरयू नदी कपकोट के ठीक बीचों बीच बहती है जो इस जगह को दो हिस्सो मे बांटती है।सरयू नदी के किनारों पर आप टहल सकते है यह आपको एक अलग ही सुकून देगा।अगर आप शांति की तलाश में है तो आप घंटो सरयू के तट पर बैठ कर इसके शीतल जल को देख सकते है।आप चाहे तो यहां मछली भी पकड़ सकते है ।नदी के आस पास की जगह काफी खूबसूरत और आकर्षक है तो आप इसकी खूबसूरती में खुद को खो सकते है।मानसून में सरयू नदी बादलों से ढक जाती है।

Photo of कपकोट:उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जो अभी भी है पर्यटकों की नज़रों से अछूती by Priya Yadav


कपकोट घूमने का सबसे अच्छा समय 

अगर आप कपकोट घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें कि कपकोट घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से  अप्रैल का होता है।बरसात के समय यहां जाना उतना अच्छा नहीं होता क्योंकि मानसून के दौरान यहां भूस्खलन होते रहते है जिस कारण कई दिनों तक रास्ते बंद रहते है।ठंड के समय यहां का तापमान शून्य के लगभग होता है क्योंकि आस पास के पहाड़ो पर बर्फबारी होती है।इसलिए गर्म कपड़े साथ लाना न भूले।

कैसे पहुंचें?

अगर आप भी कपकोट जाने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें कि कपकोट का निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जो कपकोट से लगभग 206 किमी की दूरी पर है।यदि आप ट्रेन से कपकोट जाना चाहते है तो कपकोट का निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो कपकोट से लगभग 173 किमी की दूरी पर है। यहां से आप टैक्सी या बस के माध्यम से कपकोट पहुंच सकते है।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads