वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे!

Tripoto

अपना भौंकाल टाइट रहे, चाहे दुनिया से फ़ाइट रहे। मुँह में पान की सुगंध लिए, दुनियादारी से त्रस्त, अपने में मस्त और अंदाज़ में ज़बरदस्त, स्वागत है आपका ठेठ स्टाइल में ज्ञान पेलते कानपुर में। यहाँ की अपनी फ़िज़ा है, अपना मज़ा है। ख़राब सड़कें हों, बिजली गुल हो, पानी नल के बजाय छत से टपकता हो, सैकड़ों दिक्कतों के बाद भी अपनी ख़ुशी का ठिकाना ढूँढ़ने में कानपुर वालों का कोई हिसाब नहीं। अपने इस ठेठ स्टाइल का भौंकाल बनाती है यहाँ की बोली। अब तो बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी इस पर अपना ध्यान लगाया है।

Tripoto हिन्दी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

आइए, दिखाते हैं हम आपको वो कनपुरिया डायलॉग्स जिनके कारण यहाँ की ज़बान ने जमाई है दुनिया भर में धाक।

1. पूरी दुनिया में लोगों की 'पिटाई' होती है, कुछ जगह 'कुटाई' होती है लेकिन कनपुरिया ऐसा जवाब देते हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 1/13 by Manglam Bhaarat

2. आप किसी कनपुरिये को हद से ज़्यादा परेशान कर रहे हों तो उसका जवाब कुछ ऐसा होगा

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 2/13 by Manglam Bhaarat

3. जब दो कनपुरिया दोस्तों की लड़ाई हो रही हो तो किसी के मुँह से ऐसा ज्ञान मिले तो डरिएगा मत

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 3/13 by Manglam Bhaarat

4. वैसे तो कनपुरिया लोग किसी की तारीफ़ ज़्यादा करते नहीं लेकिन जब करते हैं तो अंदाज़ कुछ ऐसा होता है

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 4/13 by Manglam Bhaarat

5. मास्टर जी कनपुरिया रहे, सवाल पूछे और विद्यार्थी का जवाब नहीं आया तो ऐसा बोलते हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 5/13 by Manglam Bhaarat

6. लड़की का मैटर हो या पड़ोसी से हो झगड़ा, साथी कनपुरिया दोस्त को कॉल जाता है तो बस यही सुनाई देता है

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 6/13 by Manglam Bhaarat

7. अन्तिम चेतावनी के वक़्त दिया जाने वाला डायलॉग

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 7/13 by Manglam Bhaarat

8. जब किसी शख़्स के सामने अपना रुतबा दिखाना हो तो ये लफ़्ज़ ख़ुद बख़ुद ज़बान पर से छलक उठते हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 8/13 by Manglam Bhaarat

9. जब किसी ने अपनी छोटी सी ज़िन्दगी में बहुत कुछ उखाड़ लिया हो और मियाँ की लिस्ट ख़त्म ही न हो रही हो

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 9/13 by Manglam Bhaarat

10. किसी की तारीफ़ में कहे गए शब्द कनपुरिया टच से कुछ यूँ गुज़र कर निकलते हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 10/13 by Manglam Bhaarat

11. जब आपके कनपुरिया मित्र के होश-ओ-हवास को पूरी तरह से यक़ीन हो जाए कि आप मनुष्य के रूप में दो सींग वाले जानवर का दिमाग लिए हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 11/13 by Manglam Bhaarat

12. किसी के ना नुकुर और चिरौरी का जवाब हम कनपुरिए कुछ यूँ धर के देते हैं

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 12/13 by Manglam Bhaarat

13. किसी कनपुरिए से कोई ऐसी बात कह दे जो कभी हो ही न सकती हो, फिर आएगा तपाक वाला ऐसा जवाब

Photo of वो धांसू डायलॉग जो आपको सिर्फ कानुपर में ही सुनाई देंगे! 13/13 by Manglam Bhaarat

तो भाइयों, मेरे पास कानपुर में रहकर जितना अर्जित किया ज्ञान था, सब इसी पोस्ट में लपेट दिया है। मुझे ख़बर है कि आपके पास ढेर सारे कनपुरिया डायलॉग हैं, तो फिर झट से लिख डालिए कमेंट बॉक्स में। ये कमेंट बॉक्स आपकी कनपुरिया डायलॉग की ख़ुशी पाने को मरा जा रहा है।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको अपने सफर से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो Tripoto फोरम पर सवाल पूछें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads