झिलमिलाती रोशनी और मन को सुकून देने वाले संगीत के साथ अगर आपको पूल साइड या रूफ टॉप पर भोजन का आंनद उठाने का मौका मिल जाए तो यकीनन पूरा दिन ही बन जाता है।
कानपुर में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जो सिर्फ भोजन के साथ-साथ सेंटिमेंट्स भी परोसते हैं। साथ ही आपको बता दूं कि लेदर के लिए मशहूर कानपुर को उत्तर प्रदेश का ‘मैन्चेस्टर ऑफ ईस्ट’ भी कहा जाता है।
इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के अलावा कानपुर अपने आई.आई.टी. और कोचिंग सेंटर्स की वजह से युवाओं के बीच भी काफी लोकप्रिय है। अब स्वाद के दीवानों के लिए भी चाट-पकौड़ी के साथ ही कानपुर के रेस्टोरेंट का खाना भी सबके आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं।
चाहे कोई खास अवसर हो या आपको अपने पार्टनर प्रपोज करना हो या फिर एनिवसर्री सरप्राइज देना हो या फिर यूं ही अपने पार्टनर के साथ आप एक यादगार शाम बिताना चाहते हों तो कानपुर में आपको ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जाएंगे, जहाँ आप अपने इस उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं।
तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं, जहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट प्लॉन कर सकते हैं। यकीन मानिए, इन रेस्टोरेंट में जाने के बाद आप बिल्कुल भी निराश नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं कानपुर के वो बेहतरीन रेस्टोरेंट कौन से हैं।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
1. लिटिल शेफ रेस्टोरेंट
कानपुर के सिविल लाइंस एरिया में स्थित लिटिल शेफ रेस्टोरेंट वहाँ के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स में से एक है। 1990 में एक आइसक्रीम पार्लर के तौर पर शुरुआत करने के बाद अब इस रेस्टोरेंट की रेटिंग 4 स्टार होटल्स में की जाती है।
यहाँ का इंडियन, इंटरनेशनल और कॉन्टिनेंटल खान-पान अर्बन क्लास कनपुरियों के बीच काफी पसंद किया जाता है। फैमिली व फ्रेंड्स गैदरिंग के साथ ही यह जगह किड्स फ्रेंड्ली भी है। यहाँ कॉर्पोरेट मीटिंग्स व शादी-रिसेप्शन जैसी पार्टीज़ भी प्लान की जा सकती हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, कई टीवी व बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहीं आयोजित करवाते हैं।
पता-15/198A, बिक्रमजीत सिंह रोड, सिविल लाइंस, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208001
फोन नं.-0512 2306508
2. एम्ब्रोसिया-द मिल रेस्टोरेंट
कानपुर के मैनावती मार्ग पर एनआरआई सिटी में स्थित एम्ब्रोसिया-द मिल रेस्टोरेंट कनपुरियों का नया हैंगआउट प्लेस बनता जा रहा है। अपने खास नॉर्थ इंडियन, इटैलियन और कॉन्टिनेंटल मेन्यू के साथ ही यह जगह कॉकटेल्स के लिए भी काफी फेमस है।
फादर्स डे, मदर्स डे, वैलेंटाइन डे जैसे खास दिनों व दीवाली-होली जैसे तीज-त्योहारों पर यहाँ खास तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं। अगर आप क्रिकेट और फुटबॉल जैसे स्पोर्ट्स के शौकीन हैं और दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए मैच देखना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि यहां इन मैचेस की लाइव स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाती है। यहाँ का एंबियंस भी काफी ग़ज़ब है। जहाँ पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट प्लॉन कर सकते हैं।
पता-एनआरआई सिटी, मैनावती मार्ग, आज़ाद नगर, कानपुर-208002
फोन नं.-7408402479
3. हवेली रेस्टोरेंट
कानपुर के लाजपत नगर स्थित हवेली रेस्टोरेंट को पंजाबी संस्कृति के अनुसार बनाया गया है। यहाँ की दीवारों पर बनी पेंटिंग्स आपको किसी पंजाबी गांव की याद दिलाने के लिए काफी हैं। दोस्तों व परिजनों या अपने पार्टनर के साथ बढ़िया नॉर्थ इंडियन और मुगलई खाना खाने के लिए यह रेस्टोरेंट परफेक्ट है। यहाँ की डिशेज़ टेस्टी होने के साथ ही काफी पॉकेट फ्रेंड्ली भी हैं। यह रेस्टोरेंट दोपहर 12 बजे से रात में 11 बजे तक खुला रहता है। यहाँ उपलब्ध पनीर की डिशेज़ चखना मत भूलिएगा। जिसका स्वाद बेहद लजीज हैं।
पता-हरिहरनाथ पोस्ट ऑफिस के पास, लाजपत नगर, कानपुर
फोन नं.-0512-6051000
4. टेरज़ा 9-बार एंड ग्रिल
पार्टनर के साथ लंच और डिनर के लिए अगर आप इटैलियन, इंडियन, पिज़्ज़ा या ग्रिल ऑप्शंस तलाश रहे हैं तो टेरज़ा 9 ज़रूर जाएं। इस रूफ टॉप रेस्टोरेंट का म्यूज़िक भी सुनने लायक रहता है। यहाँ लगभग हर ब्रांड की एल्कोहॉल सर्व की जाती है। यह पब T9 के नाम से भी काफी प्रचलित है। वीकेंड्स पर यहाँ खासतौर पर ज्यादा भीड़ रहती है। कॉलेज स्टूडेंट्स व यंग प्रोफेशनल्स वीकेंड्स पर यहाँ दोस्तों के साथ मस्ती करना पसंद करते हैं।
पता-रेव 3 मॉल, कानपुर
फोन नं.-0512 2555050
5. गुलाब सिंह एंड संस
इसका नाम पढ़कर शायद आप सोच रहे होंगे कि ईटिंग आउटलेट्स और रेस्टोरेंट की लिस्ट में हम कपड़े या फर्नीचर की दुकान का नाम क्यों डाल रहे हैं। इस लिस्ट में यह नाम पढ़कर अगर आप कंफ्यूज़ हैं तो आपको बता दूं कि यह कानपुर साउथ का एक जाना-माना रेस्टोरेंट कम बार है। यहाँ के एंबियंस के साथ ही स्टाफ का दोस्ताना व्यवहार भी आपको बहुत पसंद आएगा। शांत माहौल में दोस्तों के साथ ड्रिंक्स एंजॉय कर सकते हैं और आप चाहें तो अपने पार्टनर को डेट पर भी यहाँ ला सकते हैं। वीकेंड पर यहाँ फैमिली आउटिंग के लिए भी आया जा सकता है। यह रात में 10 बजे तक बंद हो जाता है, इसलिए टाइमिंग देखकर ही कोई प्लान बनाएं।
पता-125/9, यू ब्लॉक, सीटीआई, गोविंद नगर, कानपुर-208006
फोन नं.-08112391000
6. लैंडमार्क टॉवर्स
माल रोड स्थित लैंडमार्क टॉवर्स अपने 5 प्लस स्टार होटल्स और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़, क्रिकेटर्स व अन्य नामी-गिरामी लोग भी कानपुर आने पर यहीं ठहरते हैं।
लैंडमार्क के अंदर कई होटल्स हैं, जो अपने विविध माहौल के लिए जाने जाते हैं। यहाँ मौजूद कानपुर 1857 रेस्टोरेंट में आपको पुरातन कानपुर की झलक मिल जाएगी, वहीं वॉटरसाइड रेस्टोरेंट में आप पूल साइड अपने डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं। ज़ूम्बा स्पोर्ट्स कैफे में आप कई तरह के इनडोर गेम्स खेल सकते हैं तो वहीं लिव में पूल साइड बार के मज़े लिए जा सकते हैं।
पता-10, द माल, कानपुर-208001
फोन नं.-8400706868
7. धुआं रेस्टोरेंट
रोज़ की दौड़-भाग और शहर के प्रदूषण से हटकर दोस्तों के साथ या अपने पार्टनर के साथ थोड़ा क्वॉलिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो कैंट स्थित धुआं आपके लिए परफेक्ट है। मेडिटरेनियन एंबियंस में रचे-बसे धुआं रेस्टोरेंट में आपको इनडोर और आउटडोर, दोनों सीटिंग मिल जाएंगी।
बिज़नेस लंच मीटिंग हो, शाम को दोस्तों के साथ पार्टी या पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट, यहाँ आप कुछ भी प्लान कर सकते हैं। यहाँ दो रेस्टोरेंट हैं, धुआं (इनडोर-आउटडोर) और अर्थ वुड एंड फायर, जो ओपन में बना हुआ है। यहाँ मिट्टी के अवन में बने पिज़्ज़ा का लुत्फ उठाना न भूलें।
पता-58 टैगोर रोड, कैंट, कानपुर-208004
फोन नं.-07379501000
क्या आपने भी कानपुर के इन बेहतरीन रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजन का स्वाद चखा हैं। अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
इसे भी अवश्य पढ़ें: ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क, कानपुर, जेके मंदिर कानपुर, कानपुर प्राणि उद्यान
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।